दिनांक 27/7/22 को सारे देश ने कारगिल विजय दिवस मनाकर उन वीरों को नमन किया देश के विजई होने का श्रेय शहीद वीरों को और देश की सेना को जाता है। कारगिल विजय दिवस के शुभ अवसर पर क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी एस बेदी व समस्त टीम द्वारा , देश की सेवा कर चुके और राष्ट्रपति से सम्मानित, नगर के प्रतिष्ठित समाजसेवी फौजी वीर सुरेन्द्र पाल सिंह यादव और उनकी माता जी दाख श्री जी को, बी एस बेदी ने
सम्मानित श्री बेदी ने वो भावुक पलों की जानकारी ली तो वीर सुरेंद्र पाल सिंह यादव ने बताया सन 1993 का साल था कश्मीर में आतंकियों का बोल बाला था उस वक्त वह कश्मीर में आतंकियों से लोहा ले रहे थे तभी एक आतंकी ने उनके ऊपर ग्रे नेट बम फेंक दिया और वह बुरी तरह जख्मी हो गए उनका एक हाथ और एक आंख इस हादसे में चली गई फिर भी उनका जज्बा कम नहीं हुआ , कहते हैं जख्मी होने के बाद भी वह एंबुलेंस तक चलकर गए ऐसा जज्बा देश भक्ती का देश के सैनिक में ही देखने को मिलता है ,उनकी माताजी जी दाख़ श्री और ,अर्धाग्नी श्रीमती मिथलेश कुमारी बताती हैं
कई महीनों तक इस हादसे की जानकारी वीर सुरेन्द्र पाल सिंह यादव ने नहीं दी थी। उनकी माता जी कहती हैं हमें गर्व है ऐसे बेटे पर देश के लिए उसका रक्त काम आया बहादुरी के साथ दुश्मन से मुकाबला कर उन्हें धूल चटाई , अंत में वीर सुरेन्द्र पाल सिंह ने कहा , में अपने को हमेशा गौरवान्मित महसूस करता हूं
जो मुझे देश की सेवा करने का मौका मिला , और देश वासियों ने मुझे, वीर की उपाधि से नवाजा इस से बड़ा सम्मान और किया होगा । इस मौके पर बी एस बेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष , वीर सुरेन्द्र पाल सिंह यादव , दिलीप गोड, माता दाख श्री , श्रीमती मिथलेश कुमारी , सरदार इंदर पाल सिंह , निशांत नायक , टिंकू आदि
@Ngo Darpan
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment