आज दिनांक 01/01/2022 को ख़ानक़ाह ए शफ़ीकी सद्भावना आश्रम मिढ़ाकुर आगरा मे नव वर्ष के उपलक्ष्य में सर्व धर्म सम्मेलन एवं कम्बल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया इस कार्यक्रम की अध्यक्षता समिती के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबा लाल शाह क़ादरी ने की संचालन पंडित दुर्गेश शुक्ला ने की कार्यक्रम में विशेष अतिथि रविन्द्र कुमार निवेष महानगर उपाध्यक्ष रिज़वान कुरैशी, पूर्व प्रधान रामवीर सोलंकी रहे कार्यक्रम के फौरन बाद बनारस से आये सलमान बसर को समीति ने सद्भावना अवॉर्ड से समानित किया , मकराना राजेस्थान से आये हाजी अब्दुल अज़ीज़ गोसाबत को समीति का राष्ट्रीय महामंत्री एवं राजेस्थान का प्रभारी नियुक्त किया गया इस सम्मेलन में ज़रूरमंदो को कम्बल वितरण किये गये इस कार्यक्रम में शामिल रहे बिकानेर से मौलाना ए.आर ज़ामी, हाजी रईश कुरैशी, सद्दाम कुरैशी, अचार्य उमेश वर्मा, गौरव धवन, गरीब सेना से बाल योगी महाराज, पीरज़ादा सलमान शेख, सूफी शकीर क़ादरी, आरिफ खान, बबुआ खान, सूफी नुरमुहम्मद अब्बासी, सरदार रगुविन्दर सिंह गुम्बर, सरदार सुमित शेट्टी, राजेन्द्र ठेकेदार, चाँद कुरैशी, बाज़ीर उस्मानी, जावेद सलमानी, मज़ीद क़ादरी, जाबिर अब्बासी, प्रदीप सक्सेना, गुलाम सरबर अंसारी, बहादुर सिंह मेहताब अली आदि मौजूद रहें।
@Ngo Darpan
8010884848
7599250450
New Casinos to join the fold - DrmCD
ReplyDeleteNew Casinos to join the fold 전주 출장안마 New Casinos to join the 영주 출장마사지 fold 당진 출장마사지 - DrmCD. Casino, Slots, Table Games. New 여주 출장안마 Casinos to join the fold. - DrmCD. 군산 출장마사지 Casino, Slots, Table Games.