दिनांक 03/02/2022 को ग्राम- पारा भदराही, ब्लॉक- माल, लखनऊ के पंचायत भवन परिसर और ग्राम में संस्था **सोशल डेवलपमेंट एंड एजुकेशनल सोसायटी- लखनऊ एवं आर.जी.एस. शिक्षा एवं जन कल्याण समिति** के संयुक्त तत्वाधान में सर्दी के बढ़ते हुए प्रकोप को देखते हुए गरीब, असहाय एवं वृद्ध लोगों को हीटिंग पैड वितरण किये गये!
इस कार्यक्रम का सफलता पूर्वक आयोजन R.G.S.शिक्षा एवं जन कल्याण समिति के **संस्थापक/सचिव लालजी अर्कवंशी** द्वारा किया
गया इस अवसर पर संस्था सोशल डेवलपमेंट एंड एजुकेशनल सोसायटी के *(महासचिव) श्री राशिद बाबू** एवं अध्यक्षा **शबनम निशा** के द्वारा बुज़ुर्गों और ज़रूरतमंद महिलाओं को पंचायत भवन परिसर एवं
उनके घर जाकर **हीटिंग पैड** वितरण किये गए।अंत में राशिद बाबू ने ग्राम वासियों को अपने जीवन को बेहतर बनाने के लिए कुछ सुझाव बताये और कहा कि हमें जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए और सभी से अपील की कि सामाजिक कार्यों में लोग बढ़चढ़ कर भाग लें।
@Ngo Darpan
8010884848
7599250450
आपका तहे दिल से शुक्रिया
ReplyDeleteएन जी ओ दर्पण की पूरी टीम को कोटिशःशुभकामनाएं 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
ReplyDelete