पल्लवी द्वारा गाया देशभक्ति गीत " भारत मां तेरा बेटा" आगरा में होटल ऑरेंज में लांच किया गया जिसके बोल राहुल भारद्वाज द्वारा लिखे गए ये गाना यू ट्यूब पर देखने को मिल सकता है|
पल्लवी बचपन से बड़ा गायक बनना चाहती थी अब वो सपना पूरा होने को है पल्लवी अपनी मधुर आवाज से पूरे भारत में भ्रमण कर लोगो का मन मोह रही है उनको 15 अगस्त के मौके पर कई स्थानों पर मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाया गया सभी ने उनको सम्मानित किया जोर शोर से स्वागत किया
उन्होंने सम्मान देने के लिए संदीप कालिया जी ,भूपेंद्र शर्मा जी ,राजेंद्र पराशर जी ,सुषमा राही जी ,राम मोहन जी , विपिन भारद्वाज जी का धन्यवाद किया कार्यक्रमों में पल्लवी ने अपना ये गाना सबको सुनकर मग्न मुग्ध कर दिया पल्लवी बताती है की उनके पूरे परिवार को इसका श्रेय जाता है
पल्लवी एक जानी मानी समाजसेविका संगीता तलवार की पुत्री है पल्लवी को बच्चो के सात समय बिताना अच्छा लगता है वो अपनी माता जी के साथ गरीब बच्चो को गायन ,नारीत्व व शिक्षा देने में मदद करती है
@Ngo Darpan
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment