Friday, August 12, 2022

दिव्यांगजनो को समर्पित संस्था जनचेतना दिव्यांग सोसायटी रजि0 शामली द्वारा सहभागिता कार्यक्रमो में इस प्रकार है---


तिरंगा संकल्प रैली भारत स्वाभिमान ट्रस्ट कमला कॉलोनी योग कक्षा शामली द्वारा प्रातः 7 बजे 14 अगस्त 2022 दिन रविवार को आयोजित की जाएगी। तिरंगा संकल्प रैली कमला कॉलोनी योग कक्षा से प्रारभ होकर हनुमान धाम पर जाकर कमला कालोनी योग कक्षा पर समापन होगी। इस तिरंगा रैली में दिव्यांग जन आमजन, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट योगाचार्य श्री मुकेश कुमार वर्मा व  टीम व जनचेतना दिव्यांग सोसायटी रजि0 शामली संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष टीम भी सहभागिता निभाएगी। भारत माता की जय। 14 अगस्त 2022 दिन रविवार को रक्तवीर सन्दीप ग़ोयल जी सुबह 8 बजे दोनों संस्थाओं की टीम व गाय सेवा वानर सेवा ग्रुप के साथ बालाजी धाम के निकट वानरों को केले खिलाकर सेवा कार्य किया जाएगा।

  साथ ही सुबह 9 बजे नवीन मंडी स्थल अस्थाई गौशाला में मुकेश कुमार वर्मा नटराज जूस वाले, नन्दकिशोर मित्तल, सुभाष चन्द्र शर्मा जी टीम के साथ 120 गौमाताओं को 18 कुंतल हरा चारा खिलाकर सेवा कर कर्तव्यपालन करेगे। रक्त सेवा ट्रस्ट रजि0 शामली द्वारा महाविशाल रक्तदान सेवा शिविर 14 अगस्त 2022 दिन रविवार को महाराजा अग्रसेन पार्क मिल रोड  शामली में आयोजित किया जा रहा है। शामली की कई संस्थाए के साथ साथ जनचेतना दिव्यांग सोसायटी रजि0 शामली भी इस रक्तदान सेवा शिविर में प्रातः 10 बजे से सहभागिता दिव्यांगजनो के साथ उपस्थित रहकर निभाएगी। विजय कुमार सरोहा (100 प्रतिशत दिव्यांग ) जिला उपाध्यक्ष तीसरी बार ट्रस्ट को रक्तदान करेगे। दिव्यांग हर दिशा में हौसले बुलंद रखता है

यह सन्देश देने हेतु भी रक्तदान करेगे। साथ मे अमन गर्ग भी रक्तदान करेगे। ओर भी युवाओं से सोसायटी रक्तदान कराकर जिमेदारी निभाएगी। मेरी अपील है सोसायटी टीम उपरोक्त कार्यक्रमो में समयानुसार उपस्थित होकर सोसायटी की भागीदारी को सफल कराने में अपना योगदान समर्पित करे। निवेदक----मुकेश कुमार वर्मा योगाचार्य भारत स्वाभिमान ट्रस्ट शामली,   रक्त सेवा ट्रस्ट रजि0 शामली संस्थापक/ अध्य्क्ष संदीप ग़ोयल , जनचेतना दिव्यांग सोसायटी रजि0 NGO शामली उत्तरप्रदेश संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष नन्द किशोर मित्तल

@Ngo Darpan

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment