Sunday, February 27, 2022

कोरोना महामारी के चलते अबकी बार यह 3 साल बाद आया है इसी कड़ी में संस्था द्वारा उन तमाम अभिभावकों का सम्मान किया गया जिन्होंने पुरानी परंपरा को निभाते हुए अपने बच्चों का विवाह ओलंपिक सालों में किया


आज राष्ट्रीय पुष्करणा महासंघ द्वारा ओलंपिक सावा 2022 मैं अपने पुत्र पुत्रियों की शादी करने वाले परिजनों का सम्मान समारोह स्थानीय उदय गिरी जी महाराज समाधि स्थल पर रखा गया जैसा की विधित है पुष्करणा सभा प्रतिवर्ष 2 वर्ष बाद आता है लेकिन कोरोना महामारी के चलते अबकी बार यह 3 साल बाद आया है इसी कड़ी में संस्था द्वारा उन तमाम अभिभावकों का सम्मान किया गया जिन्होंने पुरानी परंपरा को निभाते हुए अपने बच्चों का विवाह ओलंपिक सालों में किया इस बात की जानकारी देते हुए  प्रवक्ता राकेश बिस्सा ने बताया कि आयोजित कार्यक्रम में पंडित जुगल किशोर ओझा पुजारी बाबा और साहित्यकार श्री शिवराज जी छंगानी मुख्य अतिथि की भूमिका में थी

इन दोनों ने समाज में इस तरह की गतिविधियों को और बढ़ाने पर जोर देते हुए कहा कि पुष्करणा समाज का इतिहास बहुत पुराना है और सवा संस्कृति भी उतनी ही पुरानी है जिसका निर्वहन आज भी उसी हंसी खुशी और उत्साह के साथ किया जा रहा है कार्यक्रम में शंकर पुरोहित, रिटा. आर ए एस मनमोहन व्यास, वीरेंद्र किराड़ू और किशन बिस्सा ने भी अपने विचार रखे! सावा संयोजक जुगल ओझा ने बताया कि करीब 125 नव दंपतियों के माता-पिता को संस्था द्वारा सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम में केशव प्रसाद बिस्सा, गोपी किशन छंगाणी सुरेन्द्र व्यास अशोक पुरोहित नागू भा पुरोहित  उत्तम व्यास नंदकिशोर रंगा मनोज मरूधर बोहरा,  मनोज देराश्री तांत्रिक भैरव ओझा सहित अनेक महिला पदाधिकारी भी मौजूद थी कार्यक्रम के समाप्ति पर संस्था द्वारा सभी मेहमानों के लिए अल्पाहार की व्यवस्था की गई|

@Ngo Darpan

8010884848

7599250450

मिश्रा सोशल स्किल्स क्लब जो की एक सामाजिक संस्थान है और पटना में अलग अलग तरीकों से जरूरतमंद लोगों तक पहुंच कर उनकी मदद कर रही है।


कोविड 19 के दौरान सरकार के द्वारा लगाए गए लॉकडाउन में संस्थान के द्वारा हर तरह से जरूरतमंद लोगों की मदद की गई और साथ ही वैसे बच्चो के हुनर को भी ऑनलाइन तरीके विकसित किया जा रहा था उसी दौरान ऑनलाइन पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई थी और साथ ही पटना वूमेंस कॉलेज के बच्चो को संस्थान के द्वारा नान एकेडमिक कोर्स भी कराई जा रही है संस्थान के आदित्य कृष्णा कहते है

कि जहा हर लोग रविवार परिवार के साथ मनाते है वही हमारी संस्थान रविवार को स्पेशल तरीके मनाने का आयोजन किया जिसमें लाडो बानी पटेल को चीफ गेस्ट के तौर पे बुलाया गया और पेंटिंग प्रतियोगिता समेत इंटर्नशिप किए हुए बच्चो को प्रमाण पत्र प्रदान कराया गया साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ पठन पाठन की सामग्री और खाने की सामग्री भी वितरित की गई।

जहा यह संस्थान हर तरह से पटना और विभिन्न क्षेत्रों में स्लम एरिया के साथ साथ जरूरतमंद लोगों के बीच निशुल्क शिक्षा, निशुल्क भोजन वितरण, कपड़ा वितरण, जरूरत की सामग्री, ब्लड डोनेशन, प्रयावरण, पक्षी और हर तरह के कार्यों में योगदान देती है वही कला और कौशल के क्षेत्र में बच्चो को बढ़ चढ़ कर आगे करने हेतु भी कार्य में जुटी हुई है और आगे के कार्यक्रम अवार्ड शो के हेतु विशेष चर्चा के रूप में एक बैठक भी बुलाई गई थी और इस रविवार स्पेशल में हमारे संस्थान के तमाम सदस्य जैसे निशी मिश्रा, अमित कुमार, करिश्मा सहाय, रूपेश रंजन, रागिनी पटेल, जावेद शेख, नम्रता कुमारी, नमनीत, मुकेश, मुस्कान, वीर, आदित्य, गौरव सिंह, रिया और तमाम लोग मौजूद रहे।

@Ngo Darpan

8010884848

7599250450







Tuesday, February 22, 2022

नारी स्वयं अंतरिक्ष उत्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष मंजू गौतम गरीबों की मसीहा बनकर आगे आई।


मध्यप्रदेश : मध्यप्रदेश राज्य के जिला बैतुल गांव थानी रैयत एनजीओ नारी स्वयं अंतरिक्ष उत्थान की अध्यक्ष एवं फाउंडर मंजू गौतम को चंद्र भागा के सहयोग से गांव की आदिवासी गरीब महिलाओं, बच्चियों एवं बहूओं को नि:शुल्क सिलाई केन्द्र 10 पैडल बाली मशीने डाली। वहां के लोगो ने मंजू गौतम का  महिलाओं ने हल्दी कुमकुम एवं बुके देकर मंजू गौतम का स्वागत किया। अगर गरीबों की मसीहा मंजू गौतम को कहे तो कोई अतिश्योक्ति वाली बात नहीं हो सकती हैं।

वहां के लोगों ने नि:शुल्क सिलाई केन्द्र खुलने की वजह से बहुत खुश थे। इस दौरान  मंजू गौतम ने वहाँ अपनी तरफ से आदिवासी बुजुर्ग महिलाओं को बूलन शॉल भी भेंट की। यह सब मंजू गौतम ने अपनी स्ंस्था के लोगों के सहयोग के द्वारा किया। इस NGO ने अभी तक बाहरी किसी से चंदा व सहयोग नही लिया हैं। फिर भी यह संस्था धीरे धीरे अपना कार्य कर रही हैं। कोरोना काल मे भी गरीब लोगो को खाना,मास्क,सेनिटाइजर ,सेनेट्री पेड,कपडे एवं शिक्षा के क्षेत्र मे गरीब बच्चों को पेन कोपी  जितना बनता हैं।जगह जगह सहयोग करती हैं। हम चाहते हैं,की सक्षम परिवार के भाई बहन इस संस्था का सहयोग कर सकते हैं। यह बात संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष मंजू गौतम ने कही। इस दौरान संस्था अध्यक्ष मंजू गौतम का कहना हैं, जो दूसरों के चेहरों पर  खुशी लाते है कुदरत भी उन्हें बदले मे चार गुनी खुशी  देती है। अगर इस काल में मंजू गौतम गरीबों के लिए एक मिसाल बनकर पेश आ रही हैं। और अगर संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष मंजू गौतम को गरीबों का मसीहा कहे तो कोई अतिश्योक्ति वाली बात नहीं हो सकती हैं।।          मध्यप्रदेश / दिल्ली : एनजीओ दर्पण न्यूज डिजिटल चैनल नई दिल्ली से राष्ट्रीय प्रभारी डॉ. के.एल.परमार की स्पेशल कवरेज : 9636125006

@Ngo Darpan

8010884848

7599250450

Saturday, February 19, 2022

डी आर डी ओ के पद से सेवनिवृत्त हरिशंकर श्रीवास्तव को , राष्ट्रीय सचिव के पद किया मनोनीत


बड़े हर्ष के साथ बताया जाता है , हरीशंकर श्रीवास्तव पुत्र स्व. बीडी श्रीवास्तव  निवासी 116/849 भगवती नगर रावतपुर कानपुर नगर-208019 यूपी   डीआरडीओ भारत-सरकार  अधीक्षक पद से  सेवानिवृत्त  को क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी एस बेदी ने राष्ट्रीय कोरकमेटी की सर्व सहमति से श्री बेदी ने श्री हरिशंकर श्रीवास्तव को संगठन में राष्ट्रीय सचिव के पद पर मनोनीत  किया है  इनके मनोनयन की अवधि एक वर्ष की रहेगी , श्री बेदी ने बताया  श्रीवास्तव देश की सेवा के बाद विभिन्न सामाजिक संगठनों में अपने अनुभव  का जादू बिखेर चुके है , इनके आने से संगठन में शहीदों की मुहिम में एक  नई क्रांति आएगी नवन्यूक्त पदाधिकारी को साथ ही निर्देशित किया  कि जो भी आपके द्वारा किसी भी राज्य में पदाधिकारी का मनोनयन किया जाएगा  उसकी सूचनार्थ प्रतिलीप राष्ट्रीय अध्यक्ष को उपलब्ध करानी होगी एवं पदाधिकारी का आई कार्ड राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा भेजा जाएगा जो मान्य होगा , ऐसा ना करने पर पदाधिकारी अमान्य माना जाएगा नवनयुक्त पदाधिकारी को हार्दिक शुभकामनाएं देने वाले पदाधिकारीगण बी एस बेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष , मनमिंदर सिंह राष्ट्रीय संरक्षक , सतवंत सिंह राष्ट्रीय महासचिव ,  वीर सुरेन्द्र पाल सिंह यादव इंडियन गैस प्रदेश संरक्षक,  राधेश्याम चौहान उत्तर प्रदेश प्रभारी , देवेन्द्र कुमार यादव प्रवक्ता  ,   अभिनव पांडेय सलाहकार ,रमेश सिंहवानी महासचिव कानपुर ,  टिंकू , सूरज सिंह , पवन सत्संगी  आदि।

@Ngo Darpan

8010884848

7599250450

Monday, February 14, 2022

मिश्रा सोशल स्किल्स क्लब के द्वारा लगाया गया रक्तदान शिविर


पटना। मिश्रा सोशल स्किल्स क्लब के द्वारा  रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। । शिविर में 25 यूनिट रक्त इक्ट्ठा किया गया।  जम्मू कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी 2019 में हुए पुलवामा अटैक में मारे गए शहीदों के याद में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था।

किया गया है।  मिश्रा सोशल स्किल्स क्लब की संस्थापिका निशी मिश्रा ने बताया कि लोगों द्वारा रक्त दान करने से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम माना जाता है। खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है। नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है।

जो दिल की सेहत के लिए अच्छी है। वहीं सोना कला केन्द्र के निर्देशक रुपेश रंजन सिन्हा ने बताया कि कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसी ही इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। इससे जरुरत मंद की मदद हो सकेगी।

रक्तदान शिविर में रक्तवीर निशी मिश्रा, रवि झा, रोहित शर्मा, प्रसून रंजन, प्रियकांक्षी मिश्रा, नुपुर घोष, संतोष सिंह, अलका गुप्ता, मौशम भास्कर, आकाश घोष, शादाब आलम समेत कई अन्य ने रक्तदान किया। मौके पर मिश्रा सोशल स्किल्स क्लब के आदित्य कृष्णा, रूपेश रंजन, करिश्मा, नवनीत कुमार, मुस्कान, आरती शर्मा, समेत कई गणमान्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

@Ngo Darpan

8010884848

7599250450

Wednesday, February 9, 2022

गुरुनानक रोटी बैंक रसोई टूंडला नगर मे भोजन के साथ साथ मानवता की मिसाल दे रही है सभी धर्मो के गरीबो के लिए पांच रूपये में दे रही है कढ़ी चावल, प्रतिदिन

 


उत्तरप्रदेश  के टूंडला नगर मे क्रांतकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संघठन के बैनर तले नगर के समाज सेवियों के सहयोग से पांच रूपये प्लेट कड़ी चावल गरीबो के लिए प्रीति दिन के लिए सेवा दे रही है गुरुनानक रोटी बैंक रसोई ,   श्री बेदी ने कहा है  गुरुनानक देव जी के बताए रास्ते पर चल कर मानव सेवा कर रही है गुरु जी के पावन वचन, मानस की जाति सभे एको पहचानें , गुरु नानक रसोई  पर प्रतिदिन सैकड़ों पेट भरते हैं , इस महीने रसोई के लिए 50 किलो गोल्डन चावल डॉ लक्ष्मी शर्मा ने और 25 किलो चावल डॉ छाया यादव ने  और 25 किलो चावल , प्रभूमीत सिंह जौंटी ने  राधेश्याम चौहान पत्रकार की ओर से बेसन की सेवा दी है । जिसमें सभी धर्मो के लोग आकर खाते हैं , अभी इस मानव सेवा में  धर्मात्मा सेवकों की जरूरत है आज गुरु नानक रसोई  के लिए  जो  दान दाता सहयोग कर रहे हैं  उनका संस्था की ओर से  आभार जताया परमात्मा सभी सेवकों को खुशियां दे अभी लंबे समय तक जारी रखने के लिए इस सेवा में लोगों के सहयोग की जरूरत है  ,  संस्था के राष्ट्रीय संरक्षक सरदार मनमिंदर सिंह  ने कहा है कि गुरुनानक रोटी बैंक रसोई , नगर के हर गरीब मजदूर वर्ग को भोजन उपलब्ध कराएगी  , , गुरु नानक देव जी ने गरीबों  के लिए लंगर प्रथा चलाई थी। रसोई पर उपस्थित पदाधिकारी गण , बी एस बेदी (रास्ट्रीय अध्यक्ष ) सरदार मनमिंदर सिंह (राष्ट्रीय संघ रक्षक )  ,  वीर  सुरेन्द्र पाल सिंह यादव इंडियन गैस सर्विस , डॉ लक्ष्मी शर्मा, प्रंसिपल एसएसपी पब्लिक स्कूल टुंडला,  समाजसेविका डॉ छाया यादव ,  समाजसेवी  , बंटी पाल मंडल महासचिव  , सूरज सिंह नगर अध्यक्ष , टिंकू बाल्मीकि नगर अध्यक्ष भाई चारा कमेटी , सुरेन्द्र प्रताप सिंह चौहान, सलीम, संदीप शर्मा , पावन सत्संगी , नगर सचिव आदि।

@Ngo Darpan

8010884848

7599250450

ग़रीबो को गर्म स्वेटर बांटे


टुंडला  क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन के पदाधिकारियों ने गरीबों को ठंड में गरीब  बच्चों को खुले

आसमान   में कम्पनी बाग  कंट्रोल ऑफिस और चौराह पर लोहे का कार्य करने वाले ,सड़क  पर रहने वालों  को बी एस बेदी के नेतृत्व में गर्म स्वेटर  दिए  श्री बेदी ने बताया बदलती  शरदी में बच्चों के पास कपड़े नहीं थे  स्वेटर पाकर  बच्चों के चेहरे पर मुस्कान आईं उपस्थित बी एस बेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष , सरदार मनमिंदर सिंह राष्ट्रीय संरक्षक, दिलीप गॉड , टिंकू बाल्मीकि नगर अध्यक्ष , तन्मय गुप्ता , सूरज सिंह नगर अध्यक्ष , सत्संगी पवन  नगर उपाध्यक्ष ,

@Ngo Darpan

8010884848

7599250450

Saturday, February 5, 2022

कार्यक्रम में सभी को मोमेंटो और सर्टिफिकेट दिए गए और कोविड-19 पालन करते हुए कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाया गया

 


*बसंत उत्सव*2022

शिव शक्ति शैक्षिक एवं सांस्कृतिक कला समिति द्वारा 5 फरवरी बसंत पंचमी के पावन पर्व पर बसंत उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में यूपी महोत्सव की अध्यक्ष श्रीमती प्रिया पाल मुख्य अतिथि  को पुष्पगुच्छ, मोमेंटो और अंग वस्त्र द्वारा सम्मानित किया गया और अतिथि के रूप में डा.रूबी राज सिन्हा सह-संयोजक एनजीओ प्रकोष्ठ भाजपा, अरुण प्रताप सिंह भारतीय जनता पार्टी, रामजी मिश्रा आरजे डांस एकेडमी, अरविंद सक्सेना जेपीएस वेलफेयर फाउंडेशन, सुनीता वर्मा प्रधानाचार्या पटेल आदर्श इंटर कॉलेज, मनीष द्विवेदी राष्ट्रीय हॉकी एंपायर केडी सिंह, एंजेल प्रवीण, सभी अतिथियों को अंग वस्त्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया


कार्यक्रम का शुभारंभ तेजस्वी पोरवाल की गणेश वंदना , यशस्वी पोरवाल द्वारा सरस्वती वंदना, दिव्यांशी ने कथक नृत्य, अंशिका बंसल उड़ी उड़ी जाए, और अवनी बंसल ने माझा गीत पर नृत्य किया‌ इसके साथ-साथ रोहित सिंह ने अपने गायन द्वारा मनोहर सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी अंकिता सिंह ने भी सरस्वती जी पर एक गीत प्रस्तुत किया साथ ही आराधना सिंह ने एक भजन प्रस्तुत किया यशस्वी पोरवाल ने भी अपने गीत प्रस्तुत किया, आयुष ने अपने गीत प्रस्तुत किए , भूमिका पटेल ने कविता पाठ किया । कार्यक्रम में सभी को मोमेंटो और सर्टिफिकेट दिए गए और कोविड-19 पालन करते हुए कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाया गया कार्यक्रम का संचालन अध्यक्ष वंदना गुप्ता और संयोजक का कार्य सचिव पंकज कुमार पोरवाल ने किया।

@Ngo Darpan

8010884848

7599250450

गुरुनानक रोटी बैंक रसोई टूंडला नगर मे भोजन के साथ साथ मानवता की मिसाल दे रही है सभी धर्मो के गरीबो के लिए पांच रूपये में दे रही है कढ़ी चावल, प्रतिदिन


उत्तरप्रदेश  के टूंडला नगर मे क्रांतकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन के बैनर तले नगर के समाज सेवियों के सहयोग से पांच रूपये प्लेट कड़ी चावल गरीबो के लिए प्रीति दिन के लिए सेवा दे रही है गुरुनानक रोटी बैंक रसोई , श्री बेदी ने कहा है  गुरुनानक देव जी के बताए रास्ते पर चल कर मानव सेवा कर रही है गुरु जी के पावन वचन, मानस की जाति सभे एको पहचानें , गुरु नानक रसोई पर प्रतिदिन सैकड़ों पेट भरते हैं ,इस महीने रसोई के लिए 50 किलो गोल्डन चावल डॉ लक्ष्मी शर्मा ने और 25 किलो चावल डॉ छाया यादव ने सेवा दी है । जिसमें सभी धर्मो के लोग आकर खाते हैं , अभी इस मानव सेवा में चंद तीन चार  धर्मात्मा सेवक ही आए हैं। आज गुरु नानक रसोई  के लिए जो दान दाता सहयोग कर रहे हैं 

उनका संस्था की ओर से आभार जताया परमात्मा सभी सेवकों को खुशियां दे । अभी लंबे समय तक जारी रखने के लिए इस सेवा में लोगों के सहयोग की जरूरत है । संस्था के राष्ट्रीय संरक्षक सरदार मनमिंदर सिंह  ने कहा है कि गुरुनानक रोटी बैंक रसोई , नगर के हर गरीब मजदूर वर्ग को भोजन उपलब्ध कराएगी, गुरु नानक देव जी ने गरीबों  के लिए लंगर प्रथा चलाई थी रसोई पर उपस्थित पदाधिकारी गण बी एस बेदी (रास्ट्रीय अध्यक्ष ) सरदार मनमिंदर सिंह (राष्ट्रीय संघ रक्षक ) वीर  सुरेन्द्र पाल सिंह यादव इंडियन गैस सर्विस , डॉ लक्ष्मी शर्मा, प्रंसिपल एसएसपी पब्लिक स्कूल टुंडला,  समाजसेविका डॉ छाया यादव ,  समाजसेवी  , बंटी पाल मंडल महासचिव  , सूरज सिंह नगर अध्यक्ष , टिंकू बाल्मीकि नगर अध्यक्ष भाई चारा कमेटी , पावन सत्संगी , नगर सचिव आदि

@Ngo Darpan

8010884848

7599250450

Thursday, February 3, 2022

आज फिर बाँटे गए गऱीबों और ज़रूरतमंदों को हीटिंग पैड


दिनांक 03/02/2022 को ग्राम- पारा भदराही, ब्लॉक- माल, लखनऊ के पंचायत भवन परिसर और ग्राम में संस्था **सोशल डेवलपमेंट एंड एजुकेशनल सोसायटी- लखनऊ एवं आर.जी.एस. शिक्षा एवं जन कल्याण समिति** के संयुक्त तत्वाधान में सर्दी के बढ़ते हुए प्रकोप को देखते हुए गरीब, असहाय एवं वृद्ध लोगों को हीटिंग पैड वितरण  किये गये!

इस कार्यक्रम का सफलता पूर्वक आयोजन R.G.S.शिक्षा एवं जन कल्याण समिति के **संस्थापक/सचिव लालजी अर्कवंशी** द्वारा किया


गया इस अवसर पर संस्था  सोशल डेवलपमेंट एंड एजुकेशनल सोसायटी के *(महासचिव) श्री राशिद बाबू** एवं अध्यक्षा **शबनम निशा** के द्वारा बुज़ुर्गों और ज़रूरतमंद महिलाओं को पंचायत भवन परिसर एवं
















उनके घर जाकर **हीटिंग पैड** वितरण किये गए।अंत में राशिद बाबू ने ग्राम वासियों को अपने जीवन को बेहतर बनाने के लिए कुछ सुझाव बताये और कहा कि हमें जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए और सभी से अपील की कि सामाजिक कार्यों में लोग बढ़चढ़ कर भाग लें।

@Ngo Darpan

8010884848

7599250450

Tuesday, February 1, 2022

स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत दिया प्रशिक्षण


चांदपुर गुलाब सिंह हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत कंप्यूटर का प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम का संयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 अमित सिंह के द्वारा किया गया। उन्होंने मनोज वत्सल को ट्रेनिंग के लिए आमंत्रित किया ।इस प्रोग्राम के प्रारंभ में महाविद्यालय के प्राचार्य ने चीफ गेस्ट का लोगों के साथ परिचय करवाया और तकनीकी क्षेत्र में एक अहम कदम बताते हुए शिक्षक एवं छात्र छात्राओं को कंप्यूटर का ज्ञान होना आवश्यक बताया। इसी क्रम में उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत 20% क्लास का ऑनलाइन होना निर्धारित किया गया है , जिसके लिए बच्चों छात्रों एवं शिक्षकों को इसका ज्ञान होना अति आवश्यक है ।

उपस्थित छात्र छात्राओं एवं शिक्षको ने इसका स्वागत किया। प्रशिक्षण में मनोज ने बहुत ही विधिवत तरीके से एम0एस ऑफिस एवं पीपीटी का तकनीकी ज्ञान प्रोजेक्टर के माध्यम से वर्कशॉप करवा कर उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को दिया । इसमें एम0एस 0 वर्ड में इस्तेमाल होने वाली तकनीकी बारीकियों को शार्ट कीज़ और इसे बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने का तरीका बताया। इसी के साथ पीपीटी का ज्ञान दिया जोकि छात्रों एवं शिक्षकों के लिए उपयोगी सिद्ध होगा। कार्यक्रम का संचालन डॉ में अनिल कुमार वर्मा ने किया तथा चीफ गेस्ट को सम्मानित किया गया । इस अवसर पर महाविद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। समझो भारत न्यूज़ से  तहसील प्रभारी डॉ ओमप्रकाश सिंह की रिपोर्ट।

@Ngo Darpan

8010884848

7599250450