Sunday, December 26, 2021

एनजीओ ने लगाया ई श्रमिक कार्ड 72 वे शिविर में समाजसेवी अरविन्द संगल मुख्य अतिथि रहे- शामली दिनांक 26 दिसम्बर 2021 दिन रविवार ई श्रमिक कार्ड कैम्प का आयोजन किया गया ।


 31 दिसंबर से पहले सभी बंधु जो श्रमिक कार्ड के पात्र हैं अपना श्रमिक कार्ड बनवा लेंगे तो उन्हें अनेक सुविधाओं का लाभ इसी वर्ष से मिलना शुरू हो जाएगा, विशेष रुप से सरकार द्वारा दिए जाने वाले ₹2000 का अनुदान राशि दिव्यांग भाइयों को तभी मिल पाएगी जब उनका 31 दिसंबर से पहले कार्ड बना हो, इस कार्ड से उन लोगों को 500000 तक का हेल्थ इंश्योरेंस भी मिलेगा है जिनके अभी तक आयुषमान कार्ड नहीं बने हैं ।

अतः इस कार्ड के माध्यम से आप का निशुल्क इलाज भी संभव है उक्त विचार मुख्य अतिथि अरविंद सिंघल निवर्तमान चेयरमैन ने  जनचेतना दिव्यांग सोसायटी रजि0 एनजीओ शामली के माजरा रोड पर 72 वा सेवा शिविर मैं दिव्यांगआमजनों के को संबोधित करते हुए कहे । कैंप में ई श्रमिक कार्ड, गरीब महिलाए व पुरुषो के बनाए गए। मुख्य अतिथि आदरणीय श्री अरविन्द संगल समाजसेवी निर्वतमान चेयरमैन नगरपालिका का सोसायटी संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पटका पहनाकर भव्य स्वागत अभिनंदन किया।

अरविन्द संगल जी ने कैम्प का शुभारंभ किया। विशिष्ठ अतिथि श्री संजीव देशवाल वार्ड 22 सभासद रहे। श्रमिक कार्ड शिविर में मुख्य अतिथि अरविन्द संगल जी ने अपने विचारों में कहा हम विभिन्न स्थानों पर ई श्रमिक कार्ड बनाने हेतु सेवा शिविर का आयोजन कर, कर्तव्य पालन कर रहे है नन्द किशोर मित्तल जी की सेवा कार्य सराहनीय जारी है। जिला प्रभारी महिला टीम रूपा जी ग्राम ताना का संस्थापक ने पटका देकर सम्मान स्वागत किया। कैम्प में सोसायटी संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष नन्द किशोर मित्तल,जिलाध्यक्ष वैभव ग़ोयल,जिला सयोंजक विजय कुमार सरोहा, कुलदीप मलिक, सरस्वती मलिक, हर्षित संगल,रूपा जिला प्रभारी,जिला मंत्री शंकर लाल,जिला महामंत्री याकूब,प्रदेश सयोजक इरसाद अहमद उपस्थित रहे।

@Ngo Darpan

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment