टूंडला नगर में 15 अगस्त आजादी का महापर्व पर क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन के बैनर तले डॉ अनिल वार्ष्णेय क्लीनिक के पास राष्ट्रीय अध्यक्ष पी बी एस बेदी की अध्यक्षता में ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया और महान क्रांतिकारी वीरों की फोटो को सुशोभित कर श्रद्धांजलि देते हुए नमन किया
, कार्यक्रम के संयुक्त अतिथि नगर के प्रतिष्ठित डॉ अनिल वार्ष्णेय और नगर के प्रतिष्ठित वरिष्ठ समाजसेवी वीर सुरेंद्र पाल सिंह यादव ने ध्वजारोहण कर क्रांतिकारी वीरों को नमन किया , डॉ अनिल वार्ष्णेय ने कहा आज सारा देश आजादी के पर्व में महापर्व मना रहा है इससे बड़ी खुशी , इस खुशी का श्रेय हमारे बलिदानी वीरों को जाता है , समाजसेवी वीर सुरेंद्र पाल सिंह यादव ने कहा आज हम पंद्रह अगस्त पर देश की आजादी की खुशी मना कर 75 वीं वर्षगांठ मना रहे हैं , देश में आजादी का जश्न मनाना चाहिए लेकिन अपने महान क्रांतिकारी वीरों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि देकर नमन करना हमारा मुख्य उद्देश्य होना चाहिए , श्री बेदी ने कहा सारे देश में 15 अगस्त पर तिरंगा रैलियां निकाल कर जश्न मनाया जा रहा है बड़ी खुशी की बात है लेकिन इससे बड़ी खुशी की बातें होगी हम अपने वीर क्रांतिकारियों नमन कर उनको श्रद्धांजलि के पुष्प अर्पित करें और उनकी झांकियां मिल के रूप में आने वाली पीढ़ी को एक संदेश दे आज जो हम खुशी मना रहे हैं आजादी महापर्व की वीरों के बलिदान की देन है
दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है के हम आजादी की खुशियां मनाते हैं लेकिन आजादी दिलाने वाले क्रांतिकारी वीरों को नजरअंदाज कर देते हैं
उपस्थित गरिमामई
बी एस बेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष , सरदार मन्मिंदर सिंह राष्ट्रीय संरक्षक , वरिष्ठ
वीर सुरेन्द्र पाल सिंह यादव , वरिष्ठ डो अनिल वार्ष्णेय, समाजसेवी
दिलीप गॉड, समाजसेवी मनीष यादव , डॉ अनुसील वार्ष्णेय , समाजसेवी पवन कक्कड़, प्रेमचंद शास्त्री , कैप्टन गिरीश कुमार , सरदार इंदरपाल सिंह , भजन सिंह , ध्रुव दीक्षित ,सरदार प्रतिपाल सिंघ , कन्हैया धाकरे , निशांत नायक , टिंकू , मनीष , प्रतिभा उपाध्याय , गुरलीन कौर , आदि
@Ngo Darpan
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment