Monday, August 1, 2022

शामली। दिव्य योग संस्थान ट्रस्ट शामली के चतुर्थ स्थापना दिवस पर सोमवार को ट्रस्ट द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।


 इस अवसर पर ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने शिविर में पहुंचकर रक्तदान किया। इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन अरविन्द संगल ने कहा कि जीते जी रक्तदान मरणोपरांत नेत्र दान ही महादान होता है, रक्तदान करने से हम किसी को नई जिंदगी देकर उसे चेहरे पर मुस्कुराहट ला सकते हैं। जानकारी के अनुसार दिव्य योग संस्थान ट्रस्ट द्वारा अपने चतुर्थ स्थापना दिवस के मौके पर नगर पालिका सभागार में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ पूर्व नगर पालिका चेयरमैन अरविन्द संगल ने फीता काटकर किया। शिविर को संबोधित करते हुए पूर्व चेयरमैन ने कहा कि रक्तदान महादान होता है,

रक्तदान करने से हम किसी को नई जिंदगी प्रदान कर उसके व उसके परिजनों के चेहरों पर मुस्कान ला सकते हैं। रक्तदान करने से शरीर पर कोई विपरीत प्रभाव नहीं पडता बल्कि शरीर उक्त रक्त को कुछ ही समय में अपने आप एकत्र कर लेता है। रक्तदान करने से शरीर में कोई कमजोरी भी महसूस नहीं होती बल्कि किसी की जान बचाने के बाद मन को बेहद सुकून मिलता है। इसलिए अधिक से अधिक लोगों को समय-समय पर रक्तदान जरूर करना चाहिए।

शिविर में पं. प्रेम कोठारी ने भी रक्तदान किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से मन को तसल्ली मिलती है। ट्रस्ट के संयोजक रमेश बजाज ने भी शिविर में पहुंचे रक्तदाताओं का हौंसला बढाया।

इस अवसर पर रक्तदाताओं को पूर्व चेयरमैन अरविन्द संगल ने प्रमाण पत्र व उपहार भेंट कर सम्मानित भी किया। शिविर में ट्रस्ट के अध्यक्ष जितेन्द्र शर्मा, संरक्षक गिरीश गर्ग, श्रवण संगल, राजेश गुलाटी, रवि अग्रवाल, रिषिपाल गोयल, दीपक रुहेल, अरविन्द मलिक, मनोज गोयल, अरूण कुमार, प्रदीप पुंडीर, सन्नी निर्वाल, नदीश शर्मा, मनीष चौधरी, जगदीश, जयपाल, शिक्षा शर्मा, विशाल तायल, राजीव आदि भी मौजूद रहे।

@Ngo Darpan

8010884848

7599250450

1 comment:

  1. This internet playing large is behind many different well-known casinos, like Spin Casino and Jackpot City. If you prefer a no download model, the browser based mostly instant play platform is a wonderful selection and offers the identical top quality experience. The company is understood for having top quality trustworthy on-line playing websites. It additionally provides accountable playing options corresponding to self-exclusion and complies with 온라인 카지노 the usual legal age of 18. It is a truly global on line casino, supporting about 30 completely different languages. Some languages are hardly ever seen at different casinos, corresponding to Azerbaijani or Bosanski.

    ReplyDelete