मध्यप्रदेश : मध्यप्रदेश राज्य के जिला बैतुल गांव थानी रैयत एनजीओ नारी स्वयं अंतरिक्ष उत्थान की अध्यक्ष एवं फाउंडर मंजू गौतम को चंद्र भागा के सहयोग से गांव की आदिवासी गरीब महिलाओं, बच्चियों एवं बहूओं को नि:शुल्क सिलाई केन्द्र 10 पैडल बाली मशीने डाली। वहां के लोगो ने मंजू गौतम का महिलाओं ने हल्दी कुमकुम एवं बुके देकर मंजू गौतम का स्वागत किया। अगर गरीबों की मसीहा मंजू गौतम को कहे तो कोई अतिश्योक्ति वाली बात नहीं हो सकती हैं।
वहां के लोगों ने नि:शुल्क सिलाई केन्द्र खुलने की वजह से बहुत खुश थे। इस दौरान मंजू गौतम ने वहाँ अपनी तरफ से आदिवासी बुजुर्ग महिलाओं को बूलन शॉल भी भेंट की। यह सब मंजू गौतम ने अपनी स्ंस्था के लोगों के सहयोग के द्वारा किया। इस NGO ने अभी तक बाहरी किसी से चंदा व सहयोग नही लिया हैं। फिर भी यह संस्था धीरे धीरे अपना कार्य कर रही हैं। कोरोना काल मे भी गरीब लोगो को खाना,मास्क,सेनिटाइजर ,सेनेट्री पेड,कपडे एवं शिक्षा के क्षेत्र मे गरीब बच्चों को पेन कोपी जितना बनता हैं।जगह जगह सहयोग करती हैं। हम चाहते हैं,की सक्षम परिवार के भाई बहन इस संस्था का सहयोग कर सकते हैं। यह बात संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष मंजू गौतम ने कही। इस दौरान संस्था अध्यक्ष मंजू गौतम का कहना हैं, जो दूसरों के चेहरों पर खुशी लाते है कुदरत भी उन्हें बदले मे चार गुनी खुशी देती है। अगर इस काल में मंजू गौतम गरीबों के लिए एक मिसाल बनकर पेश आ रही हैं। और अगर संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष मंजू गौतम को गरीबों का मसीहा कहे तो कोई अतिश्योक्ति वाली बात नहीं हो सकती हैं।। मध्यप्रदेश / दिल्ली : एनजीओ दर्पण न्यूज डिजिटल चैनल नई दिल्ली से राष्ट्रीय प्रभारी डॉ. के.एल.परमार की स्पेशल कवरेज : 9636125006
@Ngo Darpan
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment