Monday, August 29, 2022

नन्ही परी अनायरा उर्फ रिद्धि ने सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी मानवती आर्या चाइल्ड पर्सनालिटी डेवलपमेंट सेंटर नौबस्ता के बच्चों के संग अपना दूसरा जन्मदिन अपने माता पिता के साथ मनाकर बच्चों संग बांटी खुशियां


दिनांक 29 अगस्त  2022 आज सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी कानपुर नगर के तत्वाधान में   मानवत्ति आर्या चाइल्ड पर्सनालिटी डेवलपमेंट सेंटर नौबस्ता  मे  नौबस्ता के पास झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले बच्चों के बीच    नन्ही परी अनायरा उर्फ रिद्धि ने अपने पिता रोशन पांडे व माता रश्मि पांडे  लाल बंगला कानपुर नगर  ने अपना   दूसरा जन्म दिवस  केक काटकर बड़ी धूम-धाम से मनाया साथ ही  अनायरा के पिता रोशन पांडे   ने बताया कि ऐसे बच्चों के संग   अपनी बेटी  का  जन्मदिन मना कर उन्होंने बहुत ही सुखद अनुभव किया   साथ ही उनके द्वारा सभी बच्चों को टॉफी चॉकलेट बिस्कुट केक  स्टेशनरी  उपलब्ध कराया गया सभी बच्चे  स्टेशनरी  पाकर बहुत ही खुश हुए और   सभी बच्चों  नन्हीं परी अनायरा उर्फ सिद्धि   को जन्म दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी

और लंबी उम्र एवं स्वस्थ रहने की कामना की  साथ ही बच्ची के माता-पिता ने साथ ही  लोगों से अपील की कि  जो बच्चे गरीबी की वजह से या हमारे समाज में किसी अन्य कारणों की वजह से शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाते हैं और अपने जीवन को बर्बाद कर लेते हैं  तो ऐसे बच्चों के जीवन को बचाने के लिए हमारे समाज के लोगों को सामने आना चाहिए। और ऐसे बच्चों की मदद करना चाहिए ताकि यह बच्चे भी पढ़ सके और आगे बढ़ सके जिससे हमारे समाज व देश का नाम भी  रोशन हो सके  साथ ही   इसके साथ ही संस्था अध्यक्ष कमल कांत तिवारी जी ने बताया कि  इस  चाइल्ड पर्सनालिटी सेंटर का उद्देश्य झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले बच्चों को निशुल्क शिक्षा एवं शिक्षण सामग्री नियमित रूप से प्रदान कर उन्हें औपचारिक शिक्षा से  जोड़ना एवं उनका बेहतर भविष्य बनाना है  और साथ-साथ उन्हें बेहतर नागरिक बनाने  का प्रयास किया जा  रहा है |

 सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी कानपुर नगर के सदस्य गौरव सचान के द्वारा    नन्ही परी अनायरा उर्फ सिद्धि   को जन्म दिवस की शुभकामनाएं दी गई  साथ ही बताया गया कि  नया पुल के पास रहने वाले लगभग 60 से अधिक बच्चों , नौबस्ता के पास रहने वाले


लगभग 40 बच्चे और कानपुर सेंट्रल में लगभग 35 से अधिक  बच्चों को  नियमित रूप से शिक्षा दी जा रही है और  सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी कानपुर नगर के द्वारा प्रयास किया जा रहा है कि और अधिक से अधिक बच्चों को शिक्षा से जोड़ा जाए  जिससे बच्चों को एक नई राह और अपने जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिल सके

साथ ही लोगों से अपील की कि ऐसे बच्चों की मदद करने में हमारा सहयोग करें ताकि ऐसे ज्यादा से ज्यादा बच्चों को शिक्षित किया जा   सके  इस जन्मदिवस कार्यक्रम में  मुख्य रूप से नन्ही परी अनायरा   व बच्ची के पिता पिता रोशन पांडे व माता रश्मि पांडे , श्री कमलकांत तिवारी अध्यक्ष सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी संस्थापक रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति एडवोकेट हाई कोर्ट इलाहाबाद व गौरव सचान  रीता सचान    व अन्य संस्था के सदस्य 40 से अधिक बच्चे व उनके परिजन उपस्थित रहे |

@Ngo Darpan

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment