आज विवेकानंद जयंती पर सर्वोदय ब्लड बैंक, रक्त सेवा ट्रस्ट शामली द्वारा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया जा रहा है यह वास्तव में एक सराहनीय कार्य है । रक्त देने वाले व्यक्ति को नहीं पता होता कि वह किसकी जान अपना रक्त देकर बचा रहा है। ऐसे शानदार व्यक्तित्व हमेशा देश व मानवता के प्रति ईमानदार होते है, समाजसेवी होते हैं, ऐसे व्यक्तित्व को मेडल प्रदान करके हमें स्वयं आत्म गौरव की अनुभूति हो रही है। वास्तव में रक्तदान महादान है इसे केवल आप ही कर सकते हैं उक्त विचार निवर्तमान चेयरमैन अरविंद संगल ने आज विवेकानंद जयंती पर मेरठ रोड, सर्वोदय ब्लड बैंक पर उपस्थित रक्त दाताओं को रक्तदान शिविर का उद्घाटन करते हुए व्यक्त किए।
आज रक्त सेवा ट्रस्ट द्वारा सर्वोदय ब्लड बैंक शामली में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसका निवर्तमान चेयरमैन अरविंद संगल, समाजसेवी संजय गोयल (बॉबी) रेलपार, सन्नी शर्मा जिला उपाध्यक्ष भाजयुमो, डॉक्टर निखिल तरार विनायक हॉस्पिटल, विजय पांडे मंडल महामंत्री भाजयुमो ने सयुक्त रूप से फीता काट कर कैंप का उद्घाटन किया। रक्त दाताओं में उत्साह इतना ज्यादा था कि सुबह 9:00 बजे से ही रक्तदाता आने शुरू हो गए और मात्र 2 घंटे 11:00 बजे तक 53 रक्तदाता अपना पंजीकरण रक्त देने के लिए करवा चुके थे इसके बाद 3 बजे तक पंजीकरण चालू रहे कुल 119 रक्तदान हुआ ,
प्रत्येक रक्तदान कर्ता को निवर्तमान चेयरमैन अरविंद संगल जी ने गोल्डन मेडल देकर सम्मानित किया और सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक रक्तदाता को संजय गोयल (बॉबी) रेलपार ने हेलमेंट प्रदान करते हुए कहा कि रक्तदान करने वाले प्रत्येक व्यक्ति से निवेदन है कि सभी रोड सेफ्टी का ध्यान रखे, व्हीकल चलाते हुए हमेशा हेलमेट लगाए व यातायात नियमों का पालन करें।
शहर के एक सम्मानित डॉक्टर ने प्रत्येक डोनर को फूल में हीमोग्लोबिन बढ़ाने का सिरप दिया। शिविर में जनचेतना दिव्यांग सेवा समिति शामली का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर संदीप गोयल अध्यक्ष, आकाश गोयल सचिव, डॉ आरिफ हसन उपाध्यक्ष, सचिन जैन भगत जी सचिव, नंद किशोर मित्तल, अंशुल संगल, विजय सरोहा, इरसाद अहमद, मनोज कुमार कोषाध्यक्ष, सोनू जुनेजा, रोबिन मेंबर, निपुण गर्ग, मनीष नामदेव, साबिर अली, अतुल बंसल, रोहित पाल, अजीत सैनी, अमित कुमार (टोनी), मनीष भटनागर, संजय बंसल , वैभव संगल आदि मौजूद रहे। आकाश गोयल सेवक रक्त सेवा ट्रस्ट शामली
@Ngo Darpan
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment