Saturday, December 11, 2021

सीडीएस शहीद जनरल विपिन रावत एवम् शहीद सैन्य अधिकारियों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि के लिए कैंडिल मार्च निकाला : क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय....


क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन के पदाधिकारियों ने  संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी एस बेदी की उपस्थिति में सीडीएस शहीद जनरल विपिन रावत एवम् शहीद सैन्य अधिकारियों

को आज टुंडला थाने से  भारत माता चौक तक केंडिल मार्च निकाला तथा भारत माता चौक पर दो मिनट का मौन रखा  अमर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी , श्री बेदी ने कहा होनी ने देश का वीर साहसी , सफल रणननीतकर योद्धा देश  से छीन लिया , आज सारा देश शहीदों के

गम में डूबा है विपिन रावत जी के स्थान की भरपाई होना असंभव हो जो देश वासियों के दिलों में हमेशा जिन्दा रहेंगे इस दुख की घड़ी में सारा देश शहीद परिवारों के साथ खड़ा है परमात्मा से उनकी आत्मा की शांति के








लिए पूरा देश अरदास कर रहा है उपस्थित। बी एस बेदी , मनमिंदर सिंह राष्ट्रीय संरक्षक,  योगेश श्रीवास्तव , दिलीप गॉड , सरदार सरनजीत सिंह सलाहकार , वीर सुरेन्द्र पाल सिंह यादव टुंडला गैस , मनप्रीत सिंह समाजसेवी , गुरूलीन कौर बेदी , , रविंद्रलाला सारस्वत  ,  सुप्रसिद्ध कवि चेतन बिहारी सक्सेना, राजेश पंकज , राहुल , मुकेश प्रमोद आदि

@Ngo Darpan

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment