चांदपुर गुलाब सिंह हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत कंप्यूटर का प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम का संयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 अमित सिंह के द्वारा किया गया। उन्होंने मनोज वत्सल को ट्रेनिंग के लिए आमंत्रित किया ।इस प्रोग्राम के प्रारंभ में महाविद्यालय के प्राचार्य ने चीफ गेस्ट का लोगों के साथ परिचय करवाया और तकनीकी क्षेत्र में एक अहम कदम बताते हुए शिक्षक एवं छात्र छात्राओं को कंप्यूटर का ज्ञान होना आवश्यक बताया। इसी क्रम में उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत 20% क्लास का ऑनलाइन होना निर्धारित किया गया है , जिसके लिए बच्चों छात्रों एवं शिक्षकों को इसका ज्ञान होना अति आवश्यक है ।
उपस्थित छात्र छात्राओं एवं शिक्षको ने इसका स्वागत किया। प्रशिक्षण में मनोज ने बहुत ही विधिवत तरीके से एम0एस ऑफिस एवं पीपीटी का तकनीकी ज्ञान प्रोजेक्टर के माध्यम से वर्कशॉप करवा कर उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को दिया । इसमें एम0एस 0 वर्ड में इस्तेमाल होने वाली तकनीकी बारीकियों को शार्ट कीज़ और इसे बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने का तरीका बताया। इसी के साथ पीपीटी का ज्ञान दिया जोकि छात्रों एवं शिक्षकों के लिए उपयोगी सिद्ध होगा। कार्यक्रम का संचालन डॉ में अनिल कुमार वर्मा ने किया तथा चीफ गेस्ट को सम्मानित किया गया । इस अवसर पर महाविद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। समझो भारत न्यूज़ से तहसील प्रभारी डॉ ओमप्रकाश सिंह की रिपोर्ट।
@Ngo Darpan
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment