दिनांक 31/7/22 को टूंडला एम पी रोड पर क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन के प्रदेश कार्यालय पर राष्ट्रीय अध्यक्ष बी एस बेदी के नेतृत्व में आजादी के महान क्रांतिकारी सरदार ऊधम सिंह जी का बलिदान दिवस मनाया सभी समाजसेवियों ने शहीद के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी श्री बेदी ने कहा आज का दिन भारत के क्रांति इतिहास में अहम स्थान रखता है जो भारत की वीरता का डंका विदेशी सरजमीं तक बजा 1919 जालियां वाले नरसंहार में हजारों भारतीयों पर डायर ने अंधाधुंध गोलियां चलवा कर शहीद कर दिया था , उस वक्त सरदार ऊधम सिंह पानी पिलाने की सेवा कर रहे थे सारी घटना उनके सामने हुई और इसका उनके ऊपर गहरा असर हुआ , और बाग की रक्त वाली मिट्टी को अपनी मुठ्ठी में लेकर सौगंध खाई जरनल डायर दुनियां के किसी कोने में होगा में उसे उसी जगह मारूंगा और 21 वर्ष बाद लंदन जाकर कॉक्स टाउन हॉल में एक सभा के दौरान माईकल ओ डायर को अपनी पिस्तौल निकाल कर 13 मार्च 1940 को मौत के घाट उतार कर जालियां वाले वाग का बदला लेकर अपनी प्रतीगा को निभाया , 4 जून को हत्या का दोषी ठहराया , और 31 जुलाई 1940 को लंदन की पेंटिंन जेल में फांसी देकर शहीद कर दिया
ऐसे वीर योद्धा के बलिदान दिवस पर प्रदेश सरकार से संगठन द्वारा मांग उठाई जाती है
प्रस्तावित जेवर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को सरदार ऊधम सिंह के नाम पर रखा जाए
उपस्थिति
बी एस बेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष , मनमिंदर सिंह राष्ट्रीय संरक्षक , समाजसेवी दिलीप गॉड , समाजसेवी मनीष यादव , निशांत नायक नगर अध्यक्ष , समाजसेवी सरदार इंदरपाल सिंह , भजन सिंह , मनोज चक, समाजसेवी, पवन कक्कड़ गुरलीन कौर , दुर्गेश आग्रवल , आदि
@Ngo Darpan
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment