15 सितंबर को रुकमणी महिला समिति द्वारा श्रीमती उमा पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल ताज नगरी गांव बसई कला में दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें डॉक्टर सुनील बघेल जी के द्वारा पूर्ण सेवा और सहयोग दीया विद्यालय के अध्यापक मनीष अग्रवाल जी डॉक्टर सुनील बघेल जी समिति की सभी कार्यकारिणी की सदस्य ने मिलकर दीप प्रज्वलन किया
इस मेडिकल शिविर का आयोजन हमारी समिति की सचिव वर्षा गुप्ता द्वारा किया गया आज मेडिकल कैंप में समिति संस्थापक मनोरमा गुप्ता कविता चौरसिया जीनत जोशान जी रीता पाठक रत्ना राठौर रेनू अग्रवाल गीता सिंह की उपस्थिति रही ,एनजीओ दर्पण न्यूज उत्तर प्रदेश आगरा से पत्रकार अमीन अहमद की रिपोर्ट
@Ngo Darpan
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment