छौड़ादानो प्रखण्ड में हिरमनी पुरूषोत्तम पुर में नाबार्ड प्रायोजित LEDP के अन्तर्गत 30 प्रतिभागियों के प्रथम बैच सात दिवसीय मुर्गी पालन प्रशिक्षण एवं दो दिवसीय मुर्गी पालन रेफरेशर प्रशिक्षण कार्यक्रम के समाप्ति उपरांत कृषक विकास समिति मोतिहारी द्वारा 30 तीस प्रशिक्षाणथियो को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र एवं प्रत्येक प्रशिक्षाणथियो को
स्टाईपन 350 रूपये के हिसाब से नगद राशि भुगतान किया गया तथा प्रशिक्षाणथियों को संबोधित करते हुए संस्था के अध्यक्ष -उमाशंकर प्रसाद ने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए मुर्गी पालन हेतु बैंक से दिलाने में संस्था द्वारा पुर्ण सहयोग किया जायेगा
@Ngo Darpan
8010884848
7599250450
बहुत अच्छा
ReplyDelete