Saturday, October 22, 2022

देश की आजादी के महान क्रांतिकारी अशफाक उल्ला खान की जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई ,....... क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय


उत्तर प्रदेश के जनपद फिरोजाबाद तहसील टूंडला में क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन के बैनर तले संचालित गुरु नानक रसोई पर देश की आजादी के महान सपूत अशफाक उल्ला ख़ां जी की जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई रसोई पर गरीब बच्चों को फ्री कढ़ी चावल वितरण किए जय  

संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी एस बेदी एवं संगठन के समस्त पदाधिकारियों ने   शहीद अशफाक उल्ला खां जी के चित्र पर माल्यार्पण किया  


श्री बेदी ने कहा , क्रांतिकारी अशफाक उल्ला खान का बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता 22 अक्टूबर सन 1900 उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर मुस्लिम परिवार में हुआ था  


जब गांधी जी ने असहयोग आंदोलन चलाया था तो उससे अधिक प्रभावित हुए और छात्र अवस्था में ही क्रांतिकारी आंदोलन से जुड़ गए ,, पंडित राम प्रसाद विमल जी के विचारों से  इतने प्रभावित हुए 


कि उनके परम मित्र बन गए, और आखरी दम तक उनके साथ भारत मां को आजाद कराने के लिए लड़ते रहे , काकोरी ट्रेन कांड के नायक  के रूप में इनको जाना जाता है , 

19 दिसंबर 1927 को उत्तर प्रदेश की फैजाबाद जेल में इनको  ब्रिटिश हुकूमत ने फांसी दे दी  थी 


प्रदेश सरकार से इनके नाम पर अलीगढ़ धनीपुर हवाई पट्टी की मांग विगत कई वर्षों से संगठन द्वारा की जा रही है , वरिष्ठ प्रख्यात कवि चेतन बिहारी सक्सेना ने कहा देश का दुर्भाग्य है ऐसे महान वीरो को शहीद का दर्जा ना देना और इनके नाम पर मांगों को ना करना , आज हर भारतवासी इन वीरों की कुर्बानी की वजह से हवा में आजादी की खुली सांसे ले रहा है , 

 


उपस्थितगण 

बी एस बेदी राष्ट्रीय 

, मनमिंर सिंह  , वीर सुरेंद्र पाल सिंह यादव ,, , ,  संजय शर्मा प्रदेश मीडिया प्रभारी , डॉक्टर छाया यादव प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा, समाजसेवी मनीष यादव , वरिष्ठ कवि चेतन बिहारी , समाजसेवी वीरेंद्र कुमार रिटायर रेल ड्राइवर , , समाजसेवी गिरधारी लाल , समाजसेवी कन्हैया ठाकुर , समाजसेवी ठाकुर भजन सिंह , समाज सेवी आशीष पचौरी , समाजसेवी बंटी पाल, पप्पू भाई , डॉ अनुसील वार्ष्णेय, अंकित ठाकुर , आदि उपस्थित

@Ngo Darpan

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment