आज संकल्प सेवा संस्था ने कुन्नूर में हुए हेलीकॉप्टर हादसे में मृत भारतीय सेना के सी.डी.एस. बिपिन रावत, आगरा के विंग कमांडर
पृथ्वीराज चौहान एवं अन्य 11 शहीदों को शहीद स्मारक पार्क,संजय प्लेस आगरा में शोक सभा आयोजित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित
की कार्यक्रम में मनोज शर्मा रिटायर्ड ब्रिगेडियर,ने शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण किया एवं विपिन रावत जी के साथ अपने संस्मरण बताएं।शोक सभा में संकल्प सेवा के सभी सदस्य एवं देवेंद्र गुप्ता अध्यक्ष
ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन भी श्रद्धा सुमन अर्पित करने आए। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष बृजेश पंडित ने शहीदों को याद करते हुए राष्ट्र की ओर से उनको नमन किया एवं श्रद्धांजलि दी । शोक सभा के उपरांत संकल्प सेवा संस्था की पूरी टीम आगरा के लाल,विंग कमांडर पृथ्वीराज चौहान
के निवास पर गई वहां उन्हें पुष्प अर्पित किए एवं उनके परिवार को सांत्वना प्रदान की। संकल्प सेवा संस्था के महासचिव सोनी त्रिपाठी ने उनके परिवारी जनों से मुलाकात कर सांत्वना देते हुए कहा वीर परिवार
के साथ संकल्प सेवा संस्था सदैव खड़ी हुई है। कार्यक्रम का संचालन ब्रजेश पंडित एवं समापन गायत्री मंत्र एवं शांति पाठ के साथ हुआ।कार्यक्रम में मनोज शर्मा ब्रिगेडियर((r) बृजेश पंडित अध्यक्ष,सोनी त्रिपाठी महासचिव,श्रीमती मालती त्रिपाठी,संरक्षक,वीरेंद्र गुप्ता, अनुज दिक्षित,दीप बघेल,अर्जुन सिंह, आशीष लवानिया,रतीश शर्मा सुनील कुमार सिंह,अनिल कुमार आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सोनी त्रिपाठी ने सभी धन्यबाद दिया।
@Ngo Darpan
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment