Monday, October 31, 2022

श्री सत्यइंदिरा फाउंडेशन -SSIF द्वारा 31अक्टूबर 2022 को लौह पुरुष स्वर्गीय सरदार श्री वल्लभ भाई पटेल जी की 147वी जन्म दिवस पर ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


SSIF की संस्थापक   एस.स्मृति  सारस्वत ने कहा इस कार्यक्रम में समाज और देश के लिए हर क्षेत्र में उत्तम कार्य करनेवाले  अलग अलग राज्यों से 200 से अधिक प्रतिभावान व्यक्तियों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित कर उनका मान और हौसला बढ़ाया ताकि यह सभी प्रतिभाशाली व्यक्ति समाज और देश की उन्नती के लिए निरंतर अच्छे प्रयास करते रहे। SSIF की पूरी टीम ने सभी सम्मानित एवं गणमान्य व्यक्तियों को हार्दिक बधाई दी। श्री सत्यइंदिरा  फाउंडेशन- SSIF का उद्देश्य केवल जाती, धर्म, समाज के भेद भाव से ऊपर उठकर केवल इंसान और इंसानियत के लिए कार्य करना हैं। SSIF किसी एक विशेष धर्म, जाती, समुदाय के लिए काम नहीं करता। एस. स्मृति सारस्वत का कहना है ऐसा सोचने वालों और करने वाले इंसान जातिवाद, और अलगाव की भावना फैलाते है। क्योंकि रोटी, कपड़ा और शिक्षा सभी की प्राथमिकता है।

किसी भी असहाय, बेसहारा, गरीब को या किसी भी व्यक्ति को भूख जाती, धर्म या समाज के आधार पर नहीं लगती तो भेद भाव क्यों?

SSIF लगातर शिक्षा, महिला, बाल कल्याण, झोपड़ियों और फुटपाथ पर रहने वाले गरीब,असहाय, बेसहारा लोगों के लिए कार्यरत है। जिसका केवल एक उद्देश्य है जाती, धर्म,समाज के भेद भाव से ऊपर उठकर केवल इंसानियत के लिए कार्यरत!SSIF एक साधारण नाम नहीं है।

SSIF की संस्थापक एस. स्मृति सारस्वत की दिन- रात की मेहनत और  असहाय, बेसहारा लोगों, अनाथ बच्चों के प्रति  इन लोगों और  इनके लिए उत्थान कि सोच रखने वाला SSIF आज बहोत मेहनत से देश विदेश तक पहुंचा है। SSIF की नीव  सत्य और ईमानदारी से रखी गयी है क्योंकि यह नाम ईश्वर का दर्जा है।

एस. स्मृति सारस्वत ने कहा मैं धन्यवाद देती हूं जिनका आशिर्वाद है मुझे विशेषकर मेरे पिता- माता,  मार्गदर्शक पंडित श्री महेश जी शर्मा, श्री नितिन मुनोत को धन्यवाद देती हूं मेरी बेटी का, SSIF टीम का जिसका साथ है मुझे, विशेष धन्यावाद पी.सी.खडोलिया जी को जिन्होंने इसमें काफी मेहनत की है।

@Ngo Darpan

8010884848

7599250450

टूंडला नगर की एटा रोड रामनगर कालोनी व बन्ना काशीराम कालोनी की गंभीर समस्या को लेकर एस डी एम को दिया ज्ञापन


 उत्तर प्रदेश के जनपद फिरोजाबाद तहसील टूंडला में  क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी एस बेदी के नेतृत्व में  टूंडला उपजिलाधिकारी को ज्ञापन दिया , श्री बेदी ने बताया एटा रोड रामनगर कालोनी के निवासी  अरविंद कुमार , राकेश आग्रवाल ,रमेश चंद्र , नगीना , राखी देवी आदि लोग संगठन के कार्यालय आए उन्होंने रामनगर कालोनी के निवासी विक्की भारद्वाज के द्वार अवैध तरीके से दबंगई के साथ व्यवसाय के लिए पानी का प्लांट लगा रहा है

इस बात का स्थानीय निवासी विरोध कर रहे है , इसी को लेकर एस डी एम महोदय को ज्ञापन दिया  एसडीएम ने प्लांट की जांच के निर्देश दे दिया समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया दूसरी ओर  बन्ना काशीराम कालीनों में अवैध रूप से शराब , गांजा , चर्स आदि नशा का धंधा  अवैध रूप  से फल फूल रहा है , जिसका खामियाजा महलियाओं बच्चों को झेलना पड़ रहा है , नशे के कारण परिवारों में झगड़े हो रहे हैं जिनका असर आने वाले बच्चों के भविष्य को नष्ट कर रहा है महिलाओं का कहना है सारे दिन पुरुष जुआ नशा आदि का सेवन करते है , यहां पर न कोई जनप्रतिनिधि आता ना कोई कभी पुलिस यही कारण है यहां का माहौल आए दिन खराब होता जा रहा है ,  

श्री बेदी ने प्रशासन से मांग की है नशे का कारोबार करने वालों पर सख्त कानून कार्यवाही की जाए और दी पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाए ताकि वहां के लोगों की बुरी आदतों को बंद कराया जाए 



मांग करने वाले  

बी एस बेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष , संजय शर्मा प्रदेश मीडिया प्रभारी ,   छाया यादव प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा, 

दिनेश गोतम प्रभारी विधि प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश , आतिश पचौरी मंडल मीडिया प्रभारी , ठा भजन सिंह , ठाकुर कन्हैया धाकरे , बबूल मुसद्दी , अंकित ठाकुर,  अरविंद कुमार , मनीष सिंह , राकेश आग्रावल , नगीना , मीरा , राखी देवी आदि

@Ngo Darpan

8010884848

7599250450


Sunday, October 30, 2022

प्रतिभा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन, 250 प्रतिभाओं को किया गया सम्मानित हेल्पलाइन फाउंडेशन की ओर से आयोजित प्रोग्राम में मेघावी विद्यार्थियों, पत्रकारों एवं समाजसेवीयों की हौसला अफजाई की गई।

 


हेल्पलाइन फाउंडेशन के बैनर तले राजस्थान की राजधानी जयपुर में  जोरावर सिंह गेट स्थित राष्ट्रीय आयुर्वैदिक संस्थान सभागार में रविवार 30 अक्टूबर को प्रतिभा सम्मान समारोह का उत्साहपूर्वक आयोजन किया गया। हेल्पलाइन फाउंडेशन के अध्यक्ष अबरार अहमद ने बताया कि मेहमानों के स्वागत के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस दौरान वक्ताओ ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उनकी हौसला अफजाई की। इस अवसर पर डेढ़ सौ मेघावी छात्रों को सर सैयद अवार्ड 2022 से नवाजा गया। वही समाज के उत्थान के लिए काम करने वाली संस्थाओं, समाजसेवियों एवं पत्रकारों को भी कार्यक्रम में प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।





इस मौके पर 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 150 प्रतिभाशाली विध्यार्थियों को मेडल, ट्रॉफी, नाम अंकित किए हुए मग एवं प्रमाण पत्र देकर उनकी हौसला अफजाई की गई। इस अवसर पर पत्रकार श्रेणी में फरहान इसराइली, नईम अहमद, आरिफ़ आज़ाद को  समाजसेवी श्रेणी में लक्ष्मण शर्मा, हाजी यासिर हुसैन सूफी, अब्दुल जमील खान, शहजाद खान एवं हाजी यासिर हुसैन सूफी एवं अन्य लोगो को मोमेंटों देकर सम्मानित किया गया। 






इस दौरान कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के ओएसडी फारुख आफरीदी, एडिशनल डीसीपी सुनीता मीणा, रामगंज एसीपी सुनील प्रसाद शर्मा, कैप्टन मिर्जा एम. बैग, हज कमेटी सदस्य शाहिद खान, निशात हुसैन, आप नेता कमल भार्गव, वार्ड 30 से पार्षद प्रतिनिधि शाकिर अली, समाज सेविका स्नेह लता भारद्वाज सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। मंच संचालन अज़हर ने किया। जयपुर : समझो भारत न्यूज डिजिटल चैनल नई दिल्ली से राष्ट्रीय प्रभारी डॉ.के.एल.परमार की कलम से स्पेशल कवरेज : 9636125006

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

Friday, October 28, 2022

मानवता का कर्तव्य निभा रहे है खलील फरीदी


कैराना कस्बे की खिदमत ए आवाम समिति कस्बे सहित क्षेत्र में समाज सेवा के कार्य विशेष रूप से कर रही है और सभी पद अधिकारी सहित सदस्य बधाई के पात्र है, जो जरूरतमंदों की सेवा कर रहे है। कहा जाता है कि मानवता कार्य करना ही मानव का कर्तव्य है। खलील फरीदी की संस्था के सैनिकों ने इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए 14 वर्षीय एक बालक की जान रक्तदान देकर बचाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे की सामाजिक संस्था खिदमत ए अवाम व्हाट्सएप समूह पर  समूह के एक सदस्य द्वारा सूचना दी गई कि एक बच्चे की बुखार मे प्लेटलेट बहुत कम हो गई है जिसमें 4 यूनिट ब्लड प्लेटलेट की अर्जेंट जरूरत है बच्चे के परिवार के किसी भी सदस्य का ग्रुप मैच नहीं हो पाया जिसकी वजह से उनके परिवार वाले बहुत परेशान है खिदमत ए अवाम समिति के अध्यक्ष एवं प्रमुख समाजसेवी खलील फरीदी द्वारा संस्था के समूह मे ब्लड के लिए सूचना दी गई की जिसमें देखते ही संस्था के सैनिक सलीम फरीदी, आरिफ राई, भुरा चौधरी तत्काल कैराना से शामली के चैरिटेबल ब्लड बैंक पहुंचे और अपना B+ ब्लड की प्लेटलेट देकर उस बच्चे की मदद की बच्चे के परिवार वालों ने खिदमत ए अवाम समिति के सभी सदस्यों का धन्यवाद किया। वही, कस्बे में प्रमुख समाजसेवी खलील फरीदी की संस्था खिदमत ए आवाम की प्रशंसा की जा रही है। जिससे संस्था के अध्यक्ष एवं प्रमुख समाजसेवी खलील फरीदी की मानवता को देखते हुए लोगों के दिलों में अलग ही उत्साह नजर आ रहा है। खलील फरीदी ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी संस्था खिदमत ए अवाम समिति कैराना के अब तक 18 सदस्य रक्तदान कर चुके हैं। उन्होंने कहा रक्तदान ही जीवन दान। गरीब मजदूर बेसहारों का सहारा बनकर उनकी संस्था हर समय खड़ी रहेगी। गुलवेज आलम सिद्दीकी ✍️

@Ngo Darpan

8010884848

7599250450

Saturday, October 22, 2022

देश की आजादी के महान क्रांतिकारी अशफाक उल्ला खान की जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई ,....... क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय


उत्तर प्रदेश के जनपद फिरोजाबाद तहसील टूंडला में क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन के बैनर तले संचालित गुरु नानक रसोई पर देश की आजादी के महान सपूत अशफाक उल्ला ख़ां जी की जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई रसोई पर गरीब बच्चों को फ्री कढ़ी चावल वितरण किए जय  

संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी एस बेदी एवं संगठन के समस्त पदाधिकारियों ने   शहीद अशफाक उल्ला खां जी के चित्र पर माल्यार्पण किया  


श्री बेदी ने कहा , क्रांतिकारी अशफाक उल्ला खान का बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता 22 अक्टूबर सन 1900 उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर मुस्लिम परिवार में हुआ था  


जब गांधी जी ने असहयोग आंदोलन चलाया था तो उससे अधिक प्रभावित हुए और छात्र अवस्था में ही क्रांतिकारी आंदोलन से जुड़ गए ,, पंडित राम प्रसाद विमल जी के विचारों से  इतने प्रभावित हुए 


कि उनके परम मित्र बन गए, और आखरी दम तक उनके साथ भारत मां को आजाद कराने के लिए लड़ते रहे , काकोरी ट्रेन कांड के नायक  के रूप में इनको जाना जाता है , 

19 दिसंबर 1927 को उत्तर प्रदेश की फैजाबाद जेल में इनको  ब्रिटिश हुकूमत ने फांसी दे दी  थी 


प्रदेश सरकार से इनके नाम पर अलीगढ़ धनीपुर हवाई पट्टी की मांग विगत कई वर्षों से संगठन द्वारा की जा रही है , वरिष्ठ प्रख्यात कवि चेतन बिहारी सक्सेना ने कहा देश का दुर्भाग्य है ऐसे महान वीरो को शहीद का दर्जा ना देना और इनके नाम पर मांगों को ना करना , आज हर भारतवासी इन वीरों की कुर्बानी की वजह से हवा में आजादी की खुली सांसे ले रहा है , 

 


उपस्थितगण 

बी एस बेदी राष्ट्रीय 

, मनमिंर सिंह  , वीर सुरेंद्र पाल सिंह यादव ,, , ,  संजय शर्मा प्रदेश मीडिया प्रभारी , डॉक्टर छाया यादव प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा, समाजसेवी मनीष यादव , वरिष्ठ कवि चेतन बिहारी , समाजसेवी वीरेंद्र कुमार रिटायर रेल ड्राइवर , , समाजसेवी गिरधारी लाल , समाजसेवी कन्हैया ठाकुर , समाजसेवी ठाकुर भजन सिंह , समाज सेवी आशीष पचौरी , समाजसेवी बंटी पाल, पप्पू भाई , डॉ अनुसील वार्ष्णेय, अंकित ठाकुर , आदि उपस्थित

@Ngo Darpan

8010884848

7599250450

Friday, October 21, 2022

टूंडला दिल्ली पैसिंजर ट्रेन को प्लेट फार्म नम्बर 7 से चलाए जाने को लेकर ,रेल महाप्रबंधक को भेजा ज्ञापन , संगठन आप और हम राष्ट्रीय .…....


दिनांक 20/10/22 को   टूंडला , जनपद फिरोजाबाद , यात्रियों की समस्या को लेकर  

क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन के बैनर तले राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी एस बेदी के नेतृत्व में टूंडला दिल्ली पैसिंजर को प्लेट फार्म नम्बर 7 से चलाए जाने की मांग को लेकर रेल महाप्रबंधक महोदय के नाम ,टूंडला डी टी एम की अनुपस्थित में क्लार्क सत्यवीर यादव को  ,संगठन के पदाधिकारियों ने ज्ञापन सौंपा , श्री बेदी ने बताया , सुबह टूंडला से दिल्ली को जाने वाली पैसिंजर प्लेट फार्म नम्बर 2  या 3 नम्बर से चलती हैं जो कि टिकिट खिड़की से  अधिक दूरी होने के कारण यतिर्यों को अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है  

सुबह जल्दी ट्रेन को पकड़ने के लिए , महिलाएं , बूढ़े ,बच्चों को समान के साथ दौड़ना पड़ता है  

इस मांग को लेकर 3 महीने पूर्व में भी  डी टी एम को ज्ञापन दिया जा चुका है मगर रेल प्रशासन की ओर से कोई प्रगति इस कार्य में 

नहीं हुई है ,   


ज्ञापन देने वाले पदाधिकारीगण 

बी एस बेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष , मनमिंदर सिंह , संजय शर्मा प्रदेश मीडिया प्रभारी , डॉ छाया यादव प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा , समाजसेवी दिलीप गॉड , ठाकुर भजन सिंह , वीरेंद्र कुमार , समाजसेवी गिरधारी लाल ,समाजसेवी आतिश पचौरी , शिवम् कश्यप , टिंकू ,   मनीष ,निचल शर्मा ,  ,  साजसेवी  मनीष यादव ,  वरिष्ठ  कवि,चेतन बिहारी सक्सैना ,ठाकुर कन्हैया , ठाकुर अंकित,पप्पू आदि

@Ngo Darpan

8010884848

7599250450


Monday, October 17, 2022

दिव्यांग प्रमाणपत्र कैम्प में मुख्य अतिथि अरविन्द संगल ने दिव्यांगों की समस्याएं सुनी ।

 


शामली दिनांक 17 अक्टूबर 2022 दिन सोमवार को जिला सँयुक्त चिकित्सालय नहर पटरी शामली में दिव्यांग प्रमाणपत्र सेवा सहयोग हेतु जनचेतना दिव्यांग सोसायटी रजि0 एनजीओ शामली उत्तर प्रदेश द्वारा 117 वे दिव्यांग सेवा शिविर का आयोजन किया गया। कैम्प में मुख्य अतिथि आदरणीय श्री अरविन्द संगल समाजसेवी निवर्तमान चेयरमैन नगर पालिका , सोसायटी राष्ट्रीय संरक्षक का जिलाध्यक्ष विकास कौशिक ने पटका पहनाकर स्वागत अभिनदन किया।

जनपद के दिव्यांग भाई बहन बच्चो के आज 45 प्रार्थना पत्र विकलांगता प्रमाण पत्र के लिए , दिव्यांगो बंधुओं द्वारा दी गई । मेडिकल डॉ0 बोर्ड द्वारा जांच उपरांत प्रतिशत देकर दिव्यांग प्रमाणपत्र निर्गत किये गए। प्रत्येक सोमवार को जिला अस्पताल में दिव्यांग प्रमाणपत्र बनाने का विशेष कैम्प लगता है।

समाजसेवी अरविन्द संगल बतौर मुख्य अतिथि ने दिव्यांगों को अपने विचारों में कहा कि  मुझे खुशी है आज हमे दिव्यांगों से मुलाकात करने उनकी मूलभूत समस्याओं से रूबरू होने का सौभाग्य पुन: प्राप्त हुआ है। हम दिव्यांगजनो के साथ सेवा रुप में सदैव कर्तव्यपालन के साथ तैयार रहते है। जनचेतना दिव्यांग सोसायटी जनपद में अग्रणीय सेवा भूमिका के साथ सेवा में है।

कैम्प प्रभारी जिला उपाध्यक्ष विजय कुमार सरोहा ने दिव्यांगों के फॉर्म भरकर सेवा कैम्प में की। डॉ रामनिवास, डॉ शबीब, डॉ डी के गुप्ता, डॉ अथर जमील द्वारा दिव्यांग प्रमाणपत्र बनाये गए। टीम कार्यकर्ता जिला सयोंजक प्रदीप कुमार, कार्यवाहक जिलाध्यक्ष विकास कौशिक, जिला उपाध्यक्ष विजय कुमार सरोहा, विराट मौजूद रहे।

@Ngo Darpan

8010884848

7599250450

Sunday, October 9, 2022

पूर्व नेत्री डॉ छाया यादव बनी उत्तर प्रदेश महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष


आप को बड़े हर्ष के साथ बताया जाता है के जनपद फिरोजाबाद तहसील टूंडला निवासी पूर्व नेत्री डॉ छाया यादव पुत्री स्व भगवती प्रसाद यादव, को क्रांतिकारी संगठन राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्त संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी एस बेदी ने कुमारी डॉ छाया यादव की राष्ट्र व समाज के प्रति निष्ठा  को देखते हुए उत्तर प्रदेश महिला सभा का अध्यक्ष  मनोनीत किया है, श्री बेदी ने बताया बताया डॉ छाया काफी दिनों से संगठन के कार्य और शहीदों के मिशन से प्रभावित थीं । इसी निष्ठा  भाव को देखते हुए संगठन ने भरोसा जताते हुए   एक बड़ी जिम्मेदारी के साथ धमाकेदार एंट्री  दी है डॉ छाया एक  नेत्री के साथ साथ अनुभवी प्रतिभाशाली  समाजसेविका है , इनके आने से प्रदेश में शहीदों की मुहिम को एक नई दिशा और संगठन को ऊर्जा मिलेगी  


मनोनीत पदाधिकारी डॉ छाया यादव को   हर्ष जताते हुए हार्दिक शुभकामनाएं देने वाले 

पदाधिकारीगण  



बी एस बेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष ,कंवलप्रीत सिंह  सचदेवा ,राष्ट्रीय सचिव , मनविंदर सिंह राष्ट्रीय संरक्षक , वीर सुरेंद्र पाल सिंह यादव संरक्षक , दिनेश गौतम प्रभारी उत्तर प्रदेश विधि प्रकोष्ठ , संजय शर्मा मीडिया प्रभारी उत्तर प्रदेश, चेतन बिहारी सक्सेना मंडल संरक्षक , , , बंटी पाल मंडल महासचिव , मनीष यादव समाजसेवी , ठाकुर भजन सिंह समाजसेवी , ठाकुर कन्हैया समाजसेवी , सरदार इंद्रपाल सिंह समाजसेवी ,, समाजसेवी दुर्गेश अग्रवाल , पप्पू भाई  आदि

Sunday, October 2, 2022

बेबी खान को बनाया गया जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा अलीगढ़


बड़े हर्ष के साथ बताया जाता है  कि क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन  के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी एस बेदी के निर्देशन में संगठन के  राष्ट्रीय सचिव  सरदार कंवलप्रीत सिंह बाबे भाई ने  श्रीमती बेवी खान निवासी  मालीपुरा खैर , जिला अलीगढ़ को , महिला मोर्चा का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया है , श्री कंवलप्रीत सिंह ने बताया , बेवी खान विभिन्न संगठनों में अपनी सेवाएं दे चुकी है  वह संगठन की मुख्य विचारधारा शहीदों के  सम्मान में चलाई जा रही मुहिम से प्रभावित होकर  उन्होंने संगठन की सदस्यता ली   और शहीदों के लिए समर्पित की भावना को देखते हुए उनको संगठन में  , जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा अलीगढ़ की बाग़ दौर  सौंपी  , बेवी के आने से जिले में शहीदों की पूर्व में रुकी मांगों  में एक क्रांति आएगी और संगठन को मजबूती  मिलेगी , हार्दिक शुभकामनाएं देने वाले पदाधिकारीगण सर्व श्री बी एस बेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष , कंवलप्रीत सिंह राष्ट्रीय सचिव , सरदार मनमिंदर सिंह राष्ट्रीय संरक्षक , वीर सुरेंद्र पाल सिंह यादव संरक्षक , दिनेश गोतम प्रभारी विधि प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश , प्रदीप गुप्ता प्रदेश उपाध्यक्ष , राष्ट्रीय कवि चेतन विहरी , समाजसेवी दिलीप गॉड , समाजसेवी मनीष यादव ,  रिंकल ,  बबूल खान ,जुबैर अली , इमरान खान, आदि , इन्कलाब  जिंदाबाद🌹🇮🇳🌹🇮🇳

@Ngo Darpan

8010884848

7599250450

आभा फ़ाउंडेशन की टीम ने पहुँचकर परिवार से भेंट की तथा परिवार को बधाई दी, साथ ही बेटी को 51 बर्तनों का सेंट भेंट कर आशीर्वाद प्रदान किया ।

 


आभा फ़ाउंडेशन की संस्थापक एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की जिला संयोजिका आभा सिंह  के मार्गदर्शन में आभा फ़ाउंडेशन ने ताजपुर में अजय सैनी की बेटी के विवाह के अवसर पर 51 बर्तनों का सेंट परिवार को भेंट किया । ताजपुर में में डा० प्रेमराज जी की कोठी के निकट अजय सैनी एवं सुनीता सैनी की बेटी राखी सैनी का विवाह समारोह का आयोजन हुआ । इस अवसर पर आभा फ़ाउंडेशन की टीम ने पहुँचकर परिवार से भेंट की तथा परिवार को बधाई दी । साथ ही बेटी को 51 बर्तनों का सेंट भेंट कर आशीर्वाद प्रदान किया । बेटी के परिवार ने पूरी टीम का स्वागत कर सहयोग व आशीर्वाद हेतु आभा फ़ाउंडेशन का आभार व्यक्त किया ।


आभा सिंह के नेतृत्व में आभा फ़ाउंडेशन लम्बे समय से अपने खर्चे पर ज़रूरतमंद परिवार की बेटियों विवाह सम्पन्न कराता आ रहा है । विवाह में फ़ाउंडेशन की ओर बेटी के गृहस्थी के लिए पूरा सामान दिया जाता है और बारात के स्वागत से लेकर स्नेहभोज तक की पूरी उत्तम व्यवस्था की जाती है ।


फ़ाउंडेशन की संस्थापिका आभा सिंह समाज सेवा के दृढ़ संकल्प के साथ बेटियों की शादी,   बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु सिलाई सेंटरों की स्थापना, बुजुर्गों के लिए चश्मा वितरण, स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए स्वास्थ्य शिविर लगाना आदि कार्य निस्वार्थ भाव से निरंतर कर रहीं है । पूरा समाज उनके इन सराहनीय कार्यों से प्रभावित है ।इस मौके पर सुभम बलिया नवनीत कुमार मोहित शर्मा ब अन्य रिश्तेदार उपस्थिति रहे।

@Ngo Darpan

8010884848

7599250450

श्री जय हनुमान सेवा मंडल द्वारा 260वीं शादी सहयोग-----


 श्री जय हनुमान सेवा मण्डल रजि0 शामली ----दिनांक 2 अक्टूबर 2022 दिन रविवार को सुभाष चौक जे के जैन जी के आहता शामली में शादी सहयोग सामान हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम मुख्य अतिथि अरविन्द संगल ने शादी का सामान ओमबीर को प्रदान करते हुए मंडल टीम को सम्बोधित करते हुए कहा , तुम गरीबों की सुनो , भगवान तुम्हारी सुनेगा , संस्था आज तक 260 गरीब कन्याओं की शादी में सामान दे चुका है। यह बड़ा ही पुण्य कार्य है। सहयोग मन से मिलकर किया जा रहा है। बेटी की शादियों में आवश्यक सामान देकर मंडल टीम कर्तव्यपालन कर रही है।


श्री जय हनुमान सेवा मण्डल रजि0 निर्धन परिवार की कन्याओं की शादी में सहयोग सामान देकर सेवा रूप में कर रहा है। शादी सहयोग के रूप में आज  बेड, चादर, गद्दा, डिनर सेट, नाक का मोती, 5 जोड़े प्रदान किये गए। 

जिसमें आज मुख्य अतिथि मंडल के संस्थापक संरक्षक अरविंद संगल जी निवर्तमान चेयरमैन, संरक्षक अशोक गर्ग श्रीपाल तायल जी खुशीराम अरोड़ा सरदार परमिंदर सिंह संजय अरोड़ा शिव स्वीट मुकेश गोयल अनिल मंगल तरुण सिंघल डॉ राजकुमार चौधरी लाला सुरेश चंद जी रीना पानीपत नमन गोयल दीपक जैन जी सुभाष जैन जी राम मैहर गर्ग कुलदीप गोयल जी प्रवीण गोयल जी प्रवीण गर्ग जी राजेंद्र मंगल जी एवम् मंडल के सदस्य सुभाष अग्रवाल, महासचिव


योगेश तायल, कोषाध्यक्ष रजत ग़ोयल,संस्थापक विपिन ग़ोयल,  राजकुमार जैन, सचिव अनिल मंगल, कोषाध्यक्ष निर्दोष मित्तल सयोजक अजय गर्ग, प्रचार मंत्री संजय गुणदेव, सलाहकार दीपक कौशिक ,राममेहर गर्ग , नन्द किशोर मित्तल उपस्थित रहे । अंत में संस्थापक पवन गोयल ने सभी का आभार व्यक्त किया सभी अतिथियों ने भरपूर सहयोग करने का भरोसा दिया । योगेश तायल महासचिव श्री जय हनुमान सेवा मंडल शामली

@Ngo Darpan

8010884848

7599250450