मिशन शक्ति के अन्तर्गत क्रिसमस के अवसर पर बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन में युवा पीढ़ी को जागरूकता देने हेतु 11's स्पाइस होटल में पेड़ लगाओ अभियान के तहत तुलसी पूजन दिवस मनाया अपने धर्म
संस्कृति को बढ़ावा देते हुए और युवा पीढ़ी को जागरूक करने हेतु बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन ने क्रिसमस के अवसर पर तुलसी पूजन दिवस
मनाया जहां पर तुलसी माता का सिंगार करके दीपक जलाकर आरती वंदन करके माता का पूजन किया गया इस मौके पर मुख्य अतिथि रूप में नगर निगम महापौर आदरणीय श्रीमती सयुकंता भाटिया दीदी एवं
समाजसेवी नम्रता पाठक भाभी जी शामिल रहीं सभी पहनने लाल और हरे पारंपरिक वस्त्रों में नजर आए जिन्होंने मिलकर क्रिसमस और ढेर सारे तोहफे देने वाले सेंटा के लिए एक दूसरे को बधाई और शुभकामनाएं दी
इसके अलावा पवित्र दीपक की लौ प्रज्वलित करते हुए सभी बहनों ने तुलसी पूजन किया भारत माता के नारे लगाए तुलसी माता की आरती की सभी बहनों को बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन की तरफ से सम्मानित भी किया गया क्रिसमस के अवसर पर तुलसी पूजन करने की प्रथा बैदेही
वेलफेयर फाउंडेशन पिछले 2 सालों से करती आ रही है जिसकी महापौर साहिबा ने भूरी भूरी प्रशंसा की,, उन्होंने कहा कि बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन समाज के लिए हमेशा कुछ नया करती है हमें अपने पर्यावरण की सुरक्षा हेतु सभी पेड़ों को सहेजना है उनकी सुरक्षा करनी है पेड़
लगाना है पेड़ बचाना है इसी संदेश को देते हुए अपने धर्म संस्कृति को बढ़ावा देते हुए बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन ने तुलसी पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया सभी धर्मों का सम्मान करते हुए अपनी धर्म और
संस्कृति को भी बढावा देना है। कार्यक्रम मे अध्यक्ष डा रूबी राज सिन्हा, सचिव ई प्रशान्त प्रवीण सिन्हा, कार्यक्रम सयोंजक रिची और मंच संचालिका सुश्री एंजिल प्रवीण ने कार्यक्रम मे जागरूकता सदेंश दिए
@Ngo Darpan
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment