Friday, October 21, 2022

टूंडला दिल्ली पैसिंजर ट्रेन को प्लेट फार्म नम्बर 7 से चलाए जाने को लेकर ,रेल महाप्रबंधक को भेजा ज्ञापन , संगठन आप और हम राष्ट्रीय .…....


दिनांक 20/10/22 को   टूंडला , जनपद फिरोजाबाद , यात्रियों की समस्या को लेकर  

क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन के बैनर तले राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी एस बेदी के नेतृत्व में टूंडला दिल्ली पैसिंजर को प्लेट फार्म नम्बर 7 से चलाए जाने की मांग को लेकर रेल महाप्रबंधक महोदय के नाम ,टूंडला डी टी एम की अनुपस्थित में क्लार्क सत्यवीर यादव को  ,संगठन के पदाधिकारियों ने ज्ञापन सौंपा , श्री बेदी ने बताया , सुबह टूंडला से दिल्ली को जाने वाली पैसिंजर प्लेट फार्म नम्बर 2  या 3 नम्बर से चलती हैं जो कि टिकिट खिड़की से  अधिक दूरी होने के कारण यतिर्यों को अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है  

सुबह जल्दी ट्रेन को पकड़ने के लिए , महिलाएं , बूढ़े ,बच्चों को समान के साथ दौड़ना पड़ता है  

इस मांग को लेकर 3 महीने पूर्व में भी  डी टी एम को ज्ञापन दिया जा चुका है मगर रेल प्रशासन की ओर से कोई प्रगति इस कार्य में 

नहीं हुई है ,   


ज्ञापन देने वाले पदाधिकारीगण 

बी एस बेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष , मनमिंदर सिंह , संजय शर्मा प्रदेश मीडिया प्रभारी , डॉ छाया यादव प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा , समाजसेवी दिलीप गॉड , ठाकुर भजन सिंह , वीरेंद्र कुमार , समाजसेवी गिरधारी लाल ,समाजसेवी आतिश पचौरी , शिवम् कश्यप , टिंकू ,   मनीष ,निचल शर्मा ,  ,  साजसेवी  मनीष यादव ,  वरिष्ठ  कवि,चेतन बिहारी सक्सैना ,ठाकुर कन्हैया , ठाकुर अंकित,पप्पू आदि

@Ngo Darpan

8010884848

7599250450


No comments:

Post a Comment