Wednesday, December 8, 2021

तिलक जनेऊ के रक्षक गुरु तेगबहादुर जी का शहादत दिवस मनाया क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय....


उत्तर प्रदेश के जनपद फिरोजाबाद तहसील टुंडला एम पी रोड नई बस्ती प्रदेश कार्यालय व्हाइट हाउस पर क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी एस बेदी की उपस्थिति में हिंद की चादर श्री गुरु तेग बहादर जी का शहादत दिवस बड़ी श्रद्धा के साथ मनाया सभी पदाधिकारियों ने गुरु जी के चित्र पर

माल्यार्पण कर के नमन किया श्री बेदी ने कहा गुरु टैग बहादुर वीरता और साहस की मिसाल थे  इनका जन्म  21 अप्रैल 1621 में पंजाब प्रांत के अमृतसर में हुआ था  मुगल शासक औरंगजेब  हिन्दुओं  को जबरन इस्लाम कबूल करवा रहा था।  कश्मीरी पंडितों ने गुरु जी को  अपनी पीड़ा सुनाई तो गुरु जी ने पंडितों से कहा अगर गुरु तेग बहादुर इस्लाम कबूल कर लेंगे तो हम भी धर्म परिवर्तन कर लेंगे,औरंगजेब का गुरु जी की गिरफ्तारी का फरमान जारी किया , गुरु जी के ना मानने पर उन्हें मारने का डर दिया बड़े अत्याचार किए  मगर गुरु जी को मुगल शासक  अपने धर्म से हिला ना सके  औरंगजेब को समझाया सभी धर्म अपनी

जगह अच्छे है , तेरा ये जुल्म ठीक नहीं  ,जब उसे पता चला  गुरुजी इस्लाम कबूल करने को तैयार नहीं तो उसने उनकी गिरफ्तारी का आदेश दे दिया गुरु जी को  आगरा  की धरती जो गुरु का ताल  सुशोभित  है वहीं से गिरफ्तार कर के  ले  दिल्ली चादनी चौक ले जाया गया और  सन 1675 इश्वी में  दिल्ली चांदनी चौक पर  शीश काट कर शहीद कर दिया  गया , जिस पवित्र स्थान पर आज सीसगंज गुरुद्वारा साहिब शुशोभित है जहां लाखों  श्रद्धालु माथा टेकते हैं और लाखों गरीब प्रतिदिन लंगर प्रसाद छकते है। औरंगजेब के पापों का अंत किया ,औरंगजेब किसी अन्य धर्म

को नहीं मानता था। गुरुजी  जितना अपने सिखों से प्यार करते थे उतना ही हिन्दु  और मुस्लिमो से करते थे । ऐसे महान गुरु की शहादत को देश की शिक्षक संस्थानों में पढ़ाना चाहिए , जिसे भारतीय लाशनी इतिहास का आने वाली पीढ़ी को पता चले , और गुरु जी के पद चिन्हों पर चल कर राष्ट्र के प्रति  सेवा के लिए सदैव तत्पर रहें । उपस्थित पदाधिकारी  बी एस बेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष , मनमिंदर राष्ट्रीय संरक्षक , समाजसेवी मनप्रीत सिंह  कीर, आर एस चौहान उत्तर प्रदेश प्रभारी, समाजसेवी वीर सुरेन्द्र पाल यादव टुंडला गैस सर्विस,सरदार  सरन जीत सिंह सलाहकार, सरदार हरभजन सिंह प उत्तर प्रदेश महासचिव सिख प्रकोष्ठ, बंटी पाल मंडल महासचिव आगरा, रि इ  सी पी सिंह चौहान , सुनील टैगोर , अनिल चौहान,  सुभाष उपाध्याय पत्रकार, गोपाल शर्मा मंडल अध्यक्ष , तेजिंदर गोल्डी , गुरलीन कौर बेदी , काजू भाई, जोंटी भाई , नंदू ,  , डॉ सुनील कुमार सिंह चौहान आदि

@Ngo Darpan

8010884848

7599250450


No comments:

Post a Comment