Friday, December 10, 2021

भारत के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत जी को श्रद्धांजलि दी गई ।


अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद टूंडला के कार्यकर्ताओं द्वारा राजीव गांधी कम्प्यूटर साक्षरता मिशन, टूंडला , गोल फाटक पर , भारत के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत जी को श्रद्धांजलि दी गई ।इस दौरान  कार्यकर्ताओं द्वारा उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की गई और दीप जलाकर उन्हें नमन किया गया। ज्ञातव्य है कि  कल दोपहर 12: 40 बजे तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलिकॉप्टर दुर्घटना में उनका निधन हो गया है. इस हादसे में उनकी पत्नी समेत 13 लोगों ने अपनी जान गंवाई है ।

इस अवसर पर नगर अध्यक्ष रवि सक्सेना, राजीव गांधी कम्प्यूटर साक्षरता मिशन की डायरेक्टर व अभाविप नगर उपाध्यक्ष अमिता जैन जी, नगर मंत्री आदित्य सिकरवार जी, तहसील छात्रा प्रमुख प्रियांक जैन, सैयद सैफ अली, मनोहर सिंह, अभिषेक शर्मा, सोनिया पचौरी, सुदीक्षा, मोहित शर्मा, शालू पालीवाल, मोना पालीवाल, भूमिका राजवानी, उमेश, प्रियंका पंजवानी, नतान्या सिंह, अभि जैन, तीशा जैन, अंकित कुमार, नितिन यादव, फरहान अब्बास, केशव रावत आदि की उपस्थिति रही ।

@Ngo Darpan

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment