Tuesday, December 28, 2021

तृतीय दिन निःशुल्क ई श्रमिक कार्ड शिविर का समाजसेवी अरविन्द संगल ने फीता काटकर शुभारंभ किया।

 


शामली दिनांक 28 दिसम्बर 2021दिन मंगलवार  जनचेतना दिव्यांग सोसायटी रजि0 शामली द्वारा पाँच दिवसीय निशुल्क ई श्रमिक कार्ड शिविर के तीसरे दिन नागरिको की कार्ड बनवाने हेतु भारी भीड़ रही। तीसरे दिन के कैम्प का शुभारंभ अरविन्द संगल  निवर्तमान चैयरमेन नगर पालिका परिषद शामली व समाजसेवी आशीष मित्तल जी ने सयुक्त रूप से फीता काटकर  किया ।

इस अवसर पर निवर्तमान चेयरमैन अरविंद संगल ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि श्रमिक कार्ड श्रमिकों के लिए अत्यंत आवश्यक है 31 दिसंबर से पहले बनवा चुके व्यक्तियों को सरकार द्वारा कुछ आर्थिक सहायता दी जानी है इसके अलावा ₹200000 तक का दुर्घटना बीमा ₹500000 स्वास्थ्य बीमा अन्य योजनाएं सरकार द्वारा इस कार्ड के माध्यम से प्राप्त होगी कार्ड को बनवाने के पात्र व्यक्तियों के विषय में बताते हुए उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति जो स्थाई रोजगार पर नहीं है चाहे वह इलेक्ट्रीशियन हो ड्राइवर हो कारपेंटर हो कोरियर डिलीवरी बॉय हो ब्यूटी पार्लर वर्कर हो जिस पर भी स्थाई काम नहीं है

उन सब का कार्ड बन सकता है संस्था की ओर से इन 5 दिनों में निशुल्क कार्ड बनाए जा रहे हैं इसका फायदा उठाएं 5 दिन मैं जो भी कार्ड बनेंगे 31 दिसंबर को विशेष कैंप के द्वारा उन सब को लेमिनेशन करा कर वितरित किया जाएगा इसलिए 31 दिसंबर को आप सबका आना अति आवश्यक है । सोसायटी संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष नन्द किशोर मित्तल ने अरविन्द संगल जी,आशीष मित्तल जी,पवन ग़ोयल,प्रतीक गर्ग,सतीश धीमान का पटका पहनाकर भव्य स्वागत अभिनदंन किया। सोसायटी टीम को मैडल पहनाकर अरविन्द संगल द्वारा सम्मानित किया गया।

सोसायटी संस्थापक नन्द किशोर मित्तल ने एनजीओ की कार्ययोजनाओं का विस्तार से वर्णन करते हुए कहा कि आज सोसायटी के साथ जनसैलाब कार्यो से प्रभावित होकर जुड़ रहा है। हम सब दिव्यांग सेवा कार्यो में मिलकर सहभागिता निभाकर दिव्यांग सेवा के हिस्सा बने।  कार्यक्रम में प्रतीक गर्ग जिला संयोजक एनजीओ प्रकोष्ठ जिला

शामली,पवन ग़ोयल, सतीश धीमान, कैम्प प्रभारी जिला सयोंजक विजय कुमार सरोहा, कुलदीप मलिक, सरस्वती मलिक, ऋषिपाल,वृद्धा आश्रम संचालक दीपक श्रीवास्तव, जिला सहसचिव हर्षित संगल,लक्ष्मी गुप्ता वृद्धा आश्रम मौजूद रहे। महाशिविर प्रतिदिन सेवा हेतु जनचेतना दिव्यांग सोसायटी रजि0 एनजीओ टीम की सेवा 31 दिसम्बर तक जारी रहेगी । 

@Ngo Darpan

8010884848

7599250450



Monday, December 27, 2021

मिनहाज सुगरा वरिष्ठ समाजसेवीका को ‌मिला 'सेवा सम्राट पुरुस्कार' जो श्री संत गाडगे महाराज धर्मशाला ट्रस्ट, परेल (मुंबई) ने दिया


श्री संत गाडगे महाराज धर्मशाला ट्रस्ट, परेल (मुंबई)  में दूर देशों से आए मरीजों के साथ उनके अटेंडर के लिए सिर्फ 40 रु में खाने और रहने की सुविधा दी जाती है। बॉम्बे ब्लड ग्रुप की टीम की तरफ़ से मिनहाज सुगरा जी नेकलेक्ट किया 'सेवा सम्राट पुरुस्कार' जो श्री संत गाडगे महाराज धर्मशाला ट्रस्ट, परेल (मुंबई) ने दिया। श्री संत गाडगे महाराज धर्मशाला ट्रस्ट, परेल (मुंबई) दूर देशों से आए मरीजों के साथ उनके अटेंडर के लिए सिर्फ 40₹ में खाने और रहने की सुविधा दी जाती है। मुम्बई में अगर इलाज के सिलसिले में किसी को रुकने की ज़रूरत हो मिनहाज सुगरा सेहमसे धर्मशाला ट्रस्ट की जानकारी ले सकते हैं।  प्रोग्राम में वरिष्ठ समाजसेवीका मिनहाज सुगहरा ने एक लेडी अटेंडर से  बात चीत भी किया, वरिष्ठ समाजसेवीका मिनहाज सुगरा मुम्बई में रहती हैं और वहाँ से लोगो कि मदद पुरे भारत में करती‌ हैं किसी को ब्लड कि जरुरत होती है तो आप उसकी मदद करवाती हैं इलाहाबाद में भि काई संगठनो से जुडी हुयीं हैं। समाजसेवीका मिनहाज सुगहरा ने अपील किया है कि श्री संत गाडगे महाराज धर्मशाला ट्रस्ट, परेल (मुंबई) के बारे में सभी को पता चले जिससे अधिक से अधिक लोगो को ट्रस्ट के बारे में पता चले और वह फायदा उठा सकें।

@Ngo Darpan

8010884848

7599250450

श्री गुरु गोविंद सिंह जी के छोटे साहिब जादे बाबा जोराबर सिंघ जी , बाबा फतेह सिंघ जी की शहादत दिवस पर किया नमन


उत्तर प्रदेश के जनपद फिरोजाबाद तहसील टूंडला मैं दिनांक 27/12/21 को  एमपी रोड नई बस्ती क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन के प्रदेश कार्यालय व्हाइट हाउस पर  दशमेश पिता सरबंसदानी साहिब श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के साहिब जादे बाबा जोरावर सिंघ जी  बाबा फतेह सिंघ जी का शहादत दिवस बड़ी श्रद्धा के साथ मनाया  श्रद्धा  सुमन पुष्प अर्पित किए , संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी एस बेदी ने कहा  गुरु गोविंद सिंह जी के  छोटे साहबजादे बाबा जोरावर सिंघ जी का जन्म 28 नवंबर सन 1695 में आनंद पुर साहिब में हुआ और सबसे छोटे साहिबजादा बाबा फतेह सिंघ जी का जन्म  12 दिसंबर 1699 आनंदपुर साहिब हुआ में हुआ ,,  अल्पायु में  बेमिसाल शहीदी देकर दुनिया को पैगाम दे गए आज ही के दिन क्रूर मुगल बादशाह सरहद नवाब वजीर खान ने जिंदा दीवार में चुनवा दिया था । गुरु गोविंद सिंह जी का परिवार सरसा नदी पर बिछड़ गया   दो बड़े साहिब जादे पिता गुरु गोविंद सिंह  जी के साथ और छोटे साहबजादे दादी मां माता गुजरी जी के साथ रह गए  बाबा जोरावर सिंघ जी की उम्र 8 वर्ष   और बाबा फतेह सिंह जी की उम्र महज 6 वर्ष  परिवार से मिलने की ना कोई उम्मीद ना सहारा ना कोई उनके पास सैनिक  रास्ते में उनको गंगू ब्राह्मण मिला जो कि गुरु जी की 23 साल रसोईया बनकर सेवा की  गंगू ने उन्हें आश्वासन दिया और अपने घर ले गया  जालिम गद्दार ने महलों की खातिर  सरहिंद के नवाब वजीर खान को सूचना दे दी के गुरु जी के दो छोटे साहबजादे और उनकी माता गुजरी जी मेरे घर पर ठहरे हैं सवेर होते ही मुगल सैनिकों ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया कई दिनों तक उन्हें बर्फ के ठंडे बुर्ज में रखा गया कड़ाके की सर्दी सर्दी में कोई कपड़ा भी नहीं दिया गया , सुबह होते ही दोनों साहिब जादों को नवाब की कचहरी में पेश किया गया भरी सभा में बाबा जोरावर सिंघ जी बाबा फतेह सिंघ जी ने सर ऊंचा करके जयकारा लगाया , बोले सो निहाल सत श्री अकाल , छोटे बच्चों की वीरता को देखकर भरी कचहरी दंग रह गई क्योंकि नवाब के सामने इस तरह हिम्मत करने की किसी की जरूरत नहीं होती थी ,  साहिब जादो को नवाब से सलाम करने को कहा  और सर झुकाने को  दोनों ने सीना तान कर सर उठा कर कहां यह सर केवल  अकाल पुरुख , या गुरु पिता के  अलावा किसी को नहीं झुकता  ऐसा करके हम अपने दादा जी की कुर्बानी को  बर्बाद  नहीं करना चाहते  सर कटा सकते हैं झुका नहीं सकते ,  वजीर खान के लाख डराने पर  साहिबज़ादे अपने निर्णय पर अटल रहे , क्रूर बादशाह वजीर खान ने दोनों साहिब जादों को जिंदा दीवार में चिंवाने का हुकुम दे दिया , जोरावर सिंघ जोर से बोले ,फतेह सिंघ शोर से बोले  , रखो ईंट और गारे चिनो हत्यारे,अंत में जाल्मो ने उन्हें जिंदा दीवार में चिन कर शहीद कर दिया  और गुरु के लालों ने हंसते हंसते मौत को गले लगा लिया, और दुनिया को बेमिसाल शहीदी का पैगाम दे गए , आज ऐसी शहादत को हिंदुस्तान ने भुला दिया जिस हिंदुस्तान की नीव  गुरु जी के परिवार साहिब जादों के बलिदान के स्तंभों पर टिकी है , आज हर भारतवासी गुरुजी की शहादत का ऋणी है , भारत सरकार गुरु जी के परिवार की शहादत और छोटी साहिब जादू की बेमिसाल शहादत को इतिहास मैं नीति में लागू कर पाठ्यक्रम में स्कूलों में लागू करे और इनके नाम से योजनाएं चलाएं, संस्था के राष्ट्रीय संरक्षक सरदार मनमिंदर सिंह ने कहा , दुनिया के क्रांति  इतिहास में गुरु गोविंद सिंह के परिवार की शहादत जैसी मिसाल देखने को नहीं मिलेगी , गुरु जी ने अपने पिता और चार साहिब जादे लाडले , माता जी और अपने पिताजी को इस देश और धर्म की रक्षा के लिए कुर्बान कर दिया , मगर अफसोस है आज हिंदुस्तान में गुरुजी की शहादत को भुला दिया जब तक यह सृष्टि रहेगी तब तक देश गुरुजी के परिवार की शहादत का ऋणी रहेगा, कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारी गण ,सरदार बी एस बेदी , स मनमिंदर सिंह राष्ट्रीय संरक्षक , समाजसेवी वीर सुरेंद्र पाल सिंह , संरनजीत सिंह सलाहकार, समाजसेवी मनप्रीत सिंह , समाजसेवी दिलीप गॉड ,ज्ञानी हरभजन सिंह प उ प्र महासचिव सिख प्रकोष्ठ , जौंटी, सुनील टैगोर  , आचार्य आकाश पुरी, गोसियामी ,  आचार्य मुकुल ,  मनीष सिंह , योगेश श्रीवास्तव , कंवलजीत सिंह  , सरदार प्रितपाल सिंह, संध्या खन्ना, समाजसेवी बंटी पाल ,, गुरुलीत कौर गुरलीन कौर मनोज कुमार चक

@Ngo Darpan

8010884848

7599250450

भाजपा नगर अध्यक्ष मीनू संगल, पांच दिवसीय ई श्रमिक कार्ड महाशिविर में आज मुख्य अतिथि रही


शामली दिनांक 27 दिसम्बर 2021 दिन सोमवार को एनजीओ जनचेतना दिव्यांग सोसायटी रजि0 शामली द्वारा निःशुल्क ई श्रमिक कार्ड बनाने हेतु निशुल्क महाशिविर का आयोजन माजरा रोड शामली में किया गया। महाशिविर 5 दिवसीय 31 दिसम्बर तक निशुल्क ई श्रमिक कार्ड हेतु जारी रहेगा । शिविर में मुख्य अतिथि श्रीमती मीनू संगल भाजपा नगर अध्यक्ष समाजसेवी ने कहा कि सोसायटी की सेवा सराहनीय जारी है। आज मुझे गर्व महसूस हो रहा है कि दिव्यांग सेवा कार्यो में अग्रणीय जनचेतना दिव्यांग सोसायटी के शिविर में हमे सेवा करने का अवसर मिला है। दिव्यांग सेवा बड़ी सेवाओ में से एक सेवा है।

ई श्रमिक कार्ड योजना मोदी जी की देन है । सोसायटी संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष नन्द किशोर मित्तल ने मीनू संगल जी का भव्य स्वागत अभिनंदन टीम के साथ पटका भेट कर किया। गरीब तबके की महिलाएं पुरुषों की महाशिविर में आज भारी भीड़ रही। झिंझाना सोसायटी नगर अध्यक्ष विनोद कुमार बंसल ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। सरकार द्वारा

सन्चालित योजना का नागरिको को भरपूर लाभ मिले इसलिए ई श्रमिक कार्ड कैम्प लगाया जा रहा है। संस्थापक नन्द किशोर मित्तल ने कहा कि आज हमारे साथ निवर्तमान चेयरमैन व समाजसेवी श्री अरविन्द संगल व श्रीमती मीनू संगल जी का साथ हमारा मनोबल बढ़ाने का कार्य कर रहा है  कार्यक्रम में संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष नन्द किशोर मित्तल, जिला सयोजक कैम्प प्रभारी विजय कुमार सरोहा,कुलदीप मलिक, सरस्वती मलिक,जिला सहसचिव हर्षित संगल,वेदपाल, आवासीय वृद्धा आश्रम संचालक दीपक श्रीवास्तव, लक्ष्मी गुप्ता जी उपस्थित रही।

@Ngo Darpan

8010884848

7599250450

Sunday, December 26, 2021

एनजीओ ने लगाया ई श्रमिक कार्ड 72 वे शिविर में समाजसेवी अरविन्द संगल मुख्य अतिथि रहे- शामली दिनांक 26 दिसम्बर 2021 दिन रविवार ई श्रमिक कार्ड कैम्प का आयोजन किया गया ।


 31 दिसंबर से पहले सभी बंधु जो श्रमिक कार्ड के पात्र हैं अपना श्रमिक कार्ड बनवा लेंगे तो उन्हें अनेक सुविधाओं का लाभ इसी वर्ष से मिलना शुरू हो जाएगा, विशेष रुप से सरकार द्वारा दिए जाने वाले ₹2000 का अनुदान राशि दिव्यांग भाइयों को तभी मिल पाएगी जब उनका 31 दिसंबर से पहले कार्ड बना हो, इस कार्ड से उन लोगों को 500000 तक का हेल्थ इंश्योरेंस भी मिलेगा है जिनके अभी तक आयुषमान कार्ड नहीं बने हैं ।

अतः इस कार्ड के माध्यम से आप का निशुल्क इलाज भी संभव है उक्त विचार मुख्य अतिथि अरविंद सिंघल निवर्तमान चेयरमैन ने  जनचेतना दिव्यांग सोसायटी रजि0 एनजीओ शामली के माजरा रोड पर 72 वा सेवा शिविर मैं दिव्यांगआमजनों के को संबोधित करते हुए कहे । कैंप में ई श्रमिक कार्ड, गरीब महिलाए व पुरुषो के बनाए गए। मुख्य अतिथि आदरणीय श्री अरविन्द संगल समाजसेवी निर्वतमान चेयरमैन नगरपालिका का सोसायटी संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पटका पहनाकर भव्य स्वागत अभिनंदन किया।

अरविन्द संगल जी ने कैम्प का शुभारंभ किया। विशिष्ठ अतिथि श्री संजीव देशवाल वार्ड 22 सभासद रहे। श्रमिक कार्ड शिविर में मुख्य अतिथि अरविन्द संगल जी ने अपने विचारों में कहा हम विभिन्न स्थानों पर ई श्रमिक कार्ड बनाने हेतु सेवा शिविर का आयोजन कर, कर्तव्य पालन कर रहे है नन्द किशोर मित्तल जी की सेवा कार्य सराहनीय जारी है। जिला प्रभारी महिला टीम रूपा जी ग्राम ताना का संस्थापक ने पटका देकर सम्मान स्वागत किया। कैम्प में सोसायटी संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष नन्द किशोर मित्तल,जिलाध्यक्ष वैभव ग़ोयल,जिला सयोंजक विजय कुमार सरोहा, कुलदीप मलिक, सरस्वती मलिक, हर्षित संगल,रूपा जिला प्रभारी,जिला मंत्री शंकर लाल,जिला महामंत्री याकूब,प्रदेश सयोजक इरसाद अहमद उपस्थित रहे।

@Ngo Darpan

8010884848

7599250450

Wednesday, December 22, 2021

मिशन शक्ति, तुलसी पूजन एंव पर्यावरण बचाओ कार्यक्रम

 


मिशन शक्ति के अन्तर्गत क्रिसमस के अवसर पर बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन में युवा पीढ़ी को जागरूकता देने हेतु 11's स्पाइस होटल में पेड़ लगाओ अभियान के तहत तुलसी पूजन दिवस मनाया अपने धर्म

संस्कृति को बढ़ावा देते हुए और युवा पीढ़ी को जागरूक करने हेतु बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन ने क्रिसमस के अवसर पर तुलसी पूजन दिवस

मनाया जहां पर तुलसी माता का सिंगार करके दीपक जलाकर आरती वंदन करके माता का पूजन किया गया इस मौके पर मुख्य अतिथि रूप में नगर निगम महापौर आदरणीय श्रीमती सयुकंता भाटिया दीदी एवं

समाजसेवी नम्रता पाठक भाभी जी शामिल रहीं सभी पहनने लाल और हरे पारंपरिक वस्त्रों में नजर आए जिन्होंने मिलकर क्रिसमस और ढेर सारे तोहफे देने वाले सेंटा के लिए एक दूसरे को बधाई और शुभकामनाएं दी

इसके अलावा पवित्र दीपक की लौ प्रज्वलित करते हुए सभी बहनों ने तुलसी पूजन किया भारत माता के नारे लगाए तुलसी माता की आरती की सभी बहनों को बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन की तरफ से सम्मानित भी किया गया क्रिसमस के अवसर पर तुलसी पूजन करने की प्रथा बैदेही

वेलफेयर फाउंडेशन पिछले 2 सालों से करती आ रही है जिसकी महापौर साहिबा ने भूरी भूरी प्रशंसा की,, उन्होंने कहा कि बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन समाज के लिए हमेशा कुछ नया करती है हमें अपने पर्यावरण की सुरक्षा हेतु सभी पेड़ों को सहेजना है उनकी सुरक्षा करनी है पेड़

लगाना है पेड़ बचाना है इसी संदेश को देते हुए अपने धर्म संस्कृति को बढ़ावा देते हुए बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन ने तुलसी पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया सभी धर्मों का सम्मान करते हुए अपनी धर्म और

संस्कृति को भी बढावा देना है। कार्यक्रम मे अध्यक्ष डा रूबी राज सिन्हा, सचिव ई प्रशान्त प्रवीण सिन्हा, कार्यक्रम सयोंजक रिची और मंच संचालिका सुश्री एंजिल प्रवीण ने कार्यक्रम मे जागरूकता सदेंश दिए

@Ngo Darpan

8010884848

7599250450

Sunday, December 12, 2021

आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद टूंडला इकाई के तत्वाधान में राष्ट्रकवि मैथिली शरण गुप्त जी की पुण्यतिथि पर एक काव्यमय कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।


इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा. ब्रजपाल सिंह पोनियां जी, विशिष्ट अतिथि डा. चेतन बिहारी सक्सेना जी व योगेश श्रीवास्तव जी द्वारा संयुक्त रूप से मां सरस्वती जी की तस्वीर व वाणी पुत्र राष्ट्रकवि मैथिली शरण गुप्त जी की तस्वीर पर माल्यार्पण व उनके समक्ष दीप–प्रज्वलन के साथ किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम विशिष्ट अतिथि डा. चेतन बिहारी सक्सेना ने कहा कि,"राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त हिन्दी के प्रसिद्ध कवि थे। हिन्दी साहित्य के इतिहास में वे खड़ी बोली के प्रथम महत्त्वपूर्ण कवि हैं।उन्हें साहित्य जगत में 'दद्दा' नाम से सम्बोधित किया जाता था। उनकी कृति भारत-भारती भारत के स्वतन्त्रता संग्राम के समय में काफी प्रभावशाली सिद्ध हुई थी औ इसी कारण से महात्मा गांधी ने उन्हें 'राष्ट्रकवि' की पदवी भी उन्हें दी थी

।उनकी जयन्ती 3अगस्त को हर वर्ष 'कवि दिवस' के रूप में मनाई जाती है। सन 1954 में भारत सरकार ने उन्हें पद्मभूषण से सम्मानित किया था ।"इस अवसर पर अभाविप नगर अध्यक्ष रवि सक्सेना ने कहा कि,"  विद्यार्थी परिषद क्रांतिकारियों, महापुरुषों, महाकवियों, साहित्यकारों की जयंती और पुण्यथिति के कार्यक्रम आयोजित करके उन्हें स्मरण करती रहती है । राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त जी ने भारत भारती में देश की वर्तमान दुर्दशा पर क्षोभ प्रकट करते हुए देश के अतीत का अत्यंत गौरव और श्रद्धा के साथ गुणगान किया है। भारत श्रेष्ठ था, है और सदैव रहेगा

।वो लिखते हैं –भूलोक का गौरव, प्रकृति का पुण्य लीला-स्थल कहाँ? फैला मनोहर गिरि हिमालय और गंगाजल कहाँ? संपूर्ण देशों से अधिक किस देश का उत्कर्ष है? उसका कि जो ऋषि भूमि है, वह कौन, भारतवर्ष है।"इस अवसर पर आयोजित कव्यमय कार्यक्रम में स्कॉलर्स ब्रिटिश डायरेक्टर कुनाल वर्मा जी, दिव्यांशी जैन जी, योगेश श्रीवास्तव जी आदि की उपस्थिति प्रमुख रही ।

@Ngo Darpan

8010884848

7599250450

235वीं निर्धन परिवार की कन्या की शादी में सहयोग शादी उपयोगी समान दिया गया ।


जय हनुमान सेवा मंडल शामली ( रजिस्टर्ड )  द्वारा 235वीं निर्धन परिवार की कन्या की शादी में सहयोग शादी उपयोगी समान दिया गया । सामान में मुख्य रूप से 1 डबलबेड, 2 गद्दे, 1 बड़ा संदूक, चादर, 4 कुर्सी, 1 मेज, 1 ड्रेसिंग टेबल एवमं 1 डबल बेड कंबल आदि का सहयोग किया गया ।मंडल के संस्थापक अध्यक्ष  पवन गोयल ने कार्यक्रम में उपस्थित सबका धन्यवाद करते हुए कहा कि मंडल द्वारा निर्धन कन्याओ को शादी उपयोगी समान आप सभी के सहयोग से संभव होता है ।

निवर्तमान चेयरमैन अरविन्द संगल ने कहा कि यह आसान सेवा कार्य नही है, आज 235वीं शादी का समान देना अपने आप मे शानदार सेवा कार्य है, इस सहायता मिलने से गरीब परिवार भी अपनी बच्ची की शादी

कुछ सही तरह के लेते है , आप सभी सहयोगियों को में धन्यवाद देता हूं की आप निरन्तर इस सेवा में बने है, आशा है कि आप निश्चित रूप से भविष्य में भी निर्धन कन्या शादी सहयोग करते रहेंगे । आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंडल के संस्थापक संरक्षक अरविंद संगल जी, संरक्षक

श्री विजय कौशिक जी, संरक्षक नरेंद्र अग्रवाल जी, संरक्षक श्रीराम मैहर गर्ग, अशोक कोरियर जी, मुकेश जी इनवर्टर वाले, श्री तरुण सिंघल जी, शिशिर जैन जी गैस वाले, संस्थापक अध्यक्ष पवन गोयल जी, विष्णु शर्मा जी, दानवीर गोयल, रजत गोयल जी, राजेंद्र मंगल जी बालाजी बैटरी वाले, प्रवीण गर्ग जी, प्रवीण गोयल जी, लाला सुरेश गुप्ता जी आदि का सहयोग रहा व उपस्थित रहे ।
@Ngo Darpan
8010884848
7599250450




Saturday, December 11, 2021

सीडीएस शहीद जनरल विपिन रावत एवम् शहीद सैन्य अधिकारियों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि के लिए कैंडिल मार्च निकाला : क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय....


क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन के पदाधिकारियों ने  संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी एस बेदी की उपस्थिति में सीडीएस शहीद जनरल विपिन रावत एवम् शहीद सैन्य अधिकारियों

को आज टुंडला थाने से  भारत माता चौक तक केंडिल मार्च निकाला तथा भारत माता चौक पर दो मिनट का मौन रखा  अमर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी , श्री बेदी ने कहा होनी ने देश का वीर साहसी , सफल रणननीतकर योद्धा देश  से छीन लिया , आज सारा देश शहीदों के

गम में डूबा है विपिन रावत जी के स्थान की भरपाई होना असंभव हो जो देश वासियों के दिलों में हमेशा जिन्दा रहेंगे इस दुख की घड़ी में सारा देश शहीद परिवारों के साथ खड़ा है परमात्मा से उनकी आत्मा की शांति के








लिए पूरा देश अरदास कर रहा है उपस्थित। बी एस बेदी , मनमिंदर सिंह राष्ट्रीय संरक्षक,  योगेश श्रीवास्तव , दिलीप गॉड , सरदार सरनजीत सिंह सलाहकार , वीर सुरेन्द्र पाल सिंह यादव टुंडला गैस , मनप्रीत सिंह समाजसेवी , गुरूलीन कौर बेदी , , रविंद्रलाला सारस्वत  ,  सुप्रसिद्ध कवि चेतन बिहारी सक्सेना, राजेश पंकज , राहुल , मुकेश प्रमोद आदि

@Ngo Darpan

8010884848

7599250450

Friday, December 10, 2021

भारत के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत जी को श्रद्धांजलि दी गई ।


अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद टूंडला के कार्यकर्ताओं द्वारा राजीव गांधी कम्प्यूटर साक्षरता मिशन, टूंडला , गोल फाटक पर , भारत के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत जी को श्रद्धांजलि दी गई ।इस दौरान  कार्यकर्ताओं द्वारा उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की गई और दीप जलाकर उन्हें नमन किया गया। ज्ञातव्य है कि  कल दोपहर 12: 40 बजे तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलिकॉप्टर दुर्घटना में उनका निधन हो गया है. इस हादसे में उनकी पत्नी समेत 13 लोगों ने अपनी जान गंवाई है ।

इस अवसर पर नगर अध्यक्ष रवि सक्सेना, राजीव गांधी कम्प्यूटर साक्षरता मिशन की डायरेक्टर व अभाविप नगर उपाध्यक्ष अमिता जैन जी, नगर मंत्री आदित्य सिकरवार जी, तहसील छात्रा प्रमुख प्रियांक जैन, सैयद सैफ अली, मनोहर सिंह, अभिषेक शर्मा, सोनिया पचौरी, सुदीक्षा, मोहित शर्मा, शालू पालीवाल, मोना पालीवाल, भूमिका राजवानी, उमेश, प्रियंका पंजवानी, नतान्या सिंह, अभि जैन, तीशा जैन, अंकित कुमार, नितिन यादव, फरहान अब्बास, केशव रावत आदि की उपस्थिति रही ।

@Ngo Darpan

8010884848

7599250450

संकल्प सेवा संस्था ने किया राष्ट्र नायकों को नमन


आज संकल्प सेवा संस्था ने कुन्नूर में हुए हेलीकॉप्टर हादसे में मृत भारतीय सेना के सी.डी.एस. बिपिन रावत, आगरा के विंग कमांडर

पृथ्वीराज चौहान एवं अन्य 11 शहीदों को शहीद स्मारक पार्क,संजय प्लेस आगरा में शोक सभा आयोजित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित


की कार्यक्रम में मनोज शर्मा रिटायर्ड ब्रिगेडियर,ने शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण किया एवं विपिन रावत जी के साथ अपने संस्मरण बताएं।शोक सभा में संकल्प सेवा के सभी सदस्य एवं देवेंद्र गुप्ता अध्यक्ष

ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन भी श्रद्धा सुमन अर्पित करने आए। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष बृजेश पंडित ने शहीदों को याद करते हुए राष्ट्र की ओर से उनको नमन किया एवं श्रद्धांजलि दी । शोक सभा के उपरांत संकल्प सेवा संस्था की पूरी टीम आगरा के लाल,विंग कमांडर पृथ्वीराज चौहान

के निवास पर गई वहां उन्हें पुष्प अर्पित किए एवं उनके परिवार को सांत्वना प्रदान की। संकल्प सेवा संस्था के महासचिव सोनी त्रिपाठी ने उनके परिवारी जनों से मुलाकात कर सांत्वना देते हुए कहा वीर परिवार

के साथ संकल्प सेवा संस्था सदैव खड़ी हुई है। कार्यक्रम का संचालन ब्रजेश पंडित एवं समापन गायत्री मंत्र एवं शांति पाठ के साथ हुआ।कार्यक्रम में मनोज शर्मा ब्रिगेडियर((r) बृजेश पंडित अध्यक्ष,सोनी त्रिपाठी महासचिव,श्रीमती मालती त्रिपाठी,संरक्षक,वीरेंद्र गुप्ता, अनुज दिक्षित,दीप बघेल,अर्जुन सिंह, आशीष लवानिया,रतीश शर्मा सुनील कुमार सिंह,अनिल कुमार आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सोनी त्रिपाठी ने सभी धन्यबाद दिया।

@Ngo Darpan

8010884848

7599250450

Wednesday, December 8, 2021

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, टूंडला इकाई के अंर्तगत कल राजीव गांधी कम्प्यूटर साक्षरता मिशन, टूंडला की इकाई का गठन किया गया ।

 


दायित्वों की घोषणा कुछ इस प्रकार रही –अंकित गौतम – कालेज अध्यक्ष ,निर्मल राजपूत – कालेज उपाध्यक्ष, रणवीर सिंह –कालेज उपाध्यक्ष,देवराज – कालेज उपाध्यक्ष, पंकज शर्मा –कालेज मीडिया प्रभारी, सूर्य प्रताप –कालेज मंत्री, विजय कुमार–कालेज मंत्री,गौरव कुमार–कालेज मंत्री, भूपेंद्र कुमार – कालेज सहमंत्री। इस अवसर पर एबीवीपी के नगर अध्यक्ष रवि सक्सेना ने कहा कि,"अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नगर और महानगर इकाइयों के अंतर्गत स्कूल, कालेज, इंस्टिट्यूट और कोचिंग इकाईयों का गठन किया जाता है ।

इसी के तहत टूंडला राजीव गांधी कम्प्यूटर साक्षरता मिशन में इंस्टिट्यूट की इकाई का गठन किया गया है । मैं सभी दायित्ववान कार्यकर्ताओ को विद्यार्थी परिषद में दायित्व मिलने के लिए बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं  देता हूं। साथ ही आशा करता हूं कि आप राष्ट्र सर्वोपरि की भावना से प्रेरित होकर परिषद की राष्ट्रवादी विचारधारा को जन–जन तक पहुंचाएंगे । इस अवसर पर राजीव गांधी कम्प्यूटर साक्षरता मिशन की

डायरेक्टर और अभाविप की नगर उपाध्यक्ष अमिता जैन जी ने कहा कि," अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता भारत की शिक्षा व्यवस्था को स्वस्थ,विकसित और पल्लवित करने और भारत को परम वैभव के शीर्ष पर पहुंचाने के महान उद्देश्य के साथ कार्य करते हैं । विद्यार्थी परिषद जुड़कर राष्ट्र के लिए कुछ करने का अवसर प्राप्त होता है । सभी इंस्टिट्यूट के नवीन दायित्ववान कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई ।"इस अवसर पर इंस्टिट्यूट के विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ।एनजीओ दर्पण न्यूज़ टूंडला,फिरोजाबाद, उत्तर प्रदेश से पत्रकार अजीत वर्मा की रिपोर्ट

@Ngo Darpan

तिलक जनेऊ के रक्षक गुरु तेगबहादुर जी का शहादत दिवस मनाया क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय....


उत्तर प्रदेश के जनपद फिरोजाबाद तहसील टुंडला एम पी रोड नई बस्ती प्रदेश कार्यालय व्हाइट हाउस पर क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी एस बेदी की उपस्थिति में हिंद की चादर श्री गुरु तेग बहादर जी का शहादत दिवस बड़ी श्रद्धा के साथ मनाया सभी पदाधिकारियों ने गुरु जी के चित्र पर

माल्यार्पण कर के नमन किया श्री बेदी ने कहा गुरु टैग बहादुर वीरता और साहस की मिसाल थे  इनका जन्म  21 अप्रैल 1621 में पंजाब प्रांत के अमृतसर में हुआ था  मुगल शासक औरंगजेब  हिन्दुओं  को जबरन इस्लाम कबूल करवा रहा था।  कश्मीरी पंडितों ने गुरु जी को  अपनी पीड़ा सुनाई तो गुरु जी ने पंडितों से कहा अगर गुरु तेग बहादुर इस्लाम कबूल कर लेंगे तो हम भी धर्म परिवर्तन कर लेंगे,औरंगजेब का गुरु जी की गिरफ्तारी का फरमान जारी किया , गुरु जी के ना मानने पर उन्हें मारने का डर दिया बड़े अत्याचार किए  मगर गुरु जी को मुगल शासक  अपने धर्म से हिला ना सके  औरंगजेब को समझाया सभी धर्म अपनी

जगह अच्छे है , तेरा ये जुल्म ठीक नहीं  ,जब उसे पता चला  गुरुजी इस्लाम कबूल करने को तैयार नहीं तो उसने उनकी गिरफ्तारी का आदेश दे दिया गुरु जी को  आगरा  की धरती जो गुरु का ताल  सुशोभित  है वहीं से गिरफ्तार कर के  ले  दिल्ली चादनी चौक ले जाया गया और  सन 1675 इश्वी में  दिल्ली चांदनी चौक पर  शीश काट कर शहीद कर दिया  गया , जिस पवित्र स्थान पर आज सीसगंज गुरुद्वारा साहिब शुशोभित है जहां लाखों  श्रद्धालु माथा टेकते हैं और लाखों गरीब प्रतिदिन लंगर प्रसाद छकते है। औरंगजेब के पापों का अंत किया ,औरंगजेब किसी अन्य धर्म

को नहीं मानता था। गुरुजी  जितना अपने सिखों से प्यार करते थे उतना ही हिन्दु  और मुस्लिमो से करते थे । ऐसे महान गुरु की शहादत को देश की शिक्षक संस्थानों में पढ़ाना चाहिए , जिसे भारतीय लाशनी इतिहास का आने वाली पीढ़ी को पता चले , और गुरु जी के पद चिन्हों पर चल कर राष्ट्र के प्रति  सेवा के लिए सदैव तत्पर रहें । उपस्थित पदाधिकारी  बी एस बेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष , मनमिंदर राष्ट्रीय संरक्षक , समाजसेवी मनप्रीत सिंह  कीर, आर एस चौहान उत्तर प्रदेश प्रभारी, समाजसेवी वीर सुरेन्द्र पाल यादव टुंडला गैस सर्विस,सरदार  सरन जीत सिंह सलाहकार, सरदार हरभजन सिंह प उत्तर प्रदेश महासचिव सिख प्रकोष्ठ, बंटी पाल मंडल महासचिव आगरा, रि इ  सी पी सिंह चौहान , सुनील टैगोर , अनिल चौहान,  सुभाष उपाध्याय पत्रकार, गोपाल शर्मा मंडल अध्यक्ष , तेजिंदर गोल्डी , गुरलीन कौर बेदी , काजू भाई, जोंटी भाई , नंदू ,  , डॉ सुनील कुमार सिंह चौहान आदि

@Ngo Darpan

8010884848

7599250450