73 वां गणतंत्र दिवस टुंडला में क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन के बैनर तले स्टेशन रोड शिख्राश्रम मार्केट पर राष्ट्रीय अध्यक्ष बी एस बेदी की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि समाजसेवी वीर सुरेन्द्र पाल सिंह यादव और बी एस बेदी ने क्रांतिकारियों शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण किया उसके बाद , वीर सुरेन्द्र पाल सिंह यादव ने झंडा फहराया उसके बाद राष्ट्रगान गाया गया , श्री बेदी ने कहा आज देश वासी गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस मनाते है ए हमारे क्रांतिकारी वीरों की देन है
जिन्हे देशवासी भूलते जा रहे है सबसे पहले उन वीरों को याद करना चाहिए जिन्होंने अपना बलिदान देकर भारत माता को गुलामी से आजाद कराया , सुभाष चन्द्र बोस सरदार भगत सिंह , चंद्रशेखर आजाद , अशफाक उल्ला खां , सरदार ऊधम सिंह , प रामप्रसाद बिस्मिल ठाकुर रोशन सिंह , लाला लाजपत राय बटुकेश्वर दत्त ,राजगुरु , सुखदेव, आदि को भारत रत्न और शहीद का दर्जा सरकार को देना चाहिए इसके लिए संगठन अपना प्रयास जारी रखेगा उपस्थित बी एस बेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष , सरदार मनमिंदर सिंह राष्ट्रीय संरक्षक, वीर सुरेन्द्र पाल सिंह यादव , संरक्षक , समाजसेवी जगदीश, चेतन बिहारी कवि , समाजसेवी दिलीप गॉड , सुबोध गुप्ता कवि , दीपक सलूजा समाजसेवी , टिंकू , भजन सिंह ,,, तन्मय गुप्ता , नकुल गुप्ता, संजीव डोना पत्तल , ,राम यादव, आदित्य जैन समाजसेवी, चंदवीर मकैनिक,, दिलीप खैरगढ़ , इस्लाम बंटी पाल मंडल महासचिव, बाबूराम , बिनोद जैन , युसुफ खान , राजू बघेल आदि
@Ngo Darpan
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment