आज राष्ट्रीय पुष्करणा महासंघ द्वारा ओलंपिक सावा 2022 मैं अपने पुत्र पुत्रियों की शादी करने वाले परिजनों का सम्मान समारोह स्थानीय उदय गिरी जी महाराज समाधि स्थल पर रखा गया जैसा की विधित है पुष्करणा सभा प्रतिवर्ष 2 वर्ष बाद आता है लेकिन कोरोना महामारी के चलते अबकी बार यह 3 साल बाद आया है इसी कड़ी में संस्था द्वारा उन तमाम अभिभावकों का सम्मान किया गया जिन्होंने पुरानी परंपरा को निभाते हुए अपने बच्चों का विवाह ओलंपिक सालों में किया इस बात की जानकारी देते हुए प्रवक्ता राकेश बिस्सा ने बताया कि आयोजित कार्यक्रम में पंडित जुगल किशोर ओझा पुजारी बाबा और साहित्यकार श्री शिवराज जी छंगानी मुख्य अतिथि की भूमिका में थी
इन दोनों ने समाज में इस तरह की गतिविधियों को और बढ़ाने पर जोर देते हुए कहा कि पुष्करणा समाज का इतिहास बहुत पुराना है और सवा संस्कृति भी उतनी ही पुरानी है जिसका निर्वहन आज भी उसी हंसी खुशी और उत्साह के साथ किया जा रहा है कार्यक्रम में शंकर पुरोहित, रिटा. आर ए एस मनमोहन व्यास, वीरेंद्र किराड़ू और किशन बिस्सा ने भी अपने विचार रखे! सावा संयोजक जुगल ओझा ने बताया कि करीब 125 नव दंपतियों के माता-पिता को संस्था द्वारा सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम में केशव प्रसाद बिस्सा, गोपी किशन छंगाणी सुरेन्द्र व्यास अशोक पुरोहित नागू भा पुरोहित उत्तम व्यास नंदकिशोर रंगा मनोज मरूधर बोहरा, मनोज देराश्री तांत्रिक भैरव ओझा सहित अनेक महिला पदाधिकारी भी मौजूद थी कार्यक्रम के समाप्ति पर संस्था द्वारा सभी मेहमानों के लिए अल्पाहार की व्यवस्था की गई|
@Ngo Darpan
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment