कानपुर 30 जनवरी 2022 आज बाल सेवी संस्था सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी कानपुर नगर व रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति के संयुक्त तत्वाधान में कानपुर जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कानपुर दर्शन कार्यक्रम की बैठक का आयोजन समाजसेवियों व क्षेत्रीय लोगों के साथ संस्था कार्यालय में किया गया इस बैठक का आरंभ बैठक में उपस्थित समाजसेवी रमेश चंद्र शुक्ला टोनी गुरु समाजसेवी दीपक कुमार अवस्थी राम जी भाई व समस्त लोगों का स्वागत करके किया गया
बैठक के दौरान सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी के अध्यक्ष कमल कांत तिवारी जी ने बताया कि हमारा देश धार्मिक स्थानों एवं महत्वपूर्ण जानकारियों से परिपूर्ण है और हम अपने स्थानीय महत्वपूर्ण स्थानों की जानकारी अथवा पहुंच के अभाव में उन्हें देख नहीं पाते जबकि बहुत सी जगह पर्यटन पुरातत्व एवं धार्मिक महत्व के हैं किसी तत्व को ध्यान में रखते हुए
कानपुर की सामाजिक संस्था सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी ने रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति सहित पर्यटन विभाग कानपुर. पुरातत्व विभाग कानपुर .एवं जिला प्रशासन कानपुर के सहयोग के साथ कानपुर दर्शन अथवा भ्रमण का अवसर बच्चों महिलाओं बुजुर्गों एवं जन सामान्य को उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई है कानपुर दर्शन कार्यक्रम का उद्घाटन 5 फरवरी 2022 को किदवई नगर
में किया जाएगा साथ ही कार्यक्रम के दौरान बताया कि कानपुर बिठूर देवड़ी घाट व घाटमपुर मूसानगर के पवित्र स्थलों की यात्रा कराई जाएगी जिसमें कि कानपुर के दर्शनीय स्थलों को 6 रूपों में बांटा गया है इस बैठक उपस्थित सभी समाजसेवियों व समस्त लोगों ने इस कार्यक्रम की बढ़-चढ़कर सराहना की बैठक में उपस्थित समस्त।
आदरणीय। समाजसेवियों की सहमति से प्रत्येक रूट का यात्रा शुल्क ₹500 प्रति यात्री तय किया गया है जिसमें 30 से अधिक पवित्र स्थलों की यात्रा कराई जाएगी व यात्रा का समय प्रातः 10:00 से शाम 6:00 बजे तक तथा साईं काल 4:00 बजे से रात्रि 10:00 तक का तय किया गया है
इस बैठक कार्यक्रम में मुख्य रूप से समाजसेवी रमेश चंद्र शुक्ला टोनीगुरु समाजसेवी राम जी भाई समाजसेवी दीपक कुमार अवस्थी सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी के अध्यक्ष कमल कांत तिवारी कानपुर दर्शन कार्यक्रम समन्वयक लाखन सिंह चाइल्डलाइन कानपुर समन्वयक प्रतीक धवन टीम सदस्य आलोक चंद्र बाजपेई अमन पांडे सुची अवस्थी अंजू वर्मा रेलवे चाइल्डलाइन कानपुर समन्वयक गौरव सचान टीम सदस्य उमाशंकर व क्षेत्रीय लोग व अन्य समाजसेवी उपस्थित रहे।
@Ngo Darpan
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment