बड़े हर्ष के साथ बताया जाता है कि क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी एस बेदी के निर्देशन में संगठन के राष्ट्रीय सचिव सरदार कंवलप्रीत सिंह बाबे भाई ने श्रीमती बेवी खान निवासी मालीपुरा खैर , जिला अलीगढ़ को , महिला मोर्चा का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया है , श्री कंवलप्रीत सिंह ने बताया , बेवी खान विभिन्न संगठनों में अपनी सेवाएं दे चुकी है वह संगठन की मुख्य विचारधारा शहीदों के सम्मान में चलाई जा रही मुहिम से प्रभावित होकर उन्होंने संगठन की सदस्यता ली और शहीदों के लिए समर्पित की भावना को देखते हुए उनको संगठन में , जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा अलीगढ़ की बाग़ दौर सौंपी , बेवी के आने से जिले में शहीदों की पूर्व में रुकी मांगों में एक क्रांति आएगी और संगठन को मजबूती मिलेगी , हार्दिक शुभकामनाएं देने वाले पदाधिकारीगण सर्व श्री बी एस बेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष , कंवलप्रीत सिंह राष्ट्रीय सचिव , सरदार मनमिंदर सिंह राष्ट्रीय संरक्षक , वीर सुरेंद्र पाल सिंह यादव संरक्षक , दिनेश गोतम प्रभारी विधि प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश , प्रदीप गुप्ता प्रदेश उपाध्यक्ष , राष्ट्रीय कवि चेतन विहरी , समाजसेवी दिलीप गॉड , समाजसेवी मनीष यादव , रिंकल , बबूल खान ,जुबैर अली , इमरान खान, आदि , इन्कलाब जिंदाबाद🌹🇮🇳🌹🇮🇳
@Ngo Darpan
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment