हेल्पलाइन फाउंडेशन के बैनर तले राजस्थान की राजधानी जयपुर में जोरावर सिंह गेट स्थित राष्ट्रीय आयुर्वैदिक संस्थान सभागार में रविवार 30 अक्टूबर को प्रतिभा सम्मान समारोह का उत्साहपूर्वक आयोजन किया गया। हेल्पलाइन फाउंडेशन के अध्यक्ष अबरार अहमद ने बताया कि मेहमानों के स्वागत के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस दौरान वक्ताओ ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उनकी हौसला अफजाई की। इस अवसर पर डेढ़ सौ मेघावी छात्रों को सर सैयद अवार्ड 2022 से नवाजा गया। वही समाज के उत्थान के लिए काम करने वाली संस्थाओं, समाजसेवियों एवं पत्रकारों को भी कार्यक्रम में प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 150 प्रतिभाशाली विध्यार्थियों को मेडल, ट्रॉफी, नाम अंकित किए हुए मग एवं प्रमाण पत्र देकर उनकी हौसला अफजाई की गई। इस अवसर पर पत्रकार श्रेणी में फरहान इसराइली, नईम अहमद, आरिफ़ आज़ाद को समाजसेवी श्रेणी में लक्ष्मण शर्मा, हाजी यासिर हुसैन सूफी, अब्दुल जमील खान, शहजाद खान एवं हाजी यासिर हुसैन सूफी एवं अन्य लोगो को मोमेंटों देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के ओएसडी फारुख आफरीदी, एडिशनल डीसीपी सुनीता मीणा, रामगंज एसीपी सुनील प्रसाद शर्मा, कैप्टन मिर्जा एम. बैग, हज कमेटी सदस्य शाहिद खान, निशात हुसैन, आप नेता कमल भार्गव, वार्ड 30 से पार्षद प्रतिनिधि शाकिर अली, समाज सेविका स्नेह लता भारद्वाज सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। मंच संचालन अज़हर ने किया। जयपुर : समझो भारत न्यूज डिजिटल चैनल नई दिल्ली से राष्ट्रीय प्रभारी डॉ.के.एल.परमार की कलम से स्पेशल कवरेज : 9636125006
@Samjho Bharat
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment