Monday, December 27, 2021

भाजपा नगर अध्यक्ष मीनू संगल, पांच दिवसीय ई श्रमिक कार्ड महाशिविर में आज मुख्य अतिथि रही


शामली दिनांक 27 दिसम्बर 2021 दिन सोमवार को एनजीओ जनचेतना दिव्यांग सोसायटी रजि0 शामली द्वारा निःशुल्क ई श्रमिक कार्ड बनाने हेतु निशुल्क महाशिविर का आयोजन माजरा रोड शामली में किया गया। महाशिविर 5 दिवसीय 31 दिसम्बर तक निशुल्क ई श्रमिक कार्ड हेतु जारी रहेगा । शिविर में मुख्य अतिथि श्रीमती मीनू संगल भाजपा नगर अध्यक्ष समाजसेवी ने कहा कि सोसायटी की सेवा सराहनीय जारी है। आज मुझे गर्व महसूस हो रहा है कि दिव्यांग सेवा कार्यो में अग्रणीय जनचेतना दिव्यांग सोसायटी के शिविर में हमे सेवा करने का अवसर मिला है। दिव्यांग सेवा बड़ी सेवाओ में से एक सेवा है।

ई श्रमिक कार्ड योजना मोदी जी की देन है । सोसायटी संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष नन्द किशोर मित्तल ने मीनू संगल जी का भव्य स्वागत अभिनंदन टीम के साथ पटका भेट कर किया। गरीब तबके की महिलाएं पुरुषों की महाशिविर में आज भारी भीड़ रही। झिंझाना सोसायटी नगर अध्यक्ष विनोद कुमार बंसल ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। सरकार द्वारा

सन्चालित योजना का नागरिको को भरपूर लाभ मिले इसलिए ई श्रमिक कार्ड कैम्प लगाया जा रहा है। संस्थापक नन्द किशोर मित्तल ने कहा कि आज हमारे साथ निवर्तमान चेयरमैन व समाजसेवी श्री अरविन्द संगल व श्रीमती मीनू संगल जी का साथ हमारा मनोबल बढ़ाने का कार्य कर रहा है  कार्यक्रम में संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष नन्द किशोर मित्तल, जिला सयोजक कैम्प प्रभारी विजय कुमार सरोहा,कुलदीप मलिक, सरस्वती मलिक,जिला सहसचिव हर्षित संगल,वेदपाल, आवासीय वृद्धा आश्रम संचालक दीपक श्रीवास्तव, लक्ष्मी गुप्ता जी उपस्थित रही।

@Ngo Darpan

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment