बड़े हर्ष के साथ बताया जाता है , हरीशंकर श्रीवास्तव पुत्र स्व. बीडी श्रीवास्तव निवासी 116/849 भगवती नगर रावतपुर कानपुर नगर-208019 यूपी डीआरडीओ भारत-सरकार अधीक्षक पद से सेवानिवृत्त को क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी एस बेदी ने राष्ट्रीय कोरकमेटी की सर्व सहमति से श्री बेदी ने श्री हरिशंकर श्रीवास्तव को संगठन में राष्ट्रीय सचिव के पद पर मनोनीत किया है इनके मनोनयन की अवधि एक वर्ष की रहेगी , श्री बेदी ने बताया श्रीवास्तव देश की सेवा के बाद विभिन्न सामाजिक संगठनों में अपने अनुभव का जादू बिखेर चुके है , इनके आने से संगठन में शहीदों की मुहिम में एक नई क्रांति आएगी नवन्यूक्त पदाधिकारी को साथ ही निर्देशित किया कि जो भी आपके द्वारा किसी भी राज्य में पदाधिकारी का मनोनयन किया जाएगा उसकी सूचनार्थ प्रतिलीप राष्ट्रीय अध्यक्ष को उपलब्ध करानी होगी एवं पदाधिकारी का आई कार्ड राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा भेजा जाएगा जो मान्य होगा , ऐसा ना करने पर पदाधिकारी अमान्य माना जाएगा नवनयुक्त पदाधिकारी को हार्दिक शुभकामनाएं देने वाले पदाधिकारीगण बी एस बेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष , मनमिंदर सिंह राष्ट्रीय संरक्षक , सतवंत सिंह राष्ट्रीय महासचिव , वीर सुरेन्द्र पाल सिंह यादव इंडियन गैस प्रदेश संरक्षक, राधेश्याम चौहान उत्तर प्रदेश प्रभारी , देवेन्द्र कुमार यादव प्रवक्ता , अभिनव पांडेय सलाहकार ,रमेश सिंहवानी महासचिव कानपुर , टिंकू , सूरज सिंह , पवन सत्संगी आदि।
@Ngo Darpan
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment