एन0जी0ओ0 दर्पण समर्पित है देश के उन जांबाज़,ईमानदार,कर्तव्यनिष्ठ समाज-सेवियों के लिए जिन्होंने देश सेवा में अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया ये देश सदा ऐसे एन0जी0ओ0 का ऋणी रहेगा दोस्तों अच्छे और बुरे लोग हर जगह होते है लेकिन एन0जी0ओ0 की हमेशा गलत छवि ही बनाई जाती है । यहाँ हम प्रयास कर रहे है कि सत्य आप तक पहुंचे और एन0जी0ओ0 का वो देश भक्त चेहरा भी सभी को दिखाई दे जो आम तौर पर नही दिखाई देता जय हिंद जय भारत जय एन0जी0ओ0
Tuesday, September 27, 2022
उत्तर प्रदेश ,टूंडला में बड़े हर्ष के साथ मनाई शहीद ए आजम सरदार भगत सिंह जी की जयंती , क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय=........
दिनांक 27/9/22 को जनपद फिरोजबाद तहसील टूंडला में क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन के बैनर तले राष्ट्रीय अध्यक्ष बी एस बेदी के नेतृत्व में डॉ अनिल वार्ष्णेय ओटू क्लासेस कोचिंग पर , भारत मां के वीर सपूत
शहीद ए आजम सरदार भगत सिंह जी की जयंती बड़े उत्साह के साथ मनाई , कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वीर सुरेन्द्र पाल सिंह यादव , कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ डॉ अनिल वार्ष्णेय और संचालक समाजसेवी दिलीप गॉड ने किया ,
अतिथि वीर सुरेन्द्र पाल और राष्ट्रीय अध्यक्ष बी एस बेदी ने शहीद सरदार भगत सिंह जी के चित्र पर माल्यार्पण किया , वरिष्ठ राष्ट्रीय कवि श्री चेतन बिहारी ने कहा देश का दुर्भाग्य है जो शहीद ए आजम जैसे वीरों को भारत सरकार द्वारा शहीद का दर्जा ना देना संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भारत सरकार से शहीद ए आजम की जयंती पर मांग की है सभी शहीद क्रांतिकारी वीरों को शहीद का दर्जा और सरदार भगत सिंह ,
राजगुरु, सुखदेव को भारत रत्न दिया जाए , डॉ अनिल वार्ष्णेय ने कहा देश की आजादी के लिए सभी धर्मों के लोगों का योगदान रहा जैसे कि हिन्दू ,मुस्लिम सिख ईसाई, इस लिए हम सभ भारत मां के लाल हैं कार्यक्रम मौजूद लोग बी एस बेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष, समाजसेवी वीर सुरेन्द्र पाल सिंह यादव, डॉ अनिल वार्ष्णेय, कवि चेतन बिहारी , समाजसेवी मनीष यादव, संजय शर्मा प्रदेश मीडिया प्रभारी, समाजसेवी दिलीप गॉड , ठाकुर भजन सिंह, समाजसेवी
उदयवीर सिंह पौनिया , समाजसेवी पवन कक्कड़, समाजसेवी रवि सकसैना , सरदार इंदर पाल सिंह , समाजसेवी बंटी पाल, ध्रुव दीक्षित, डॉ अवनीस , डॉ धर्मेन्द्र , डॉ अनुसील वार्ष्णेय , कन्हैया धाकरे , अंकित ठाकुर,, राजेश पाल उर्फ पप्पी,एड सुधीर कुमार , गोपाल शर्मा , रमेश चंद , सुनील गुप्ता , प्रेस क्लब अध्यक्ष अरुण रावत , पत्रकार ब्रजपाल सिंह परमार , पत्रकार देवेन्द्र प्रताप सिंह, पत्रकार विवेक शर्मा , विपिन हलवाई ,मनीष , पप्पू आदि मौजूद रहे
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment