Saturday, July 2, 2022

सामाजिक संगठन के सदस्य ने 5 महीने शिशु को किया रक्त दान ।कैराना खिदमत ए खल्क के सदस्य ने किया 5 महीने के बच्चे के लिए रक्तदान


कैराना। सामाजिक संगठन कैराना खिदमत ए खल्क को एक सदस्य के द्वारा रिक्वेस्ट आयी थी कि एक 5 महीने के बच्चे को शामली के एक निजी अस्पताल में A+ ब्लड चाहिए जिसमें संगठन के जिम्मेदार साथियों ने ग्रुप मे अपील की अपील को देखकर संगठन के एक सक्रिय साथी मौहल्ला अफगानान कैराना निवासी आमिर पठान ने संगठन के अध्यक्ष खलील फरीदी के साथ शामली अम्बा चेरीटेबल ब्लड बैंक पहुँचकर  5 महीने के बच्चे के लिए रक्तदान किया

बच्चे के परिवार वालों ने संगठन का शुक्रिया अदा किया

संगठन कैराना खिदमत ए खल्क के सदस्यों ने सभी से अपील की है कि आप सब भी रक्तदान करे और किसी का जीवन बचाने मे सहयोग करें

@Ngo Darpan

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment