एन0जी0ओ0 दर्पण समर्पित है देश के उन जांबाज़,ईमानदार,कर्तव्यनिष्ठ समाज-सेवियों के लिए जिन्होंने देश सेवा में अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया ये देश सदा ऐसे एन0जी0ओ0 का ऋणी रहेगा दोस्तों अच्छे और बुरे लोग हर जगह होते है लेकिन एन0जी0ओ0 की हमेशा गलत छवि ही बनाई जाती है । यहाँ हम प्रयास कर रहे है कि सत्य आप तक पहुंचे और एन0जी0ओ0 का वो देश भक्त चेहरा भी सभी को दिखाई दे जो आम तौर पर नही दिखाई देता जय हिंद जय भारत जय एन0जी0ओ0
Tuesday, September 27, 2022
उत्तर प्रदेश ,टूंडला में बड़े हर्ष के साथ मनाई शहीद ए आजम सरदार भगत सिंह जी की जयंती , क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय=........
दिनांक 27/9/22 को जनपद फिरोजबाद तहसील टूंडला में क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन के बैनर तले राष्ट्रीय अध्यक्ष बी एस बेदी के नेतृत्व में डॉ अनिल वार्ष्णेय ओटू क्लासेस कोचिंग पर , भारत मां के वीर सपूत
शहीद ए आजम सरदार भगत सिंह जी की जयंती बड़े उत्साह के साथ मनाई , कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वीर सुरेन्द्र पाल सिंह यादव , कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ डॉ अनिल वार्ष्णेय और संचालक समाजसेवी दिलीप गॉड ने किया ,
अतिथि वीर सुरेन्द्र पाल और राष्ट्रीय अध्यक्ष बी एस बेदी ने शहीद सरदार भगत सिंह जी के चित्र पर माल्यार्पण किया , वरिष्ठ राष्ट्रीय कवि श्री चेतन बिहारी ने कहा देश का दुर्भाग्य है जो शहीद ए आजम जैसे वीरों को भारत सरकार द्वारा शहीद का दर्जा ना देना संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भारत सरकार से शहीद ए आजम की जयंती पर मांग की है सभी शहीद क्रांतिकारी वीरों को शहीद का दर्जा और सरदार भगत सिंह ,
राजगुरु, सुखदेव को भारत रत्न दिया जाए , डॉ अनिल वार्ष्णेय ने कहा देश की आजादी के लिए सभी धर्मों के लोगों का योगदान रहा जैसे कि हिन्दू ,मुस्लिम सिख ईसाई, इस लिए हम सभ भारत मां के लाल हैं कार्यक्रम मौजूद लोग बी एस बेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष, समाजसेवी वीर सुरेन्द्र पाल सिंह यादव, डॉ अनिल वार्ष्णेय, कवि चेतन बिहारी , समाजसेवी मनीष यादव, संजय शर्मा प्रदेश मीडिया प्रभारी, समाजसेवी दिलीप गॉड , ठाकुर भजन सिंह, समाजसेवी
उदयवीर सिंह पौनिया , समाजसेवी पवन कक्कड़, समाजसेवी रवि सकसैना , सरदार इंदर पाल सिंह , समाजसेवी बंटी पाल, ध्रुव दीक्षित, डॉ अवनीस , डॉ धर्मेन्द्र , डॉ अनुसील वार्ष्णेय , कन्हैया धाकरे , अंकित ठाकुर,, राजेश पाल उर्फ पप्पी,एड सुधीर कुमार , गोपाल शर्मा , रमेश चंद , सुनील गुप्ता , प्रेस क्लब अध्यक्ष अरुण रावत , पत्रकार ब्रजपाल सिंह परमार , पत्रकार देवेन्द्र प्रताप सिंह, पत्रकार विवेक शर्मा , विपिन हलवाई ,मनीष , पप्पू आदि मौजूद रहे
Monday, September 26, 2022
आज दिनांक 26 सितम्बर 2022 को ए एच एम डफरिन महिला जिला अस्पताल में मनाया गया विश्व गर्भनिरोधक दिवस
आज दिनांक 2 6सितम्बर 2022 को जिला महिला अस्पताल ए एच एम डफरिन में विश्व गर्भ निरोधक दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में सुभाष चिल्ड्रेन सोसाइटी के तत्वधान पर चल रहा कार्यक्रम साझा प्रयास द्वारा स्टाल लगाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ एचएम डफरिन अस्पताल की हेल्प डेस्क की मेनेजर श्रीमती सोनम सचान तथा ओ पी डी इन्चार्ज राज कपूर जी ने सभी उपस्थिति महिला प्रतिभागियों के स्वास्थ्य की कामना करते हुए किया इसी क्रम में सभी प्रतिभागियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। गर्भवती महिलाओं की जांच की गयी तथा उनका टीकाकरण किया गया। प्रतिभागियों का केविड टेस्ट कराया गया ।
उपस्थित प्रतिभागियों को गर्भनिरोधक साधनों के चयन की जानकारी दी गई तथा महिलाओं को यह जानकारी दी गयी कि आज विश्व गर्भ निरोधक दिवस है।26 सितम्बर 2007 को विश्व गर्भ निरोधक दिवस मनाया जाता है। उनको बताया गया कि भारत में ही नहीं दुनिया भर के कई देशों में गर्म निरोध के प्रति युवा पीढ़ी को जागरूकता के लिए तथा नवविवाहित को जागरूक करने के लिए जगह जगह खास कार्यक्रमो का आयोजन किया जाता है। गर्भनिरोधक साधन अनचाहे गर्भ को रोकने का आसान तरीका है। विश्व गर्भ निरोधक दिवस अभियान के रूप में विश्व भर में मनाया जाता है। इसी क्रम में गर्म निरोधक साधनो का वितरण भी किया गया। जैसे छाया, निरोध वितरण किए गए। ताकि बच्चों में अंतर बनाया जा सके।
इसी क्रम में प्रतिभागियों को एमटीपी एक्ट संशोधित 2021 की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के अंत में साझा प्रयास की परियोजना अधिकारी मंजू लता दुबे उपस्थित प्रतिभागियों को जानकारी दी कि।साझा प्रयास विगत 4 वर्षों से सुरक्षित गर्भ समापन प्रचार प्रसार पर कार्य कार्य रहा है। ताकि मातृ मृत्यु दर में कमी लाई जा सके। कार्यक्रम में मुख्य रूप से ए एच एम डफरिन अस्पताल की काउंसलर) रजनी प्रभा , डाँ किरन सचान ,ओ पी डी इंचार्ज राज कपूर सिंह , सोनम सचान (हेल्प डेक्स मेनेजर) सची (डाइटिशिन ) शुभम (को विड इंचार्ज ) स्टॉफ नर्स संजू तथ साझा प्रयास के मंजू लता दुबे सहित176से अधिक प्रतिभागी महिलाएं उपस्थित रही ।
@Ngo Darpan
8010884848
7599250450
Saturday, September 24, 2022
सेंट पीटर्स कॉलेज संगोष्ठी सिविल सोसायटी का सार्थक प्रयास:एडीजी राजीव कृष्ण
- कानूनों के प्रति युवा जागरूक बनें, साइबर क्राइम सतर्कता से रोका जाना संभव
आगरा जोन के एडीजी राजीव कृष्ण से सिविल सोसायटी ऑफ आगरा का एक प्रतिनिधिमंडल मिला और उनके द्वारा सेंट पीटर्स कॉलेज के स्टूडैंट्स के साथ किये गये सीधे संवाद को एक गंभीर और सार्थक कदम बताया। सिविल सोसायटी ने कहा कि उनका यह कदम अपने आप में ही महत्वपूर्ण है किन्तु इससे भी अधिक सार्थकता इसका अन्य के लिये प्रेरक होना है।
सिविल सोसायटी ऑफ आगरा की ओर से कहा गया कि कानूनों का होना जितना जरूरी है उससे कहीं अधिक उसके प्रति लोगों में जागरूकता कही आवश्यक है।अगर नागरिक कानून का अनुपालन अपना दायित्व समझने लगें तो कानून अनुपालन करवाने वाली एजेंसियों का काम कहीं सहज हो जाता है।सिविल सोसाइटी ऑफ आगरा के प्रतिनिधिमंडल के द्वारा सेंट पीटर्स कॉलेज में हुए कार्यक्रम के दौरान खींचे गये फोटोग्राफों की 'स्मृति कोलाज शीट' भी ए डी जी को भेंट की। स्कूल वर्ष 2022 मे अपना 175 वां स्थापना वर्ष मना रहा है, इसलिए यह यादगार बहुत अहम है।
ए डी जी श्री राजीव कृष्ण ने कहा कि समाज में लोगों का आचरण जितना कानूनों और अनुशासित होगा समाज उतनी ही तेजी के साथ प्रगति करेगा। उन्होंने युवाओं में कानूनों के प्रति जागरूकता लाये जाने के प्रयास को सामायिक आवश्यकता बताया।उन्होंने साइबर क्राइम को समाज के समक्ष नयी चुनौती बताते हुए सावधानी बरतने को आवश्यक बताया। सिविल सोसायटी ऑफ आगरा की ओर से एडीजी महोदय के द्वारा सेंट पीटर्स कॉलेज में साइबर क्राइम संबधी सत्र के दौरान किये गये संवाद के दौरान गैजेट्स के उपयोग, पास बर्ड, साइबर प्रोटोकॉल और आई टी कानून में समाहित उन अंशों पर गहन जानकारी दी थी जो कि एक युवा के रूप में उनकी रोजमर्रा जिंदगी का हिस्सा हैं।
एडीजी से मिलने वाले प्रतिनिधि मंडल में सिविल सोसायटी के सर्वश्री डा शिरोमणि सिंह अध्यक्ष ,अनिल शर्मा जनरल सेक्रेटरी, फोटो जर्नलिस्ट असलम सलीमी एवं राजीव सक्सेना शामिल थे। एडीजी महोदय ने युवाओं और छात्रों को कानून और व्यवस्था के प्रति प्रेरित करने वाले कार्यक्रमों आगे भी चलाते रहने की जरूरत बताया। एनजीओ दर्पण न्यूज उत्तर प्रदेश आगरा से पत्रकार अमीन अहमद की रिपोर्ट
@Ngo Darpan
8010884848
7599250450
9 असहाय बुजुर्ग महिलाओं को निशुल्क खाद्य पदार्थों बैग वितरित किए गए । पहले ही दिन निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण के लिए 15 महिलाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया
महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए जरूरी है कि उनको आत्मनिर्भर बना दिया जाए , आत्मनिर्भर महिला देश की तरक्की में अपना सहयोग देकर देश को बहुत आगे बढ़ा सकती है लेकिन यह तभी संभव है जब हम उनका पूरा सहयोग करें इसी सहयोग को ध्यान में रखते हुए आज यह सिलाई प्रशिक्षण सेंटर खोला जा रहा है , इसमें महिलाओं को , लड़कियों को निशुल्क सिलाई का प्रशिक्षण देकर उनको आत्मनिर्भर बनाया जाएगा उक्त विचार मुख्य अतिथि श्रीमती मीनू संगल, प्रधानाचार्य , सेंट आर. सी. कान्वेंट स्कूल, शामली द्वारा निर्भय सांवरा सेठ ट्रस्ट शामली द्वारा आर्य समाज मंदिर राजो मोहल्ला में निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण सेंटर का उद्घाटन करते हुए व्यक्त किए ।
आज निर्भय सांवरा सेठ शामली द्वार द्वारा के सभी सदस्यों द्वारा एवं उपस्थित अतिथियों के सहयोग से निशुल्क सिलाई सेंटर की शुरुवात की । कार्यक्रम में आज 9 असहाय बुजुर्ग महिलाओं को निशुल्क खाद्य पदार्थों बैग वितरित किए गए । पहले ही दिन निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण के लिए 15 महिलाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया । निशुल्क सेंटर पर तीन मशीन पहले से कार्य कर रही थी एवं आज ही दो मशीन संस्था को उपहार स्वरूप प्राप्त हुई एक मशीन श्रीमती मीनू संगल और दूसरी मशीन श्रीमती प्रविता रूबी चौधरी द्वारा प्रदान की गई ।
कार्यक्रम में श्री सत्य प्रकाश अग्रवाल श्री विवेक प्रेमी जिला मंत्री भारतीय जनता पार्टी श्रीमती कविता रूबी चौधरी, श्रीमती पूनम आर्य श्रीमती बीना अग्रवाल निर्भय सांवरा सेठ ट्रस्ट के अध्यक्ष बेबी राजपूत सचिव रीना कटारिया कोषाध्यक्ष बबीता धमाल सदस्य सोनिया ममता टीना सुनीता चंचल वे रेनू शर्मा कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।
@Ngo Darpan
8010884848
7599250450
Wednesday, September 21, 2022
कानपुर नगर ,सरदार भगत सिंह जी के नाम के प्रस्ताव को लेकर नगर निगम कानपुर में 24 को दिया जाएगा धरना ,,,,. बी एस बेदी
उत्तर प्रदेश के जनपद कानपुर नगर में विगत कई वर्षों से क्रांतिकारी वीरों के नाम पर चौराहों को लेकर , क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन के बैनर तले राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी एस बेदी ने 2016 में परेड चौरह को सरदार भगत सिंह जी के नाम पर मांग की थी उसके बाद सन 2018 में मंगल पांडे जी के नाम पर बड़ा चौराहा , , ठा रोशन सिंह जी के नाम पर पी ए सी मोड़ चौराहा की मांग निरंतर संगठन द्वारा उठाई जा रही है कानपुर नगर निगम की होने वाली हर बैठक में इनके नाम के प्रस्ताव को पारित कराने को लेकर नगर महापौर और नगर निगम अधिकारियों से बार बार अनुरोध किया गया , चार महीने पूर्व में हुई कार्यकारिणी बैठक में भी अवगत करवाया उसके बावजूद क्रांतिकारियों के सभी प्रस्तावों को रोक दिया और धार्मिक प्रस्तावों को पारित कर दिया , , महापौर ने संगठन के लोगों को गुमराह किया उनको बताया पिछली कार्यकारिणी में सभी पारित कर दिए , जब श्री बेदी ने आर टी आई लगा कर जानकारी मांगी तो पता चला शहीदों के नाम पर कोई प्रस्ताव पारित नहीं किए 24/9/22 को नगर निगम की होने वाली कार्यकारिणी वाले दिन संगठन की ओर से शहीदों की मांगों को लेकर महापौर के कार्यालय के आगे मोती झील कानपुर नगर में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी एस बेदी के नेतृत्व में धरना दिया जाएगा , संगठन की ओर से ज्यादा से ज्यादा आने की अपील संगठन के पदाधिकारियों और समाजसेवियों से की गई है
@Ngo Darpan
8010884848
7599250450
Sunday, September 18, 2022
श्री खाटू श्याम मानव सेवा चैरिटेबल फाऊंडेशन द्वारा संचालित निशुल्क तीस दिवसीय कंप्यूटर कोर्स के पूर्ण होने के पश्चात प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन
इस अवसर पर मुख्य अतिथि अरविंद संगल निवर्तमान चेयरमैन नगर पालिका परिषद शामली ने विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा की शिक्षा एक ऐसा निवेश है जिसे प्राप्त करने के बाद आप किसी भी क्षेत्र में सफलता के रास्तों पर चल सकते हैं और शिक्षा का कोई अंत भी नहीं है ।
फाउंडेशन के अध्यक्ष मुकुल नामदेव ने विद्यार्थियों को फाउंडेशन के बारे में बताया उन्होंने कहा कि हमारे फाउंडेशन लगातार 2 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थियों को निशुल्क शिक्षा प्रदान कर रही है साथ ही फाउंडेशन समय-समय पर तरह-तरह के कार्यक्रम करती रहती है और आगे भी निशुल्क शिक्षा जारी रखेंगी। कार्यक्रम में उपस्थित फाउंडेशन के बोर्ड कमेटी अध्यक्ष संजीव निर्वाण ने भी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी ।
निशुल्क कंप्यूटर कोर्स कंप्लीट करने के पश्चात प्रमाण पत्र पाने वाले छात्रों के नाम निम्न है, गौरव ठाकुर, आशीष, आदित्य, आशु ,विशु, अरनव, अंशिका गर्ग ,रितिका पांचाल, शिवानी शर्मा , भारती भाटी
आदि विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए । मुकुल नामदेव अध्यक्ष श्री खाटू श्याम मानव सेवा चैरिटेबल फाउंडेशन शामली
@Samjho Bharat
8010884848
7599250450
Thursday, September 15, 2022
रुकमणी महिला समिति द्वारा श्रीमती उमा पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल ताज
15 सितंबर को रुकमणी महिला समिति द्वारा श्रीमती उमा पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल ताज नगरी गांव बसई कला में दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें डॉक्टर सुनील बघेल जी के द्वारा पूर्ण सेवा और सहयोग दीया विद्यालय के अध्यापक मनीष अग्रवाल जी डॉक्टर सुनील बघेल जी समिति की सभी कार्यकारिणी की सदस्य ने मिलकर दीप प्रज्वलन किया
इस मेडिकल शिविर का आयोजन हमारी समिति की सचिव वर्षा गुप्ता द्वारा किया गया आज मेडिकल कैंप में समिति संस्थापक मनोरमा गुप्ता कविता चौरसिया जीनत जोशान जी रीता पाठक रत्ना राठौर रेनू अग्रवाल गीता सिंह की उपस्थिति रही ,एनजीओ दर्पण न्यूज उत्तर प्रदेश आगरा से पत्रकार अमीन अहमद की रिपोर्ट
@Ngo Darpan
8010884848
7599250450
Monday, September 12, 2022
आदर्श युवा मिशन हयूमन वेलफेयर, इंडिया राष्ट्रीय युवा दिवस पर आयोजित करेगा स्वामी विवेकानंद इंटरनेशनल यूथ लीडरशिप कॉन्फ्रेंस,सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह। विशिष्ठ गेस्ट के नाते सेलेब्रिटी गेस्ट बॉलीवुड अभिनेता मुम्बई से डॉ.के.एल.परमार शिरकत करेंगे।
विश्व प्रसिद्ध ज्ञान एवं मोक्ष की भूमि गया जी,बिहार में आदर्श युवा मिशन हयूमन वेलफेयर इंडिया द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर पहली बार आयोजित किया जा रहा है। सबसे बड़ा स्वामी विवेकानंद यूथ लीडरशिप कॉन्फ्रेंस,अंतर्राष्ट्रीय सम्मान समारोह एवम सांस्कृतिक कार्यक्रम सभी को सादर अवगत कराना हैं,की बदलते भारत का उभरता संस्था आदर्श युवा मिशन हयूमन वेलफेयर, इंडिया युवाओं का एक सामाजिक संस्था जो समाज के सभी वर्गों के लिए कार्य करतीं है। और सरकार और आम नागरिक के दूरी को खतम करते हुए आम आदमी के लिय कड़ी का कार्य करतीं है। साथ ही हमारी संस्था का मुख्य कार्य यूथ डेवलपमेंट, सामाजिक न्याय,हेल्थ, एजुकेशन एवम पर्यावरण हैं। इसी श्रृंखला में संस्था स्वामी विवेकानंद इंटरनेशनल यूथ लीडरशिप कांफ्रेंस,सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह का आयोजन आगामी 12 जनवरी 2023 को स्वामी विवेकानन्द जी के जयंती सह राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर विश्व प्रसिद्ध ज्ञान एवं मोक्ष की भूमि गया स्थित बिहार स्थित होटल सुमित्रा पैलेस(चंदौती मोड़) में किया जा रहा हैं। जिसमें विशिष्ठ अतिथि के नाते सेलेब्रिटीज़ गेस्ट बॉलीवुड अभिनेता डॉ. के.एल.परमार भी शिरकत करेंगे। जिसमे भारत के सभी राज्यों से चयनित युवा,समाजसेवी,वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर,राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता ,प्रधानमंत्री पुरस्कार विजेता,राष्ट्रीय सेवा योजना,राष्ट्रीय कैडिट कोर, नेहरू युवा केंद्र, भारत सरकार स्काउट गाइड के वॉलेंटियर, विशेषज्ञ,लेखक ,डॉक्टर,विश्व शांति, राष्ट्र सेवा, मानवता, सैनिक, शिक्षा ,स्वास्थ्य, खेल, फिल्म, राजनीतिक ,कृषि, व्यापार ,कला एवं संस्कृति,नारी सशक्तिकरण ,सेल्फ डिफेंस,मानवाधिकार,पत्रकारिता, स्पोर्ट्स,संस्थागत सेवा,नेटवर्क मार्केटिंग, रक्तदान ,अंगदान ,विकलांगता ,ट्रांसजेंडर ,अनाथ, ज्योतिष ,कवि ,लेखक, वकील, स्कूल ,कॉलेज ,कोचिंग, संस्थान, आदि विश्व शांति एवं मानवता एवं राष्ट्र हित के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले प्रतिभावान लोगों को भारतीय शौर्य रत्न पुरस्कार,स्वामी विवेकानन्द यूथ आइकन ऑफ इंडिया पुरस्कार ,राष्ट्रीय आदर्श युवा पुरस्कार ,बिहार परिवर्तक प्रतिष्ठित पुरस्कार,एवं शहीद परिवार या स्वतंत्रता सेनानी परिवार को भारत सेवा पुरस्कार आदि द्वारा सम्मानित की जानी हैं। इसके बाद स्वामी विवेकानंद और देश के 10 से 15 विषयों पर चर्चा की जानी हैं। साथ ही भारत के सभी राज्यों के सांस्कृतिक कार्यक्रम को दिखाए जाने है ताकि सभी लोग भारत के कल्चर को एक झलक में जान सके कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य राष्ट्र सेवा करने वाले सभी लोगों को एक बेहतर मंच प्रदान करना है। ताकि लोग और दुगुने जुनून से राष्ट्र के सेवा में लगे और सभी लोग भारत को पुनः विश्वगुरु बनाने में अपना योगदान दें। इस कार्यक्रम में कई गणमान्य मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि,सम्मानित अतिथि आदि की गरिमामय उपस्थिति होने वाली है। यह जानकारी दीपक कुमार सिंह संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष आदर्श युवा मिशन ह्यूमन वेलफेयर,इंडिया ने दी। नई दिल्ली / गया / पटना : एनजीओ दर्पण
Friday, September 9, 2022
कवियों ने लूटी महफिल
ब्राह्मण प्रोफेशनल एसोसिएशन एवं अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा (महिला प्रकोष्ठ) के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को विचित्रवीर हनुमान मन्दिर, रुनकता पर कवि सम्मेलन एवं भजन संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डाॅ0 शशि गोयल ने की।
सर्वप्रथम मंदिर के पुजारियों द्वारा अनुष्ठान एवं भगवान परशुराम का पूजन-अर्जन कराया गया।
माँ सरस्वती का भजन शैलजा अग्रवाल ने गाया।
रमेश पंडित ने गाया- ‘जो देखा सो लिक्खा हमने अपने भीतर।’
डाॅ0 शशि गोयल की पंक्तियों - ’सप्तपदी के हर फेरे में हवन हुआ तेरा बचपन’ ने खूब वाहवाही लूटी।
कवि/गीतकार डाॅ0 अंगद सिंह धारिया ने गाया-‘सब भाषाओं में मधु भाषा, सच में अपनी हिन्दी।’
पदम गौतम ने गाया- ‘प्रकृति का अनुराग कलम में भरते हैं,
जीवन का हर राग कलम में भरते हैं।’
राकेश निर्मल ने गाया- ‘मत बनाओ खुद को महंगा, सस्ता रहने दो।
लोगों से मिलने का कोई रस्ता रहने दो।’
शैलजा अग्रवाल ने गाया- ‘अपना दीपक आप बनूँ मैं, सृष्टि की पदचाप सुनूँ मैं।’
अनिल शर्मा ने गाया- ‘बसी हो तुम मेरे दिल में ऐसे,
कि जैसे रहता लहू जिगर में।’
अंशू छौंकर ‘अवनि’ ने गाया-‘दुश्मन का मुण्ड उतारन को, खुद दुर्गा बन सकती हूँ।’
महेश शर्मा ने कहा- ”विचित्रवीर हनुमान मन्दिर में काव्य-गोष्ठी करना अद्भुत है। साहित्य सृजन सदा से होता रहा है, भविष्य में भी होता रहेगा।“
प्रदेश अध्यक्ष (महिला प्रकोष्ठ) डाॅ0 मधु भारद्वाज ने कहा- ”आज हिन्दी कविताओं और हिन्दी गीतों का जोर है। हिन्दी को जनता का बहुत प्यार मिल रहा है।“
भजन संध्या में एक से बढ़कर एक भजन गाए गए।
कार्यक्रम में नीलम शर्मा, दिव्या शर्मा, वंदना तिवारी, सुनीता झा, अंजू शर्मा, अनुपम चतुर्वेदी, प्रभा शर्मा, पूजा मिश्रा, अनीता गौतम, ऋचा तिवारी, अंजना, सुमन बेबी, प्रेम चंद्र शास्त्री, अंशु शर्मा आदि की उपस्थिति रही।
अनिल शर्मा एवं राजेश शुक्ला द्वारा कवियों का सम्मान किया गया एवं उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए।
मंदिर के पुजारी द्वारा महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 मधु भारद्वाज का सम्मान किया गया।
अनिल शर्मा का सम्मान पुजारी राजेश शुक्ला द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के आयोजन में अनिल शर्मा एवं कांति शर्मा का विशेष सहयोग रहा।
कार्यक्रम का संचालन पदम गौतम ने किया।
धन्यवाद डाॅ0 मधु भारद्वाज ने किया।
समझो भारत न्यूज उत्तर प्रदेश आगरा से पत्रकार अमीन अहमद की रिपोर्ट
@Ngo Darpan
8010884848
7599250450