आज दिनांक 6/8/22 को उत्तर प्रदेश के जनपद फिरोजाबाद ,तहसील टूंडला में क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन के बैनर राष्ट्रीय अध्यक्ष बी एस बेदी की अगुवाई में , देश की
आजादी की खातिर हंसते हंसते फांसी का फंदा चूमने वाले सरदार भगत सिंह जी पर अपमानित टिप्पणी करने वाले पंजाब के सांसद सिमरनजीत
सिंह मान का पुतला दहन कर सांसद काअंतिम संस्कार किया श्री बेदी ने कहा भारत सरकार और लोक सभा अध्यक्ष सांसद सिमरनजीत सिंह की सदस्य रद्द करे और भारत के वीर सपूत भगत सिंह जी को आतंकवादी कहने वाले सांसद पर सरकार जल्द राष्ट्र द्रोह का मुकद्दम लगना चाहिए
सरदार भगत सिंह शहीद स्मारक समिति के स्थानीय सचिव डॉ श्री चेतन बिहारी सक्सैना ने उन्होंने कहा है कि देश की आजादी की खातिर अपनी आहुति देने वाले भारत मा के वीर सपूत भगत सिंह जी का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा चाहे अपमान करने वाला कितना ही बड़े पद पर क्यों न हो
क्रांतिकारी वीर से बड़ा कोई पद नहीं , उपस्थित , बी एस बेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष , सरदार मनमिंदर सिंह राष्ट्रीय संरक्षक , वरिष्ठडॉ चेतन बिहारी सक्सैना , मो इमरान नगर महासचिव , ध्रुव दीक्षित, मनीष सिंह , डॉ अनुसील वार्ष्णेय, भजन सिंह , कन्हैया , दिलीप गॉड , पवन कक्कड़ ,इंदरपाल सिंह , मनीष , हेमंतदस महाराज
@Ngo Darpan
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment