Sunday, October 2, 2022

श्री जय हनुमान सेवा मंडल द्वारा 260वीं शादी सहयोग-----


 श्री जय हनुमान सेवा मण्डल रजि0 शामली ----दिनांक 2 अक्टूबर 2022 दिन रविवार को सुभाष चौक जे के जैन जी के आहता शामली में शादी सहयोग सामान हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम मुख्य अतिथि अरविन्द संगल ने शादी का सामान ओमबीर को प्रदान करते हुए मंडल टीम को सम्बोधित करते हुए कहा , तुम गरीबों की सुनो , भगवान तुम्हारी सुनेगा , संस्था आज तक 260 गरीब कन्याओं की शादी में सामान दे चुका है। यह बड़ा ही पुण्य कार्य है। सहयोग मन से मिलकर किया जा रहा है। बेटी की शादियों में आवश्यक सामान देकर मंडल टीम कर्तव्यपालन कर रही है।


श्री जय हनुमान सेवा मण्डल रजि0 निर्धन परिवार की कन्याओं की शादी में सहयोग सामान देकर सेवा रूप में कर रहा है। शादी सहयोग के रूप में आज  बेड, चादर, गद्दा, डिनर सेट, नाक का मोती, 5 जोड़े प्रदान किये गए। 

जिसमें आज मुख्य अतिथि मंडल के संस्थापक संरक्षक अरविंद संगल जी निवर्तमान चेयरमैन, संरक्षक अशोक गर्ग श्रीपाल तायल जी खुशीराम अरोड़ा सरदार परमिंदर सिंह संजय अरोड़ा शिव स्वीट मुकेश गोयल अनिल मंगल तरुण सिंघल डॉ राजकुमार चौधरी लाला सुरेश चंद जी रीना पानीपत नमन गोयल दीपक जैन जी सुभाष जैन जी राम मैहर गर्ग कुलदीप गोयल जी प्रवीण गोयल जी प्रवीण गर्ग जी राजेंद्र मंगल जी एवम् मंडल के सदस्य सुभाष अग्रवाल, महासचिव


योगेश तायल, कोषाध्यक्ष रजत ग़ोयल,संस्थापक विपिन ग़ोयल,  राजकुमार जैन, सचिव अनिल मंगल, कोषाध्यक्ष निर्दोष मित्तल सयोजक अजय गर्ग, प्रचार मंत्री संजय गुणदेव, सलाहकार दीपक कौशिक ,राममेहर गर्ग , नन्द किशोर मित्तल उपस्थित रहे । अंत में संस्थापक पवन गोयल ने सभी का आभार व्यक्त किया सभी अतिथियों ने भरपूर सहयोग करने का भरोसा दिया । योगेश तायल महासचिव श्री जय हनुमान सेवा मंडल शामली

@Ngo Darpan

8010884848

7599250450




No comments:

Post a Comment