Wednesday, January 26, 2022

श्री तपस्या नारी सेवा समिति चैरिटेबल ट्रस्ट अध्यक्षा ऋषिदा ठाकुर ने अनोखे तरीके से मनाया गणतंत्रता दिवस कार्यक्रम

 


आज 73वा गणतंत्र दिवस पर आज गुजरात नवसारी जलालपुर मछाड़ गांव मे 26 जनवरी कार्यक्रम किया गया देश की शान तिरंगे को





ex आर्मी जवान और ex सरकारी अधिकारी गांव के सरपंच श्री तपस्या नारी सेवा समिति चैरिटेबल ट्रस्ट की टीम NRI आये मेहमान और स्कूल के प्रिंसिपल, शिक्षका एवं गांव के सब ही गांव वासियो की उपस्थिति मे आज 26 जनवरी का कार्यक्रम बड़ी ही धूमधाम के साथ संपन्न किया गया  एवं गांव के सब ही गांव वासियो की उपस्थिति मे आज 26 जनवरी का कार्यक्रम संपन्न किया गया   ex सरकारी अधिकरी हिम्मत भाई परमार, तपस्या नारी सेवा समिति चेरिटी बल ट्रस्ट राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषिदा ठाकुर जिला माझी भारत भाई, उप सरपंच श्री हेमंत भाई अमृत भाई हिमेश भाई सावत, सरपंच संदीप भाई हड़पति एवं अन्य संस्था के सहयोग से कार्यक्रम समापन हुआ।

@Ngo Darpan

8010884848
7599250450

No comments:

Post a Comment