Friday, August 5, 2022

महिला प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 पायल कश्यप ने लतिफगढ़ में बुस्टर स्पेशल 103 वा कैम्प लगाया---

 


जनचेतना दिव्यांग सोसायटी रजि0 एनजीओ शामली उत्तरप्रदेश द्वारा जनपद शामली में कोविड वैक्सीन जागरूकता महाअभियान के तहत सोसायटी द्वारा बुस्टर कैंपो का आयोजन कस्बो देहात में जारी है। आज दिनांक 5 अगस्त 2022 दिन शुक्रवार को ग्राम लतिफगढ़ के प्राइमरी विद्यालय में  सुबह 10 बजे से 5 बजे तक प्रथम द्वितीय व तीसरी कोरोना खुराक टीकाकरण दिव्यांगजन व आम लोगो के लिए 103 वा कैम्प लगाकर सेवा समर्पित की गई। मुख्य अतिथि आदरणीय श्री अनमोल गर्ग समाजसेवी थानाभवन ने कैम्प का उद्घाटन किया। महिला प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 पायल कश्यप ने अनमोल गर्ग का  भव्य स्वागत अभिनदन पटका व गोल्डन मैडल प्रदान कर किया। सोसायटी सरक्षक सन्दीप जिंदल व महिला मोर्चा भाजपा जिलाध्यक्ष कुसुमलता पाल जी का भी स्वागत किया।

इस अवसर पर अनमोल गर्ग ने कहा कि नारी शक्ति संकल्प के साथ बुस्टर कैम्प का आयोजन करना काफी सराहनीय कदम है। सोसायटी की योजनाएं दिव्यांग भाई बहनों को लाभ प्रदान कर रही है। थानाभवन कस्बे में हम दिव्यांग सम्मेलन भी जल्द करेगे। पायल कश्यप जी बधाई की पात्र है। प्राइमरी स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती बेबी सैनी जी को पायल कश्यप ने गोल्डन मेडल पहनाकर सम्मानित किया। अपने विचारों में कहा संस्था की मुख्य कड़ी संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष नन्द किशोर मित्तल जी ने दिव्यांग सेवा का जो बीड़ा उठाया है इससे हमको भी दिव्यांग भाई बहनों की सेवा करने का जनचेतना दिव्यांग सोसायटी के माध्यम से सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।

महिला प्रदेश अध्यक्ष पद का दायित्व भी निभा रही हु। जनपद शामली में सोसायटी सेवा कार्यो में प्रथम स्थान पर है। टोंकन प्रणाली से टीकाकरण कराया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम सविता शर्मा,मोनिका  ने टीकाकरण किया ।आंगनवाड़ी टीम कार्यकर्ताओ स्नेहलता,पूजा टीम ने टीकाकरण में सहयोग किया। 7 अगस्त 2022 को कैराना में दिव्यांग सम्मेलन सोसायटी आयोजित करेगी।

@Ngo Darpan

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment