आज श्री सर्व मंगला शिवशक्ति सेवा समिति शामली द्वारा आयोजित 47वें कावड़ शिविर (सात दिवसीय) का रजवाड़ा फार्म में भव्य उद्धघाटन मुख्य अतिथि श्री अरविंद संगल निवर्तमान चेयरमैन नगरपालिका परिषद शामली एवम् भारतीय जनता पार्टी नगर अध्यक्ष श्रीमती मीनू संगल जी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया , इस अवसर पर उपस्थित शामली निवासी भक्तजन व दूर-दूर से कावड़ लाने वाले कावडियो को संबोधित करते हुए निवर्तमान चेयरमैन अरविंद संगल
ने कहा कि भगवान शंकर संपूर्ण प्रकृति अपने अंदर समाए हैं , कंठ में सांपों की माला हो या बालों में धारण किए हुए मां गंगा , कमरबंद पर बाघम्भर हो या सिर पर सुशोभित चंद्रमा , यह आकाश, पाताल व पृथ्वी तीनों लोको के प्रतीक है, त्रिलोकीनाथ सबका भला करते हैं इसीलिए भोले कहलाते हैं, आप सब के ऊपर भगवान भोले की कृपा बनी रहे, मां पार्वती दुर्गा रूप में आपको शक्ति दे और भगवान श्री गणेश रिद्धि सिद्धि के साथ आपके घर में सुख शांति लाए ऐसी कामना करते हुए शिविर का उद्घाटन कर रहा हूं ।
तत्पश्चात भगवान शंकर, मां पार्वती और श्री गणेश जी का पूजन किया गया । पूजन व आरती पंडित सहदेव जोशी जी, पंडित प्रमोद जोशी , पंडित हरीश मैथानी, पंडित मनीत शर्मा ने सम्पन कराई ।
सर्व मंगला शिव शक्ति सेवा समिति के अध्यक्ष राजेंद्र संगल, महासचिव सुशील मित्तल, कोषाध्यक्ष रामअवतार संगल, संजय गोयल (बोबी), आदेश शर्मा , आकाश गोयल रेलपार, अमित संगल (राजू), सुंदरम कुच्छल, अरुण मित्तल, इंदरसैन जी, संजय जैन, प्रथम संगल, रितेश संगल, संजय गोयल, दीपक संगल, कार्तिक संगल, राधेश्याम मित्तल, डॉ. विजय, आकांशु गोयल, जितेंद्र मुखिया, राकेश कौशिक, रामनाथ सैनी , सुंदरम, आदि मौजूद रहे । डॉ राजेंद्र संगल, अध्यक्ष, सर्वमंगला शिव सेवा समिति, शामली
@Samjho Bharat
8010884848
7599250450
He left the skilled music world solely after failing to advance in the prestigious Van Cliburn International Piano Competition. Now he ran a management consulting practice that claimed one-third of the Fortune one hundred as shoppers. On the contrary, you'll be able to|you probably can} consider dropping all the way down to} a lower coinage should you aren’t comfortable with the five-coin wager. Video poker provides you that much-craved anonymity in the sense that you can play alone and with out the psychological pressure of a reside poker sport. More often than not, the player’s clubs are created and designed to get you and different 카지노 사이트 gamers to play more and longer to get comps. No one will chase you and nobody will name the clock should you take some time to determine what playing cards to maintain.
ReplyDelete