न्यूज मंदसौर। निडर युवा सेवा संस्था के सफलतम 4 वर्ष पूर्ण होने पर संस्था का स्थापना दिवस मनाया गया इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी नाहरु भाई और महेश दुबे राधेश्याम जी मारू दिनेश सोलंकी मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए इसके पश्चात अतिथियों का स्वागत निडर युवा सेवा संस्था की टीम द्वारा पुष्पा हार से किया गया तथा मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी नारू भाई इंजीनियर महेश दुबे और निडर टीम द्वारा केक काटकर संस्था का स्थापना दिवस मनाया गया इसके पश्चात वरिष्ठ समाजसेवी नारों भाई ने निडर संस्था के सामाजिक कार्यों की प्रशंसा करते हुए अपना मार्गदर्शन सदैव देने की बात कही गई और बचपन बचाओ आंदोलन संस्था के महेश दुबे जी द्वारा अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि मंदसौर जिले में लगातार भिक्षावृत्ति बढ़ रही है
इसे रोकने के लिए निडर युवा सेवा संस्था की टीम के साथ कार्य किया जाएगा तथा भिक्षा वर्ती मुक्त भारत अभियान की शुरुआत निडर टीम द्वारा की गई इसकी उन्होंने प्रशंसा की और बताया कि हमेशा संस्था के साथ सहयोग बना रहेगा वरिष्ठ पत्रकार राधेश्याम मारू जी द्वारा संस्था की प्रशंसा करते हुए बताया कि मंदसौर में कई सामाजिक संस्थाएं कार्य कर रही है और पूरे अलग अलग तरीके से सेवाएं प्रदान कर रही है लेकिन निडर युवा सेवा संस्था द्वारा लगातार गरीब आमजन मजदूर वर्ग के लिए जो कार्य किए जा रहे हैं वह सराहनीय है
तथा राधेश्याम जी मारू ने कहा कि पास के गांव बादरी पीने की पानी की समस्या चल रही है लोगों को टैंकरों और खेलों से पानी भरना पड़ता है ऐसे मुद्दों पर भी सामाजिक संस्थाएं कार्य करें और गरीब आम जन की आवाज उठाएं संस्था के अध्यक्ष उपाध्यक्ष और कोषाध्यक्ष ने संस्था की 4 साल की उपलब्धियां को अतिथियों के सामने बताया गया निडर युवा सेवा संस्था द्वारा महिला सशक्तिकरण स्वास्थ्य रोजगार तथा शिक्षा के क्षेत्र में कार्य किया गया और मजदूर वर्ग तथा पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य किया गया संस्था की उपलब्धि यह है कि संस्था द्वारा सैकड़ों परिवारों को लाभान्वित किया
गया निडर युवा सेवा संस्था की टीम द्वारा मंदसौर नीमच जिले में सक्रिय रहकर बाढ़ पीड़ितों की सहायता की गई और कोरोना काल में लॉकडाउन के समय सैकड़ों परिवारों को सुखा राशन वितरित किया गया शिवपुरी बाढ़ पीड़ितों के लिए भी राहत सामग्री और कपड़े भेजे गए तथा कई गरीब परिवारों और जरूरतमंदों को संस्था द्वारा जरूरत का सामान उपलब्ध करवाया गया संस्था के कार्यकर्ताओं ने कोरना वैक्सीनेशन में प्रशासन का सहयोग किया और कहीं जगहों पर कैंप लगाकर वैक्सीनेशन लगाने में लोगों की मदद की। और वैक्सिंग के प्रति लोगों को जागरूक किया अन्य बीमारियों को लेकर भी कई स्थानों पर स्वास्थ शिविर लगाए गए मंदसौर नीमच जिले में सभी कार्यकर्ताओं की मदद से 70000 पौधे संस्था द्वारा लगाए गए महिलाओं को उनके अधिकार और न्याय दिलाने के लिए संस्था ने सक्रिय भूमिका निभाते हुए महिलाओं को न्याय दिलाने में मदद की गई
एक बालिका को राष्ट्रीय स्तर पर खेल में नेशनल खेलने के लिए आर्थिक मदद की गई घुमक्कड़ समाज और बासड़ा कम्युनिटी के लोगों के साथ भी संस्था ने कार्य किया शिक्षा के लिए निशुल्क कोचिंग क्लास भी लगाई गई और समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए शासन की योजनाओं से जोड़ा गया
मज़दूर वर्ग के लोगों के साथ संस्था ने कार्य किया और उनको शासन की योजनाओं से अवगत कराया तथा कई परिवारों को लाभान्वित किया तथा कुछ मजदूरों के पैसे ठेकेदार द्वारा नहीं देने पर प्रशासन के सहयोग से उनकी मजदूरी दिलवाई गई संस्था निरंतर गरीब मजदूर महिला और बच्चों को लेकर उनके न्याय और अधिकार के लिए कार्य कर रही है तथा ब्लड डोनेशन में भी संस्था निरंतर अपनी सेवाएं प्रदान करते हैं रक्त वीर संजय खराड़ी का सम्मान भी किया गया
अभी तक संस्था में हजारों लोगों ने सदस्यता ग्रहण की है और राजस्थान बिहार गुजरात उत्तर प्रदेश से लोगों ने सदस्यता लेने की इच्छा जताई है निडर युवा सेवा संस्था द्वारा भीक्षा मुक्त भारत अभियान की शुरुआत की जा रही है भारत से भिक्षावृत्ति को खत्म करना है वह जो बच्चों से भीख मंगवाते हैं उनके खिलाफ शासन के सहयोग से कारवाही करवाना है तथा उन बच्चों को भिक्षा वर्ती मुक्त केंद्र खोलकर बच्चों को शिक्षा से जोड़ना है और आगे की योजनाएं बताते हुए घुमक्कड़ और विमुक्त समाज को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए उनको शासन की योजनाओं से जोड़ना हमारा मुख्य लक्ष्य है
जिसमें शासन प्रशासन का सहयोग और जनभागीदारी अति आवश्यक है निडर युवा सेवा संस्था द्वारा आज से भिक्षावृत्ति मुक्त भारत अभियान की शुरुआत की जा रही है जिसमें नाबालिक बच्चों से भिक्षा वर्ती बन्द करके उनको शिक्षा से जोड़ना है। इस अवसर पर समाजसेवी नारू भाई इंजीनियर कैलाश सत्यार्थी फाऊंडेशन महेश दुबे दिनेश सोलंकी सुनील परिहार वरिष्ठ पत्रकार राधेश्याम मारु संस्था अध्यक्ष शहजाद हुसैन कोषाध्यक्ष देवेंद्र पडियार उपाध्यक्ष मोहम्मद यूनुस मंसूरी सद्दाम खान वसीम खान गोपाल मालवीय जीवन किरण जी और युवा समाजसेवी संजय खराड़ी आशिक शाह सोहैल इमरान बागवान मुकेश आर्य नागेश्वर शर्मा मंगल देव राठौर पूरा लाल जी आदी सदस्य एवं कार्यकर्ता उपस्थित हैं।
@Ngo Darpan
8010884848
7599250450