श्री संत गाडगे महाराज धर्मशाला ट्रस्ट, परेल (मुंबई) में दूर देशों से आए मरीजों के साथ उनके अटेंडर के लिए सिर्फ 40 रु में खाने और रहने की सुविधा दी जाती है। बॉम्बे ब्लड ग्रुप की टीम की तरफ़ से मिनहाज सुगरा जी नेकलेक्ट किया 'सेवा सम्राट पुरुस्कार' जो श्री संत गाडगे महाराज धर्मशाला ट्रस्ट, परेल (मुंबई) ने दिया। श्री संत गाडगे महाराज धर्मशाला ट्रस्ट, परेल (मुंबई) दूर देशों से आए मरीजों के साथ उनके अटेंडर के लिए सिर्फ 40₹ में खाने और रहने की सुविधा दी जाती है। मुम्बई में अगर इलाज के सिलसिले में किसी को रुकने की ज़रूरत हो मिनहाज सुगरा सेहमसे धर्मशाला ट्रस्ट की जानकारी ले सकते हैं। प्रोग्राम में वरिष्ठ समाजसेवीका मिनहाज सुगहरा ने एक लेडी अटेंडर से बात चीत भी किया, वरिष्ठ समाजसेवीका मिनहाज सुगरा मुम्बई में रहती हैं और वहाँ से लोगो कि मदद पुरे भारत में करती हैं किसी को ब्लड कि जरुरत होती है तो आप उसकी मदद करवाती हैं इलाहाबाद में भि काई संगठनो से जुडी हुयीं हैं। समाजसेवीका मिनहाज सुगहरा ने अपील किया है कि श्री संत गाडगे महाराज धर्मशाला ट्रस्ट, परेल (मुंबई) के बारे में सभी को पता चले जिससे अधिक से अधिक लोगो को ट्रस्ट के बारे में पता चले और वह फायदा उठा सकें।
@Ngo Darpan
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment