महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए जरूरी है कि उनको आत्मनिर्भर बना दिया जाए , आत्मनिर्भर महिला देश की तरक्की में अपना सहयोग देकर देश को बहुत आगे बढ़ा सकती है लेकिन यह तभी संभव है जब हम उनका पूरा सहयोग करें इसी सहयोग को ध्यान में रखते हुए आज यह सिलाई प्रशिक्षण सेंटर खोला जा रहा है , इसमें महिलाओं को , लड़कियों को निशुल्क सिलाई का प्रशिक्षण देकर उनको आत्मनिर्भर बनाया जाएगा उक्त विचार मुख्य अतिथि श्रीमती मीनू संगल, प्रधानाचार्य , सेंट आर. सी. कान्वेंट स्कूल, शामली द्वारा निर्भय सांवरा सेठ ट्रस्ट शामली द्वारा आर्य समाज मंदिर राजो मोहल्ला में निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण सेंटर का उद्घाटन करते हुए व्यक्त किए ।
आज निर्भय सांवरा सेठ शामली द्वार द्वारा के सभी सदस्यों द्वारा एवं उपस्थित अतिथियों के सहयोग से निशुल्क सिलाई सेंटर की शुरुवात की । कार्यक्रम में आज 9 असहाय बुजुर्ग महिलाओं को निशुल्क खाद्य पदार्थों बैग वितरित किए गए । पहले ही दिन निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण के लिए 15 महिलाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया । निशुल्क सेंटर पर तीन मशीन पहले से कार्य कर रही थी एवं आज ही दो मशीन संस्था को उपहार स्वरूप प्राप्त हुई एक मशीन श्रीमती मीनू संगल और दूसरी मशीन श्रीमती प्रविता रूबी चौधरी द्वारा प्रदान की गई ।
कार्यक्रम में श्री सत्य प्रकाश अग्रवाल श्री विवेक प्रेमी जिला मंत्री भारतीय जनता पार्टी श्रीमती कविता रूबी चौधरी, श्रीमती पूनम आर्य श्रीमती बीना अग्रवाल निर्भय सांवरा सेठ ट्रस्ट के अध्यक्ष बेबी राजपूत सचिव रीना कटारिया कोषाध्यक्ष बबीता धमाल सदस्य सोनिया ममता टीना सुनीता चंचल वे रेनू शर्मा कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।
@Ngo Darpan
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment