Saturday, August 6, 2022

जनहित एवं स्वास्थ्य समिति द्वारा आज आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर नगर पालिका सभागार में एक विशाल सभा की गई जिसमें आजादी की 75 वीं वर्षगांठ को मनाने में महिलाओं की अधिकतम भागीदारी किस प्रकार हो इस विषय पर चिंतन मनन किया गया ।

 


सभा में मुख्य अतिथि के रूप में अधिशासी अधिकारी शशि प्रभा चौधरी ने आजादी के अमृत महोत्सव में महिलाओं की भागीदारी की अपील करते हुए प्रत्येक घर में निश्चित रूप से झंडा तिरंगा फहराए जाने की बात कही । मातृशक्ति से आगे आने की अपील की ।




 शाहवेज अंसारी ने धर्म और जाति पाती से ऊपर उठकर आजादी के महोत्सव में अपना अपना योगदान देने की बात कही ।


संचालन करते हुए शिक्षक दीपक शर्मा ने स्वतंत्रता आंदोलन के संघर्ष से लेकर आजादी मिलने तक और उसमें तिरंगे की भूमिका पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला । उन्होंने बताया किस  प्रकार तिरंगा भारतीय संविधान में अपनाया गया और आज यह  भारत की आन बान शान का प्रतीक है ।


संस्था के अध्यक्ष मोहम्मद इस्माइल मिर्जा ने कहा कि महिलाओं की भारी संख्या इस बात का संकेत है कि देशभक्ति या राष्ट्रवाद के विषय पर उनकी भूमिका कहीं भी पुरुषों से कम नहीं है ।उन्होंने सभी महिलाओं को स्वतंत्रता  दिवस पर अपने साथ-साथ अपने मोहल्ले और वार्ड में प्रत्येक घर में तिरंगा फहराया जाने की देखरेख करने का आह्वान किया ।


इस अवसर पर श्रम प्रवर्तन अधिकारी उषा वर्मा ने इस विषय पर सरकार द्वारा आए हुए दिशा निर्देशों से अवगत कराया तथा बताया की आजादी के आंदोलन से लेकर आज तक प्रत्येक क्षेत्र में महिलाओं की भूमिका उत्तरोत्तर प्रगति की ओर अग्रसर है । डॉक्टर एम एन  खान ने भी अपने विचार रखे ।


कार्यक्रम के अंत में अध्यक्षीय संबोधन करते हुए चेयर पर्सन सबीला अंसारी ने मातृशक्ति को आजादी के अमृत महोत्सव में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया उन्होंने कहा कि हम महिलाओं को इस आयोजन में विशेष भूमिका निभानी है।


इससे पूर्व मंच पर आसीन मुख्य अतिथि शशि प्रभा चौधरी अधिशासी अधिकारी चेयर पर्सन सबील अंसारी श्रम प्रवर्तन अधिकारी उषा वर्मा तथा ज्योति चौधरी को मातृ शक्ति मंच के रूप में मानते हुए बेज लगाकर तथा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।







 स्वागत करने वाले तथा उपस्थित लोगों में एडवोकेट रविंदर सिंह प्रदीप कुमार महासचिव खुर्शीद आलम शोएब अंसारी इंदिरा  जाटव शाहिना तबस्सुम यासमीन प्रीति जैन अफशा शबाना आदि  शामिल रहे ।सैकड़ों की संख्या में नगर के विभिन्न भागों से महिलाएं उपस्थित रही । प्रेषक मोहम्मद इस्माइल मिर्जा अध्यक्ष जनहित एवं स्वास्थ्य समिति खुर्शीद आलम महासचिव

@Ngo Darpan

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment