शामली जनपद दिनांक 8-8-2022 दिन सोमवार को दिव्यांगजनों की सेवा कार्य मे समर्पित संस्था एनजीओ जनचेतना दिव्यांग सोसायटी रजि0 शामली दिव्यांग टीम कार्यकर्ताओ ने दिव्यांग सेवा सहयोग हेतु जिला सँयुक्त चिकित्सालय नहर पटरी शामली में 105 वा दिव्यांग सेवा कैम्प लगाकर दिव्यांग भाई बहनों की भरपूर सेवा की। आज कैम्प में मुख्य अतिथि आदरणीय श्री नन्द किशोर मित्तल संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष( जनचेतना दिव्यांग सोसायटी ) का नगर अध्यक्ष सुभाष चन्द्र शर्मा व कैम्प प्रभारी विजय कुमार सरोहा ने पटका पहनाकर भव्य स्वागत अभिनदन किया।
कैम्प में दिव्यांगो को संबोधित करते हुए नन्द किशोर मित्तल ने कहा सोसायटी द्वारा आज 105 वा दिव्यांग सेवा शिविर दिव्यांगो ने आयोजित कर सराहनीय कार्य किया है। टीम की मेहनत से हम अब तक 3900 दिव्यांग भाई बहनों बच्चो के प्रमाणपत्र बनवा चुके है।
जनपद के कस्बो में सोसायटी जागरूकता के साथ कार्य सेवा में है। जिला अस्पताल में प्रत्येक सोमवार को दिव्यांग प्रमाणपत्र डॉ0 मेडिकल चिकित्सक बोर्ड द्वारा आवेदक की जांच उपरांत प्रतिशत प्रदान कर दिव्यांग प्रमाणपत्र जारी किए जाते है।
आज जनपद शामली के गांव देहात कस्बो से दिव्यांगजन प्रमाणपत्र बनवाने पहुँचे। नगर अध्यक्ष सुभाष चन्द्र शर्मा ने स्वास्थ्य टीम राजीव शर्मा जी व विजय सरोहा जी जिला उपाध्यक्ष का पटका पहनाकर स्वागत किया। कैम्प में आज काफी भीड़ रही। कैराना प्रभारी अकबर जी ने भी दिव्यांगजनो की कैम्प में सेवा कर योगदान किया।
@Samjho Bharat
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment