Friday, August 12, 2022

दिव्यांग भाई बहनों को पेंशन में केंद्र सरकार 500 रुपये की वृद्धि कर दिव्यांगजन हित कार्य करे---


जनचेतना दिव्यांग सोसायटी रजि0 एनजीओ शामली उत्तरप्रदेश केंद्र सरकार से मांग करती है कि उत्तरप्रदेश व अन्य राज्यो में दिव्यांगजनो के हित मे उचित कदम उठाते हुए कम से कम 500 रुपये दिव्यांगो की मासिक पेंशन बढ़ोतरी कर लाभ प्रदान करने जा दिव्यांग हित कार्य करे। दिव्यांग का अर्थ जो कार्य करने में सक्षम नही दिव्यांग कहलाता है। आज के वर्तमान समय मे उत्तरप्रदेश सरकार 1000 रुपये मासिक पेंशन दिव्यांगो को दे रही है अन्य राज्यो में मासिक पेंशन कही ज्यादा कही कम सरकार दिव्यांगजनो को दे रही है। जबकि पूरे भारत मे एक समान केंद्र सरकार दिव्यांग मासिक पेंशन लागू करे। प्रस्ताव पास करे। दिव्यांगो के लिए रेल पास सेवा में सरलता से बने ऐसी योजना जारी करे। निवेदक---संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष नन्द किशोर मित्तल।

@NGO DARPAN

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment