कोचिंग डायरेक्टर श्रीमती इ मोहिता वार्ष्णेय और डॉ अनुशील वार्ष्णेय ने गिफ्ट देकर सम्मानित किया किया डायरेक्टर मोहिता वार्ष्णेय ने बताया आज हमें क्षात्रों की सफलता पर खुशी हो रही है ,जिन्होंने अपने स्कूल के साथ साथ ओ टू कोचिंग का भी नाम रोशन किया है। डॉ अनु शील वार्ष्णेय ने कहा इनकी सफलता ही देश की तरक्की है। ऐसे ही क्षात्र अपने देश को शिखर तक लेजाते है। आज हमें गर्व है क्षात्रों पर अपने माता पिता के साथ स्कूल और जिले का नाम रोशन किया है।
छात्र रोनित सिंह ने टोनी टोट्स स्कूल को इंटर में कैमिस्ट्री में 95/ नंबर लेकर टॉप किया , आकांक्षा श्रीवास्व 12 में 95% बायलॉजी में लाकर क्रइजदा किंग स्कूल टॉप किया , छात्रा यशिका ने बायलॉजी में 91% लाकर केंद्रीय विद्यालय टॉप किया , शुभान ने 92% बायलॉजी में नोएडा स्कूल टॉप किया , अनुष्का ने 91% कैमिस्ट्री में एस एस पी पब्लिक स्कूल टॉप किया , प्रज्ज्वल यादव ने 97% से साइंस में केन्द्रीय विद्यालय टॉप किया वहीं इक्षा ने 93% नंबर लेकर एस एस पी पब्लिक स्कूल टॉप किया कार्यक्रम डॉ अनिल वार्ष्णेय ,मोहिता वार्ष्णेय , डॉ अनीशील वार्ष्णेय , समाजसेवी बी एस बेदी समाजसेवी दिलीप गॉड ,कार्तिक , अमन ,श्वेता , आयुष , अमृता , दिया आदि मौजूद रहे।
@Ngo Darpan
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment