जय हनुमान सेवा मंडल शामली ( रजिस्टर्ड ) द्वारा 235वीं निर्धन परिवार की कन्या की शादी में सहयोग शादी उपयोगी समान दिया गया । सामान में मुख्य रूप से 1 डबलबेड, 2 गद्दे, 1 बड़ा संदूक, चादर, 4 कुर्सी, 1 मेज, 1 ड्रेसिंग टेबल एवमं 1 डबल बेड कंबल आदि का सहयोग किया गया ।मंडल के संस्थापक अध्यक्ष पवन गोयल ने कार्यक्रम में उपस्थित सबका धन्यवाद करते हुए कहा कि मंडल द्वारा निर्धन कन्याओ को शादी उपयोगी समान आप सभी के सहयोग से संभव होता है ।
निवर्तमान चेयरमैन अरविन्द संगल ने कहा कि यह आसान सेवा कार्य नही है, आज 235वीं शादी का समान देना अपने आप मे शानदार सेवा कार्य है, इस सहायता मिलने से गरीब परिवार भी अपनी बच्ची की शादी
कुछ सही तरह के लेते है , आप सभी सहयोगियों को में धन्यवाद देता हूं की आप निरन्तर इस सेवा में बने है, आशा है कि आप निश्चित रूप से भविष्य में भी निर्धन कन्या शादी सहयोग करते रहेंगे । आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंडल के संस्थापक संरक्षक अरविंद संगल जी, संरक्षक
श्री विजय कौशिक जी, संरक्षक नरेंद्र अग्रवाल जी, संरक्षक श्रीराम मैहर गर्ग, अशोक कोरियर जी, मुकेश जी इनवर्टर वाले, श्री तरुण सिंघल जी, शिशिर जैन जी गैस वाले, संस्थापक अध्यक्ष पवन गोयल जी, विष्णु शर्मा जी, दानवीर गोयल, रजत गोयल जी, राजेंद्र मंगल जी बालाजी बैटरी वाले, प्रवीण गर्ग जी, प्रवीण गोयल जी, लाला सुरेश गुप्ता जी आदि का सहयोग रहा व उपस्थित रहे ।
@Ngo Darpan
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment