शामली दिनांक 28 दिसम्बर 2021दिन मंगलवार जनचेतना दिव्यांग सोसायटी रजि0 शामली द्वारा पाँच दिवसीय निशुल्क ई श्रमिक कार्ड शिविर के तीसरे दिन नागरिको की कार्ड बनवाने हेतु भारी भीड़ रही। तीसरे दिन के कैम्प का शुभारंभ अरविन्द संगल निवर्तमान चैयरमेन नगर पालिका परिषद शामली व समाजसेवी आशीष मित्तल जी ने सयुक्त रूप से फीता काटकर किया ।
इस अवसर पर निवर्तमान चेयरमैन अरविंद संगल ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि श्रमिक कार्ड श्रमिकों के लिए अत्यंत आवश्यक है 31 दिसंबर से पहले बनवा चुके व्यक्तियों को सरकार द्वारा कुछ आर्थिक सहायता दी जानी है इसके अलावा ₹200000 तक का दुर्घटना बीमा ₹500000 स्वास्थ्य बीमा अन्य योजनाएं सरकार द्वारा इस कार्ड के माध्यम से प्राप्त होगी कार्ड को बनवाने के पात्र व्यक्तियों के विषय में बताते हुए उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति जो स्थाई रोजगार पर नहीं है चाहे वह इलेक्ट्रीशियन हो ड्राइवर हो कारपेंटर हो कोरियर डिलीवरी बॉय हो ब्यूटी पार्लर वर्कर हो जिस पर भी स्थाई काम नहीं है
उन सब का कार्ड बन सकता है संस्था की ओर से इन 5 दिनों में निशुल्क कार्ड बनाए जा रहे हैं इसका फायदा उठाएं 5 दिन मैं जो भी कार्ड बनेंगे 31 दिसंबर को विशेष कैंप के द्वारा उन सब को लेमिनेशन करा कर वितरित किया जाएगा इसलिए 31 दिसंबर को आप सबका आना अति आवश्यक है । सोसायटी संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष नन्द किशोर मित्तल ने अरविन्द संगल जी,आशीष मित्तल जी,पवन ग़ोयल,प्रतीक गर्ग,सतीश धीमान का पटका पहनाकर भव्य स्वागत अभिनदंन किया। सोसायटी टीम को मैडल पहनाकर अरविन्द संगल द्वारा सम्मानित किया गया।
सोसायटी संस्थापक नन्द किशोर मित्तल ने एनजीओ की कार्ययोजनाओं का विस्तार से वर्णन करते हुए कहा कि आज सोसायटी के साथ जनसैलाब कार्यो से प्रभावित होकर जुड़ रहा है। हम सब दिव्यांग सेवा कार्यो में मिलकर सहभागिता निभाकर दिव्यांग सेवा के हिस्सा बने। कार्यक्रम में प्रतीक गर्ग जिला संयोजक एनजीओ प्रकोष्ठ जिला
शामली,पवन ग़ोयल, सतीश धीमान, कैम्प प्रभारी जिला सयोंजक विजय कुमार सरोहा, कुलदीप मलिक, सरस्वती मलिक, ऋषिपाल,वृद्धा आश्रम संचालक दीपक श्रीवास्तव, जिला सहसचिव हर्षित संगल,लक्ष्मी गुप्ता वृद्धा आश्रम मौजूद रहे। महाशिविर प्रतिदिन सेवा हेतु जनचेतना दिव्यांग सोसायटी रजि0 एनजीओ टीम की सेवा 31 दिसम्बर तक जारी रहेगी ।
@Ngo Darpan
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment