चंडौस : क्षेत्र में समाज सेवा के कार्य कर रही, धार्मिक सामाजिक परोपकार टोटल परमार्थ सेवा के लिए एवं समाज के हित मैं कार्य करने वाली व जिसकी पहचान अपने काम से होती है उसी धार्मिक सेवा संस्था कसेरू को समाज हित में कार्य करने एवं लोगों को सरकारी सुविधाओं का लाभ दिलाने के लिए राष्ट्रीय एनजीओ की मदद से जन मित्र प्रोजेक्ट दिया गया है।
धार्मिक सेवा संस्था के संस्थापक भूरा सिंह सोलंकी ने बताया कि देश भर के कुछ एनजीओ व संस्थाओं को 7 अगस्त 2022 को बैस्ट एनजीओ अवार्ड से सम्मानित किया गया था।ऐसी 80 सक्रिय व सामाजिक संस्थाओं को यह जनमित्र प्रोजेक्ट दिया गया है। जिसमें राष्ट्रीय एनजीओ महासंघ की सहायता से पीसीटीआई ने समाज हित मैं बेहतर कार्य करने के लिए चंडौस क्षेत्र की धार्मिक सेवा संस्था कसेरू को ऑनलाइन सर्टिफिकेट जारी कर दिया है। जनमित्र प्रोजेक्ट की ट्रेनिंग के लिए धार्मिक सेवा संस्था कसेरू के अध्यक्ष भूरा सोलंकी को आई कार्ड के लिए बुलाया गया है।जन मित्र प्रोजेक्ट के माध्यम से क्षेत्र में जरुरतमंद,बेसहारा,गरीब,मजदूर,लाचार लोगों को सरकार की विभिन्न योजनाओं को दिलाने में मदद की जाएगी।इसके साथ ही महिलाओं को रोजगार दिलाने का कार्य भी किया जाएगा।
@
No comments:
Post a Comment